(जनशक्ति खबर)बिहार में सियासी हलचल के बीच दिल्ली एम्स में भर्ती हुए उपेंद्र कुशवाहा, जानें पूरा मामला.
उपेन्द्र सिंह रिपोर्ट----जनता दल यूनाइटेड यानी जदयू के संसदीय बोर्ड के नेशनल प्रेसिडेंट उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल उपेन्द्र कुशवाहा दिल्ली एम्स में भर्ती हैं.वह अगले 3 दिनों तक दिल्ली में ही एडमिट रहेंगे. उपेन्द्र कुशवाहा ने खुद इसकी जानकारी दी है. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा पिछले दिनों अपनी तरफ से दिए गए बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहे. वहीं गुरुवार को जदयू की ओर से 'महाराणा प्रताप स्मृति दिवस' कार्यक्रम को लेकर पटना में लगे पोस्टर से उपेन्द्र कुशवाहा को आउट कर दिया. जिसे लेकर अब तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं.
जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली एम्स में एडमिट हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है. उपेंद्र कुशवाहा ने एम्स वाली अपनी तस्वीर को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि रूटीन चेकअप के लिए वह दिल्ली एम्स में एडमिट हो गए हैं और अगले 3 दिनों तक वह दिल्ली एम्स में ही भर्ती रहेंगे. दरअसल उपेन्द्र कुशवाहा ने राजद के शीर्ष नेतृत्व को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया था, जिसके बाद माहौल गर्मा गया था. सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव ने इशारों में उपेन्द्र कुशवाहा पर निशाना साधा था.बता दें कि जदयू संसदीय बोर्ड के नेशनल प्रेसिडेंट उपेन्द्र कुशवाहा ने राजद के शीर्ष नेतृत्व पर बीजेपी के एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाया था. उपेन्द्र कुशवाह के बयान से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी बेहद नाराज़ दिखे और दिल्ली से पटना आने के बाद उन्होंने इशारों में उपेन्द्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए बयानवीर कह दिया. वहीं इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि इस सवाल पर आपको राष्ट्रीय प्रेसिडेंट ललन सिंह बता देंगे. ऐसी कोई बात नहीं है. हमारी पार्टी में इन सब चीज़ का कोई मतलब नहीं है. कौन बोल रहा है? क्या बोल रहा है? हमसे जब मिलेंगे तो हम पूछेंगे. हमसे इधर मुलाक़ात नहीं हुई है.
बतातें चलें कि उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पिछले दिनों बिहार की राजनीति में इस बात की चर्चा थी कि वह बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम हो सकते हैं. इन खबरों पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि वह ना तो सन्यासी हैं और ना ही किसी मठ में बैठे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूसरे डिप्टी सीएम वाली बात को फालतू बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया था. इसके बाद कुशवाहा लगातार मंत्री चंद्रशेखर और आरजेडी के बयानवीर नेताओं के ऊपर हमलावर रहे.
टिप्पणियाँ