(जनशक्ति खबर) पटना SSP सहित बिहार के 33 पुलिसकर्मियों को मिला बड़ा सम्मान, देखें पूरी लिस्ट---

पटना: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार के 33 पुलिस ऑफिसर्स को अवार्ड से नवाजा है. बिहार के 33 पुलिस अफसरों को उनके उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया गया है.मंत्रालय ने सभी को आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक (SWE) से पुरस्कृत किया है. इस लिस्ट में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत, मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी और वैशाली एसपी मनीष कुमार समेत बिहार पुलिस के पांच आईपीएस शामिल हैं. नक्सल इलाके में कारगर अभियान और कार्रवाई के लिए मुजफ्फरपुर एसएसपी एसएसपी जयंतकांत और इंस्पेक्टर मोहम्मद सुजाउद्दीन को पुलिस आंतरिक सुरक्षा पदक मिला है. वहीं पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, वैशाली एसपी मनीष कुमार, गया सिटी एसपी राकेश कुमार और तत्कालीन इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार को भी उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए पदक मिला है.गृह मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार इंस्पेक्टर मोहम्मद सुजाउद्दीन नालंदा में 13 मार्च 2009 से 25 मई 2017 तक और मुजफ्फरपुर में 26 मई 2017 से अब तक नक्सलियों के खिलाफ हुई कार्रवाई में शामिल रहे. एसएसपी जयंतकांत ने बेतिया में...