(जनशक्ति खबर)गणत्रंत दिवस पर बिहार के 19 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, यहां देखें लिस्ट.



 


केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और पुलिस मेडल के नामों की घोषणा कर दी गई है. गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर बिहार सहित सभी राज्यों के कुछ पुलिसकर्मियों को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति द्वारा पदक से सम्मानित किया जाएगा.इस बार बिहार को 2 प्रेसिडेंट पुलिस मेडल तो 17 पुलिस मेडल मिले हैं. इस प्रकार बिहार सहित सभी राज्यों से कुल 668 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.


बिहार से राष्ट्रपति पुलिस मेडल के लिए दो पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया गया है. वहीं प्रधानमंत्री पुलिस मेडल के लिए बिहार से 17 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. जिन दो पुलिस अफसरों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए चुना गया है, उनमें नीमचक बथानी के SDPO विनय कुमार शर्मा और आर्थिक अपराध इकाई के इंस्पेक्टर विनय कृष्ण शामिल हैं. हालांकि इस बार की लिस्ट में बिहार पुलिस को एक भी गैलेंट्री मेडल नहीं मिला है.


पुलिस मेडल मेरिटोरियस सर्विस के लिए जिन 17 पुलिस अधिकारियों को चिन्हित किया गया है. उनमें विनय कुमार आईजी हेड क्वार्टर पटना, आलमनाथ भईया हवलदार किशनगंज, अवधेश कुमार सिंह हवलदार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 4 डुमरांव, अक्षयबार नाथ पांडे कॉन्स्टेबल शामिल हैं.वहीं एटीएस में पदस्थापित जमादार संजय कुमार शेखर, सीआईडी में पदस्थापित जमादार संतोष कुमार, एससीआरबी में स्थापित सिपाही आलोक कुमार सीआईडी में पदस्थापित जमादार देवेंद्र कुमार, सीआईडी में पदस्थापित सिपाही धनंजय कुमार, किशनगंज में पदस्थापित सिपाही बैजनाथ कुमार, सीआईडी में प्रस्थापित संजय कुमार, सीआईडी में सिपाही मुख्तार अली, हवलदार बॉस ऐंड, हवलदार पंच रतन प्रसाद गोंड, हवलदार सिकंदर कुमार और हवलदार सतेंदर कुमार को भी सम्मानित किया जाएगा.


बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों के कुल 901 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. 140 को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी), 93 को राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) और 668 को मेधावी सेवा (पीएम) के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.

वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार पुलिस के 19 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. देशभर से कुल 668 पुलिस कर्मियों को ये सम्मान दिया जाएगा, जिनमें बिहार के 19 पुलिसकर्मी शामिल होंगे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।