(जनशक्ति खबर) मै नहीं फोन किया था वो फोन करके बुलाए थे.उपेन्द्र कुशवाहा.
जदयू के अंदर खुद पर निशाना साधने वालों को उपेंद्र कुशवाहा ने कड़ा जवाब दिया. उन्होंने बक्सर में कहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा कोई गाजर-मूली नहीं है, जिसे जदयू से कोई भी उखाड़ कर फेंक दे.उन्होंने ये भी कहा कि समता पार्टी के कार्यकर्ता जो दिन-रात मेहनत कर जदयू को आगे बढ़ाने की कवायद की है. जिस समाज के लोग जदयू को अपना पार्टी समझ रहे हैं. उनका क्या होगा. दरअसल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उपेन्द्र पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री ने उनको काफी कुछ दिया है. इतनी दिक्कत है तो उन्हें चले जाना चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा के बयान को प्रदेश अध्यक्ष पर पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है.
हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार के कहने से जेडीयू को छोड़कर नहीं जाऊंगा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश के आस-पास सत्ता सुख भोगने के लिए बहुत से लोग रहते हैं. जेडीयू कमजोर हो रही है. पार्टी में मेरी भी हिस्सेदारी है. पार्टी में था रहूंगा. उन्होंने कहा था कि JDU कमजोर हो रही है. सीएम नीतीश जब भी बुलाएंगे तो उनसे मिलने जरूर जाऊंगा. उनके आस-पास सत्ता सुख भोगने वाले कई लोग हैं. उपेंद्र कुशवाहा आये-गये वालों में से नहीं है. मैं दो बार पार्टी से बाहर गया सीएम नीतीश कुमार के बुलावे पर फिर से पार्टी में आया.
टिप्पणियाँ