(जनशक्ति खबर) बेरोजगार युवकों का सुनहरा अवसर, बक्सर में फरवरी को नियोजन मेला का होगा आयोजन

 श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय बक्सर द्वारा संयुक्त श्रम भवन, आई0टी0आई0 परिसर, चरित्रवन, बक्सर में दिनांक 02 फरवरी 2023 को 10:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराहन तक एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 15 से अधिक निजी नियोजकों के भाग लेने की संभावना है। अब तक प्राप्त रिक्ति की सूचना के अनुसार AAMDHANEE PVT. LTD, Skillzdesk, Accurate one employment services pvt. Ltd, SIS Security and intelligence services (India) Ltd., EFOS, Shivashakti Agritech limited, jai kisan Agro, Swadeshi Amar Pharma, Savij health care pvt. Ltd., S S MART, Rajray securex pvt. Ltd. इत्यादि कंपनियों के द्वारा 1000 से अधिक पदों के लिए नियुक्ति किया जायेगा। यह मेला मॉडल कैरियर सेंटर में लगाया जा रहा है। जिला नियोजनालय बक्सर मॉडल कैरियर सेंटर के रूप में कार्यरत है। बिहार में केवल आठ ही जिले मॉडल कैरियर सेंटर के रूप में चिन्हित है। पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होगी। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। मेले में RSETI जिला उद्योग केन्द्र, डी0आर0सी0सी0, श्रम विभाग, अप्रेन्टीसशिप इत्यादि से संबंधित स्टॉल लगाकर युवाओं की काउंसिलिंग भी की जायेगी। नियोजन मेला की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि मेले में आने वाले अभ्यर्थियों का निबंधन www.ncs.gov.in पोर्टल पर किया जायेगा। जो भी इच्छुक व्यक्ति मेले में भाग लेना चाहते है, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, बायोडाटा, पासपोर्ट साईज फोटो के साथ आकर अवसर का लाभ उठा सकते है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।