(जनशक्ति खबर)उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर भोजपुर में हमला, ट्वीट कर दी जानकारी.
बिहार में जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का आरोप है कि भोजपुर जिले के जगदीशपुर में नायका टोला मोड़ के पास उनके काफिले पर हमला किया गया है. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया कि "कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया. जब सुरक्षाकर्मी उनके पीछे दौड़े तो सभी भाग गए."ये घटना तब हुई जब बक्सर से आ रहे थे.उन्होंने ट्वीट में बिहार पुलिस के टैग भी किया है.
उन्होंने ट्वीट में बताया कि भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका। सुरक्षाकर्मियों के दौड़ने पर सभी भाग निकले।
टिप्पणियाँ