(जनशक्ति खबर) जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा में 22658 छात्र होंगे शामिल,कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक


सोमवार  को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराने तथा विधि व्यवस्था संधारण करने हेतु समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में ब्रीफिंग किया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा केंद्राधीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एव सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में अवगत कराया गया। बक्सर जिला अंतर्गत बक्सर अनुमंडल में 19 केंद्र एवं डुमरांव अनुमंडल में 08 केंद्रों में परीक्षा संचालित होगी। इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा में जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित है। सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व ही अपने अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। सभी परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में पूर्वाहन 09:20 तक एव द्वितीय पाली में अपराहन 01:35 तक ही अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया गया। परीक्षा केंद्रों के आस पास सभी फोटो स्टेट की दुकानें परीक्षा अवधि में पूर्ण रुप से बंद रहेगी। इस परीक्षा में बक्सर जिला अंतर्गत कुल 22658 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे ।

जिला पदाधिकारी महोदय ने केंद्राधीक्षक और स्टैटिक दंडाधिकारी को सघन तलाशी करने का निर्देश दिया। साथ ही वीक्षक को परीक्षा कक्ष में सघन तलाशी करने का निर्देश दिया।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के सफल संचालन हेतु प्रतिनियुक्त सभी स्टैटिक दंडाधिकारी ,गस्ती दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं  पुलिस पदाधिकारी को अपने कार्यस्थल  ससमय पहुंचने का निर्देश दिया गया

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा यातायात प्रभारी को निर्देश दिया गया कि परीक्षा अवधि में यातायात  संचालन सुचारु रुप से बनाए रखेंगे। जोनल दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया कि संबंधित केंद्रों पर निरंतर भ्रमणशील रहते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराने में सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन करने एवं वीडियोग्राफर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष नंबर 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में श्रीमती पूनम कुमारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग मोबाइल नंबर (7654530177) एवं सुश्री शशि सिंह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मोबाइल नंबर (7007680226) रहेंगी।

Information & Public Relations Department, Government of Bihar

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।