संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(जनशक्ति खबर) पटना SSP सहित बिहार के 33 पुलिसकर्मियों को मिला बड़ा सम्मान, देखें पूरी लिस्ट---

चित्र
पटना: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार के 33 पुलिस ऑफिसर्स को अवार्ड से नवाजा है. बिहार के 33 पुलिस अफसरों को उनके उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया गया है.मंत्रालय ने सभी को आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक (SWE) से पुरस्कृत किया है. इस लिस्ट में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत, मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी और वैशाली एसपी मनीष कुमार समेत बिहार पुलिस के पांच आईपीएस शामिल हैं. नक्सल इलाके में कारगर अभियान और कार्रवाई के लिए मुजफ्फरपुर एसएसपी एसएसपी जयंतकांत और इंस्पेक्टर मोहम्मद सुजाउद्दीन को पुलिस आंतरिक सुरक्षा पदक मिला है. वहीं पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, वैशाली एसपी मनीष कुमार, गया सिटी एसपी राकेश कुमार और तत्कालीन इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार को भी उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए पदक मिला है.गृह मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार इंस्पेक्टर मोहम्मद सुजाउद्दीन नालंदा में 13 मार्च 2009 से 25 मई 2017 तक और मुजफ्फरपुर में 26 मई 2017 से अब तक नक्सलियों के खिलाफ हुई कार्रवाई में शामिल रहे. एसएसपी जयंतकांत ने बेतिया में...

(जनशक्ति खबर)बिहार में कई IAS अफसरों का तबादला देखें लिस्ट

चित्र
 पटना : बिहार में कई IAS अफसरों का तबादला पटना : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कई आईएएस अफसरों का तबादला किया गया हैं। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं।खबर के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग में सचिव के पद पर तैनात 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अमरेंद्र कुमार को सरकार के द्वारा लखीसराय का नया डीएम नियुक्त किया गया है। वहीं सरकार ने कई अधिकारियों को अतरिक्त प्रभार दिए हैं। बिहार में कई IAS अफसरों का तबादला? जय सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है।  असंगबा चुबा आओ को सेंट्रल ड्यूटी के लिए रिलीव कर दिया है।  अमरेंद्र कुमार को लखीसराय का नया डीएम नियुक्त किया गया है। संजय कुमार को मुंगेर प्रमंडल का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है।जीतेंद्र श्रीवास्तव को सरकार ने सचिव गृह विभाग के पद पर तैनात किया है। गोपाल मीणा को आयुक्त तिरहुत प्रमंडल के पद पर प्रोन्नति देते हुए पोस्टिंग दी गई है। विवेक कुमार सिंह को अब राजस्व परिषद के अध्यक्ष सह सदस्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।  संजीव हंस ...

(जनशक्ति ख़बर)बिहार के छपरा शराबकांड में सरकार का बड़ा एक्शन... मास्टरमाइंड रामबाबू को दिल्ली से किया गिरफ्तार

चित्र
 बिहार के छपरा शराबकांड में सरकार का बड़ा एक्शन... मास्टरमाइंड रामबाबू को दिल्ली से किया गिरफ्तार----(पटना) .बिहार के छपरा के जहरीली शराब कांड के मास्टरमाइंड को पुलिस ने राजधानी दिल्ली में दबोच लिया गया है. बता दें कि मास्टरमाइंड राम बाबू की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी. दरअसल, राम बाबू बिहार से भागकर दिल्‍ली में छिपा था, जहां दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया है.वहीं, क्राइम ब्रांच की ओर से यह जानकारी दी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि छपरा में शराब पीने से करीब 77 लोगों की जान चली गई थी. वहीं, शराब पीने वाले बहुत से अन्‍य लोगों की हालत कई दिनों तक खराब रही. इसमामले की जांच में सामने आया कि जो शराब लोगों ने पी, वो जहरीली थी. जहरीली शराब चोरी-छिपे खरीदा-बेचा जाता था वहीं, जहरीली शराब चोरी-छिपे खरीदा-बेचा जाता था. लोगों की मौत होने पर बिहार सरकार सवालों के घेरे में थी. इस मामले में बिहार पुलिस ने प्रदेश के ही कई स्‍थानों से कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था.जांच में खुलासा हुआ कि इस जहरीली शराबकांड का मास्टरमाइंड राम बाबू है बता दें कि जांच में खुलासा हुआ कि इस जहरी...

(जनशक्ति खबर)नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

चित्र
 नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट --पटना: बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी खबर आ रही है. जहां बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें डीजी रैंक के कई अधिकारी भी शामिल हैं.वहीं कई जिलों के एसपी भी बदल दिए गए हैं. राज्य के कुल 45 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर कर दिया गया है. जिन IPS अधिकारियों का प्रमोशन हुआ था, उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है. वहीं DIG में प्रमोशन होने के बाद भी अगले आदेश तक IPS मानवजीत सिंह ढिल्लो पटना के SSP के पद पर बने रहेंगे. गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. विकास कुमार को छपरा रेज का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है जबकि दलजीत सिंह अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस उपमहानिरीक्षक बने हैं. आलोक राज को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहीं प्रीता वर्मा को महानिदेशक प्रशिक्षण के पद पर पोस्टिंग मिली है. निगरानी ब्यूरो के एडीजी सुनील कुमार झा को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं बनाया गया है. वहीं सुधांशु कुमार को अपर पुलिस...

(जनशक्ति खबर): नहीं रहीं पीएम मोदी की मां हीराबेन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

चित्र
 PM Modi Mother passed Away: नहीं रहीं पीएम मोदी की मां हीराबेन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांसप्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के लिए आज का दिन बेहद दुखभरा साबित हुआ है. उनकी मां हीराबेन (PM Modi mother Heeraben Death) का निधन हो गया है. इसी साल जून में उन्होंने 100वां जन्मदिन मनाया.सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया था कि उनकी हालत स्थिर है. हर कोई प्रार्थना कर रहा था कि वह जल्दी ही स्वस्थ हो जाएं, लेकिन दुआएं काम नहीं आईं और हीराबेन सभी को छोड़कर चली गईं. पीएम मोदी का उनके साथ बेहद ज्यादा स्नेह था. पीएम मोदी हर जन्मदिन में उनके पास जाते थे और उन तस्वीरों में स्वस्थ्य नजर आती थीं. लोग बताते हैं कि इतनी उम्र में भी वो अपना काम खुद करती थीं. उनकी मौत की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. इसके पहले पीएम मोदी से उनकी मुलाकात गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान हुई थी. दूसरे और अंतिम चरण के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होनी थी. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी ...

(जनशक्ति खबर) 30 एवं 31 को जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे

चित्र
 (बक्सर)30 एवं 31 को जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे (बक्सर) जिले में दो दिनों से कड़ाके की ठंढ को देखते हुए जिले के सरकारी और निजी 30 और 31 दिसम्बर को बंद रहेंगे. इसकी सूचना जिलाधिकारी कार्यालय के द्वारा जारी किया गया है.पत्र के अनुसार कड़ाके की ठंढ को देखते हुए अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के पत्र को ध्यान मे रखकर ये आदेश दिया गया है.लेकिन शिक्षक और कर्मचारी और कार्यो के निष्पादन के लिए उपस्थित रहेंगे.

(जनशक्ति खबर)सोशल मीडिया पर पुलिस विभाग लोगो की गलत इस्तेमाल पर होगी कारवाई--एडीजी

चित्र
 पटना: राजधानी पटना में सोशल मीडिया पर पुलिस लोगो के गलत इस्तेमाल पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के अनुसार 31 दिसंबर 2022 तक सभी यूजर को अपने प्रोफाइल से लोगो को हटाने का निर्देश दिया गया है.बताया गया है कि 1 जनवरी से पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी. पुलिस मुख्यालय में एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेसवार्ता कर इस बात की जानकारी दी है. एडीजी के एडीजी के अनुसार पुलिस महकमे के साइन लगाकर कई लोग अपने टि्वटर, फेसबुक के साथ कई सोशल मीडिया अकाउंट बनाए हुए हैं. पुलिस मुख्यालय ने सख्त आदेश जारी किया है. उस आदेश में पुलिस एडीजी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के प्रतीक चिह्न के साथ ही बाकी और भी तस्वीरों के गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है. इस तरह से सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को चेतावनी दी जाती है कि वे लोग अपने अकाउंट से फोटो और लोगो को हटा लें. वरना उन यूजरों पर कार्रवाई की जाएगी.एडीजी गंगवार ने कहा कि जिन्होंने भी अपने व्हाट्सएप ग्रुप, ट्विटर , फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया अकाउंट पर बिहार पुलिस या बिहार पुलिस के लोगो का गलत उपयोग किया है. वे ...

(जनशक्ति खबर)डीएम अंकल स्कूल की छुट्टी कर दीजिए इस कड़ाके की ठंढ में कैसे जाए पढ़ने।

चित्र
 डीएम अंकल स्कूल की छुट्टी कर दीजिए इस कड़ाके की ठंढ में कैसे जाए पढ़ने।( बक्सर)जिले में बढ़ी कड़ाके की ठंढ से बच्चों की मुश्किलें बढ़ी है.बुधवार से एकाएक बढ़ी ठंढ में ठिठुरते हुए बच्चे स्कूल जा रहे है. ठंढ से ठिठुरते हुए बच्चे जिलाधिकारी महोदय से स्कूल की छुट्टी की गुहार लगा रहे है कि डीएम अंकल स्कूल की छुट्टी करा दीजिए.मौसम विभाग के मुताबिक अगले 1-2 दिन में पारा और गिरेगा। बताया जा रहा है कि न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट होने की संभावना है। इसके साथ ही विजिबिलिटी भी 80 से 100 मीटर के बीच बनी रहेगी और आकाश में घने कोहरे छाए रहने का पूर्वानुमान है। ठंड में मरीजों में भी इजाफा होने लगा है और डॉक्टर लगातार लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रहे हैं साथ ही मॉर्निंग वाक से बचने की सलाह दे रहे हैं।

(जनशक्ति खबर)जिलाधिकारी द्वारा चक्की प्रखंड और अंचल भवन के निर्माण के लिए स्थल का चयन किया गया।

चित्र
 बक्सर----(चक्की)-----बुधवार को  जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा चक्की प्रखण्ड में नये प्रखण्ड-सह-अंचल भवन निमार्ण एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हेतु स्थल का चयन/निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए मौजा शिवपुर दियर चक्की में खाता नम्बर 1378, खेसरा नम्बर 1406 एवं रकबा 1.93 डिसीमल अनवाद बिहार सरकार की भूमि में से 60 डिसीमल भूमि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए चिन्हित किया गया है। परन्तु आवागमन हेतु रास्ता नहीं होने के कारण अंचलाधिकारी को संबंधित रैयतों से वार्ता कर एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय भवन निर्माण हेतु स्थल का चयन/निरीक्षण किया गया और संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया। इस क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवा वितरण एवं कोविड की तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कोविड-19 के तैयारी की परिपेक्ष में 04 बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करें। प्रखण्ड परिसर में रबी मौसम, किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया था। उक्त गोष...

(जनशक्ति खबर)बक्सर के होटलों मे पुलिस का रेड।दर्ज़नों मिले युवक, युवतियाँ

चित्र
 बक्सर के होटलो में हो रहा था गन्दा  काम पुलिस के रेड पर दर्जनों अर्धनग्न मिले युवक युवतियां। बिहार के बक्सर के होटलो में धड़ल्ले से चल रहा है सेक्स राकेट  का धंधा।बुधवार के दिन बक्सर के डीएसपी गोरखधाम के द्वारा बक्सर बक्सर के होटलो में रेड किए  जहां पुलिस को आपत्तिजनक हालत में दर्जनों युवक और युवतियां मिले.सूचना के अनुसार पूछताछ के लिए युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है। इनकी संख्या लगभग दो दर्जन बताई जा रही है। सभी को फिलहाल महिला थाना और नगर थाने की संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया है। इस मामले में पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है या कुछ समय बाद पता चलेगा। फिलहाल होटलों के बुकिंग रजिस्टर एवं उनके प्रबंधकों को भी हिरासत में रखा गया है।

(जनशक्ति खबर)परिजनों से मिलाई गई गस्ती के दौरान भटकती मिली महिला

चित्र
  बक्सर औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस को गश्त के दौरान भटकती एक महिला मिली. महिला को उसके परिजनों से मिलवा दिया गया. महिला पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पोलपुर गांव की रहने वाली थी, जो कि ट्रेन से यात्रा के दौरान गिर गई थी और फिर भटकती हुई पुलिस को मिली. पूछताछ में उसने अपना नाम मुनमुन कुमारीट्रेन से गिरने के कारण उसे चोट लगी थी ऐसे में उसका इलाज कराया गया तथा उसे फिर अल्पावास गृह में रखा गया था. जहां से उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा था. परिजनों से संपर्क होने तथा उनके बक्सर पहुंचने पर महिला को उनके हवाले कर दिया गया . अल्पावास गृह के संचालक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला के परिजनों के द्वारा उचित पहचान दिए जाने के उपरांत सभी कागजी कार्रवाई कर महिला को परिजनों के हवाले कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस टीम जब इलाके में गश्त कर रही थी तो उसी दौरान उक्त महिला के द्वारा पुलिस वाहन पर पथराव किए जाने लगा. पत्थर चलाते देखे जाने पर पुलिस जवानों ने महिला को पकड़ लिया और उसे पूछताछ की. पहले तो पुलिसकर्मियों को ऐसा लगा कि वह मानसिक रूप से कमजोर लगी. ट्रेन से ग...

(जनशक्ति खबर)जिला पदाधिकारी ने लोक शिकायत, लोक सेवा, आदि को लेकर की बैठक

चित्र
 मंगलवार  को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर की अध्यक्षता में लोक शिकायत, लोक सेवा, सेवा शिकायत, सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी एवं सेवांत लाभ आदि की बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में आहूत की। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा लोक शिकायत की समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही लोक शिकायत से संबंधित मामलों को गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध नियमानुसार निष्पादन करने का निर्देश दिया। वादों को अधिक लंबित नहीं रखने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी की विभागवार विस्तार से समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारी को ससमय निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया गया। सभी आरटीपीएस काउंटर के जांच करने का निर्देश दिया। नीलाम पत्र वाद की समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्ता बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम ...

(जनशक्ति खबर)डीडीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण।

चित्र
 मंगलवार को  उप विकास आयुक्त बक्सर डॉ महेंद्र पाल के द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया और बक्सर जिला अंतर्गत स्वास्थ्य से संबंधित कोविड-19 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई। निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल बक्सर एवं अनुमंडल अस्पताल डुमराव में PSA Plant अधिष्ठापित है। सदर अस्पताल बक्सर में 110 बेड के अलावा 20 बेड का कोविड-19 आइसोलेशन बेड चिन्हित किया गया है। अनुमंडल अस्पताल डुमराव में 40 बेड के अलावा 20 बेड का कोविड-19 आइसोलेशन बेड चिन्हित किया गया है। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 5 से 10 बेड का कोविड-19 आइसोलेशन बेड चिन्हित किया गया है। सदर अस्पताल बक्सर में 80 ऑक्सीजन concentrator कार्यरत है इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर B Type 88 एवं D Type 103 उपलब्ध है। इसके अलावा अनुमंडल अस्पताल डुमराव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन Concentrator उपलब्ध है। जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानो में सभी आवश्यक दवा उपलब्ध है। कोविड-19 के ल...

(जनशक्ति खबर)विधि व्यवस्था को लेकर डीएम एसपी ने की बैठक

चित्र
 सोमवार के दिन बिधि व्यवस्था, को लेकर  जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मध निषेध, विधि व्यवस्था, खनन, भू विवाद आदि से संबंधित बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में आहूत की गई। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा खनन की समीक्षा किया गया। अनुमंडल से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष एवं जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए निरंतर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही निरीक्षण का प्रतिवेदन देने को कहा गया। भू विवाद एवं अतिक्रमण वाद से संबंधित मामलों का निष्पादन नियमानुकूल, समयबद्ध करते हुए स्पष्ट प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने भूमि विवाद एवं अतिक्रमण से संबंधित मामलों के संबंध में संबंधित थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। मध निषेध के समीक्षा के क्रम में उत्पाद अधीक्षक को निरंतर छापेमारी करने एवं हॉटस्पॉट एरिया एवं चेक पोस्ट पर सतत निगरानी करने का निर्देश दिया। बैठक में वरीय उप समाहर्ता बक्सर, संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी...

(जनशक्ति खबर) 27 दिसंबर को बक्सर में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

चित्र
 जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में दिनांक 27 दिसंबर 2022 को संयुक्त श्रम भवन बक्सर जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बक्सर के परिसर में अवस्थित है में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। रोजगार शिविर में AAMDHANE PVT. LTD के द्वारा YAZAKI INDIA, ASHOK LEYLAND, DHHOT TRAMISSION PVT. LTD, KHY TECHNOLOGIES INDIA PVT. LTD AND EICHER MOTORS बक्सर जिले के 18-36 वर्ष के न्यूनतम 10th & Above पास युवकों के लिए RENEWABLE ENERGY, MANUFACTURING, AUTOMOBILES हेतु कार्यों के लिए नियुक्ति करेगी। कंपनी उक्त पद हेतु स्वयं की चयन प्रक्रिया अपनाते हुए नियुक्ति करेगी। कंपनी के द्वारा कुल 100 से अधिक रिक्तियां दर्शाई गई है। कार्यस्थल नोएडा, गुजरात, तमिलनाडु, इंदौर एवं पुणे है। रिक्त में कंपनी के द्वारा वेतन 11000-35000 महीना दर्शाया गया है। जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर के द्वारा इच्छुक आवेदकों से अपील किया गया है कि वे दिनांक 27 दिसंबर 2022 को जिला नियोजनालय बक्सर में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ जिला नियोजनालय बक्सर में आकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं। कार्...

(जनशक्ति खबर)बिहटा में सोने की दुकान से हुई लाखो की चोरी को लेकरचौगाईं के सोने दुकान पर छापेमारी।

चित्र
(चौगाईं) शनिवार की रात एक सोने की दुकान पर छापेमारी की गई।मिली जानकारी के अनुसार बिहटा(पटना) में आभूषण की दुकान से लाखों रूपये की गहना लूट की गई थी।जिसमे मुरार थाना के बैदा गांव के एक युवक की गिरफ्तारी हुई थी।पुलिस के पूछताछ में बैदा के युवक ने बिहटा में सोने की दुकान से गहने लूट में शामिल होने की बात कबूल की है।उक्ट युवक की चोरी की गहने में मिली अपने हिस्से की हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा चौगाईं गांव के एक आभूषण की दुकानदार को बेच दी थी।जिसको लेकर बिहटा पुलिस ने आसपास के थाने की मदद से चौगाईं के आभूषण की दुकान पर शनिवार की रात तकरीबन 11 बजे छापेमारी की।जिसमे सैकड़ो पुलिस ने नाकेबंदी कर छापेमारी की। उक्त दुकान की ताला तोड़कर छापेमारी की और दुकान में रखे ग गहने ले गए।।उधर दुकानदार के परिजनों की माने  की पुलिस ने उस दुकान में बंधक में रखे सभी गहने बिक्री के रखे सभी गहने ले गए।दुकानदार के परिजनों ने बताया कि उस दुकान में रखे बिक्री के लिए गहने लोगो को बंधक में भी रखे थे। गए।

(जनशक्ति खबर) आखिर 71 मौत का जिम्मेवार कौन।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दे।शाहबादी।

चित्र
 (जनशक्ति खबर) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दे।शाहबादी।----(छपरा) बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से 50 लोगो की मौत का जीमेवार कौन। जिस तरह छपरा में जहरीली शराब पीने से मौत का तांडव बना हुआ है वैसे में सिर्फ दोषी है तो सूबे के मुखिया नितीश कुमार।जनशक्ति के राषटीय अध्यछ श्री रबिन्द्र सिंह शाहबादी ने कहा कि छपरा जहरीली शराब कांड में मौत का तांडव बना हुआ है।वैसे में मुख्यमंत्री जी को इस्तीफा देना चाहिए।क्योंकि शराबबन्दी बिहार में एक जुमला बनकर रह गया है।पुरे बिहार में पुलिस के मिलीभगत से शराब बिक रहा है।रोज बिहार में शराब पीनेवाले हजारो लोगो की गिरफ्तारी होती है लेकिन शराब माफियाओ की नही क्योकि शराबमाफिया में ज्यादा सफ़ेदपास लोग शामिल है जो पुलिस से गठजोड़ है।वैसे में पुरे बिहार में शराब की होमडिलेवरी होती है।वही पूरा बिहार का प्रसाशन सभी काम छोड़कर शराबबन्दी को सफल बनाने में लगा हुआ फिर भी शराब पुरे बिहार खुलेआम शराब बिक रहा है।शराबबन्दी के नाम पर सूबे के मुखिया नितीश कुमार नौटँकी कर रहे है। नितीश कुमार जी के शराबबन्दी के जिद से आय दिन बिहार में शराब पीने से जाने जा रही है।जिसतरह ...

(जनशक्ति खबर) छपरा के डीएम एसपी को फौरन हटाए सरकार।जनशक्ति।

चित्र
 (जनशक्ति खबर) छपरा के डीएम एसपी को फौरन हटाए सरकार।जन शक्ति।(छपरा) मंगलवार के दिन बिहार के छपरा जिला के सारण में जहरीले शराब में 20 लोगो की मौत का कसूरवार कौन।जनशक्ति के राषटीय अध्यछ श्री रबिन्द्र सिंह शाहबादी ने कहा कि जब बिहार में शराबबन्दी है तब आखिर कहा से शराब आ रही है। बिहार में शराबबन्दी एक दिखावा है।शराबबन्दी के नाम केवल गरीब लोगो को पकड़ कर पुलिस जेल भेजती है।लेकिन शराबमाफियाओ को खुलेआम शराब बेचने की छूट दी जाती है और उनसे लाखो की वसूली की जाती है।बिहार में जब से शराबबन्दी है तब से जहरीले शराब पीने से सैकड़ो लोग अपनी जान गवा चुके है।श्री शाहबादी ने कहा कि जिस तरह सारण में जहरीले शराब पीने से अभी तक 20 लोगो की जान चली गई उसका जिमेवार छपरा के जिला प्रसाशन है।वहाँ शराब बनाया जाता था लेकिन वहाँ के डीएम एसपी को पता ही नही।वैसे में इस घटना की जिमेवारी वहाँ के डीएम एसपी के है इसलिए बिहार सरकार फौरन वहाँ के डीएम और एसपी को सस्पेंड करे-----वैसे  जहरीले शराब पीने से मौत की कोई नई घटना नही है कुछ माह पूर्व बक्सर में जहरीले शराब पीने से आधा दर्जन लोगो ने जान गवाई थी।

(जनशक्ति खबर) बिहार राज्य खेल प्रधिकरण के तत्वाधान में 26 से 28-12 तक प्रखंड़स्तरीय दछ प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

चित्र
 कला संस्कृति एवं युवा, विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय दक्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 के सफल आयोजन के संबंध में आज दिनांक 14 दिसंबर 2022 को अपराहन 3:00 उप विकास आयुक्त बक्सर डॉ महेंद्र पाल की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजन से संबंधित सभी विषयों पर विधिवत चर्चा शशांक सिंह नोडल पदाधिकारी/उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर के द्वारा की गई। उक्त बैठक में प्रखंड स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता के आयोजन दिनांक 26 दिसंबर 2022 से दिनांक 28  । 2022 तक आयोजित की जानी है। दक्ष वार्षिक खेलकूद में कुल 27 खेलों को सम्मिलित किया गया है जिसमें 7 खेल विद्याओ का आयोजन कराना अनिवार्य है। उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु अपने स्तर से सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की सहभागिता हेतु पत्र निर्गत करेंगे। बैठक में संबंधित संघ के सचिव अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक, शारीरिक शिक्षक एवं वरीय खिलाड़ी उपस्थित थ...

(जनशक्ति खबर) जहरीली शराब पीने से छपरा में 7 लोगो की मौत कई लोगो की हालत खराब।

चित्र
 जहरीली शराब पीने से छपरा में 7 लोगो की मौत कई लोगो की हालत खराब।( छपरा)बिहार के छपरा के सारण में जहरीली शराब पीने से 7 लोगो की मौत हो गई है।वही कई लोगो की हालत खराब है। अहले सुबह दो लोगो की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।मंगलवार की रात 5 लोगो की मौत हो गई थी।मिली जानकारी के अनुसार लगभग 12 लोग शराब पी थी।जिसमे 7 लोगो को मौके पर मौत हो गई है।और बाकि लोगो का इलाज चल रहा है।सभी लोग सारण के डोएला गांव से शराब पी थी।बताया जाता है कि डोएला गांव में शराब बनाया जाता।ये लोग वही से शराब पी थी। हलाकि प्रशासन के द्वारा शराब पीने की पुष्टि नही हुई है लेकिन आसपास के लोगो ने बताया कि ये लोग वही से शराब पी थी। घटना इसुआपुर  थाना छेत्र के डोएला गांव की है। परिवार वाले की माने सभी लोग शराब पिए  थे।घर आने के बाद सबकी तबियत बिगड़ने लगी।बुखार चढ़ गया ।उल्टियां होने लगा। अस्पताल ले जाने की दौरान 3 लोगो की मौत हो गई।

(जनशक्ति खबर) किसानों को कृषि ऋण माफ़ करे तेजस्वी यादव------शाहबादी।

चित्र
  (पटना) बीते विधानसभा चुनाव में जिस तरह तमाम चुनावी वादे किए थे उसमे से एक एक ये भी वादा था कि सरकार बनने के बाद किसानों को कृषि ऋण माफ़ कर दिया जायेगा।लेकिन जदयू के साथ गठबंधन के बाद राजद के सरकार बनने के बाद कई माह हो गया लेकिन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शायद अपनी चुनाव के समय किसानों को कीए हुए कृषि ऋण माफ़ी का वादा शायद भूल गए।जनशक्ति के राषटीय अध्यछ श्री रबिन्द्र सिंह शाहबादी ने उपमुख्यमंत्री जी को चुनावी वादा में किसानों को कृषि ऋण माफ़ी को वादा को याद कराया है।श्री शाहबादी ने कहा कि जिस तरह राजद के तरह से चुनाव के समय किसानों को ऋण माफ़ी का लॉलीपॉप दिया गया था वो आज बिलकुल जुमला साबित हो रहा है।जिस तरह किसानों ने तेजस्वी जी ने किसानों को सरकार बनने के बाद ऋण माफ़ी का घोषणा किए थे लेकिन आज वो अपनी वादा भूल गए जिससे सूबे किसान अपने आप की ठगी महशुस कर रहे है।वही बैंक कर्मी किसानों को कृषि ऋण दोगुना तीनगुना वसूली कर रहे है।किसानों को खेत नीलामी की धमकी दे रहे है।ये कहा का किसानों के साथ न्याय है।श्री शाहबादी ने कहा कि तेजस्वी जी की कथनी और करनी में अन्तर है आज यही है कि कुढ़...

(जनशक्ति खबर) जमीनी विवाद में भाई ने भाई के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ा कर ले ली जान,आरोपी गिरफ्तार(

चित्र
 (जनशक्ति खबर) जमीनी विवाद में भाई ने भाई के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ा कर ले ली जान।आरोपी गिरफ्तार( सिमरी) भाई यस हित न,ना भाई जैसा दुश्मन।उक्ट पंक्तिया सीधे बैठती है।मंगलवार के दिन सिमरी थाना के साहियार गांव में।भाई भाई का रिस्ता तार तार हुआ है।जहाँ ढाई बीघा जमीन को लेकर एक सगे भाई ने अपने दो भाइयों के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ा कर मौत के घाट उतार दिया,दूसरा भाई का पैर टूट गया।मिली जानकारी के अनुसार----- भाईयों के बीच जमीनी विबाद में हुई कहासुनी में इतना विबाद बढ़ गया कि साहियार निवासी  मुन्ना ठाकुर पिता। सुरेश ठाकुर। ने अपने भाइयों पर ट्रैक्टर चढ़ा दी।जहाँ  चचेरे भाई विजयशंकर ठाकुर 50 वर्ष  का मौके पर मौत हो गईं है और दूसरा भाई  धुर्व ठाकुर का पैर टूट गया है।थानाध्यछ सुनील निर्झर ने बताया कि आरोपी मुन्ना ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है वही ट्रेक्टर जब्त कर पुलिस जांच में जुट गई है।

(जनशक्ति खबर)लैंगिक हिंसा के विरोध अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
 आज दिनांक 10 दिसंबर 2022 को लैंगिक हिंसा के विरोध अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय जासो बक्सर में कराया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के लड़कियों को लैंगिक हिंसा के बारे में अवगत कराया गया। बाल कल्याण समिति के सदस्य योगिता सिंह के द्वारा गुड टच एवं बैड टच, मोबाइल फोन से हो रहे घटनाओं के बारे में बताया। समाज में हो रही कम उम्र में अपने बेटियों की शादी से परहेज करने का अपील किया। वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक के द्वारा घरेलू हिंसा, बाल विवाह एवं सामाजिक कुरीतियां के खिलाफ सबको मिलकर एकजुटता के साथ आगे आने की अपील किया गया साथ ही साथ टोल फ्री नंबर 181, पुलिस हेल्पलाइन 112 एवं वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिला परियोजना प्रबंधक के द्वारा लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के (25 नवंबर से 10 दिसंबर तक) महत्व के बारे में बताया। महिला हिंसा और उत्पीड़न को रोकने के लिए सभी को जागरूक होकर एकजुट होने की जरूरत है। सरकार के द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 181 महिला ह...

(जनशक्ति खबर) कलयुगी बेटा ने माँ को पीट पीट कर मार डाला।

चित्र
 (जनशक्ति खबर) कलयुगी बेटा ने माँ को पीट पीट कर मार डाला। कृष्णब्रह्म--–माँ बेटा हुआ तार तार। एक कलयुगी बेटा ने अपनी ममतामई माँ को लोहे की रड़ से पीट पीट कर मार डाला।विबाद सम्पति बंटवारा के लेकर बक्सर जिले के कृष्णब्रह्म थाने के अरक गांव का है।मिली जानकारी के अनुसार घटना जिस वक्त  उस वक्त हत्यारा बेटा के साथ दस बर्षीय उसका बेटा था।सम्पति विबाद के लेकर माँ बेटा में झगड़ा हुआ।इसी बीच कहासुनी में कलयुगी बेटा ने माँ और बेटा को रिश्ते को तार तार करते हुए लोहे की रड से ताबतोड़ वार किया जिसमें मौके पर ही माँ की मौत हो गई। आसपास के लोगो की जानकारी लोगो को सुबह में हुई है।जिसके बाद लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस के पहुँचने पर दरवाजा खोला गया तो देखा महिला की लास।उधर घटना के बाद अपने दस बर्षीय पुत्र को लेकर फरार है।

(जनशक्ति खबर)पांच बच्चों की माँ अपनी बहू के साथ एक लाख अस्सी हज़ार नकद जवेरात लेकर फरार,पति ने थाने में लिखित की शिकायत।

चित्र
 (जनशक्ति खबर)पांच बच्चो की माँ अपनी बहू के साथ एक लाख अस्सी हज़ार नकद जवेरात लेकर फरार,पति ने थाने में लिखित की शिकायत (मुरार) बक्सर जिले के मुरार थाना के मुरार गांव में एक अजीबो मामला सामने आया है।एक पाच बच्चो की माँ अपनी सगी बहु के साथ लगभग एक लाख अस्सी हजार के गहने और नकद लेकर फरार हो गई है।पति के काफी खोजबीन करने के बाद मुरार थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ लिखित शिकायत की है। मिली जानकारी के अनुसार-----5.1 2.22 को यानि सोमबार के दिन जब मुरार निवासी जाहिम भाट के पुत्र मुस्लिम भाट अपने घर से बाहर किसी की काम करने गया था तब उसकी पत्नी ईदन खातून उम्र 45 वर्ष अपने बहु मुनी कुमारी 24 बर्ष को घर में रखे 30 हज़ार रुपये नकद,घर में रखे  सोने के मंगलसूत्र,नथुनी,मंगटिका,टप, पायल लगभग डेढ़ लाख रूपये के लेकर फरार हो गई है।जिसकी शिकायत मुश्लीम भाट ने अपनी पत्नी और बहू के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है। मुस्लिम भाट ने बताया कि कपड़े के ब्यवसाय में कलकत्ता से कपड़ा लाने के लिए घर में तिस हज़ार रुपया रखा था।बताया जाता है उक्त महिला द्वारा घर से भागने की कोई नई बात नही है।इसके पहले दो बार पहले ...

(जनशक्ति खबर) एसपी नीरज सिंह ने मुरार थाना के नए भवन का किया उद्घाटन।

चित्र
  (जनशक्ति खबर) तीस बर्ष बाद मिला  मुरार थाना का अपना भवन।एसपी  नीरज सिंह ने किया उद्घाटन---(मुरार)-----अब जिले के मुरार थाना के किराए की मकान से राहत मिल गई।मुरार थाना का अपना भवन बनकर तैयार होगया।जिसका उद्घाटन एसपी नीरज सिंह ने फीता काटकर की।इसके पूर्ब थाना अध्यछ रविकांत प्रसाद ने नए भवन का पूजा  कराए।अब मुरार थाना नए बने चकाचौध भवन में शिप्ट होगा।जिससे पुलिसकर्मीओ के लिए कई आधुनिक सुविधाओ के साथ महिला पुरुष कैदीओ के लिए अलग अलग हाजत और एक हाल बनाया गया है। बिहार पुलिस निर्माण द्वारा बनाए गए थाने में आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।शुक्रवार के दिन पुलिस अधिछक नीरज सिंह ने थाने के उद्घाटन के दौरान कहा कि नए भवन में पुलिसकर्मियी की कई आधुनिक सुविधाए मिलेगी।एसपी ने अपने संबोधन में पुलिस और जनता की मैत्रीपूर्ण सहयोगों को जोर दिया।उन्होंने कहा कि पुलिस जबहि अपनी कार्य को कुशलता से कर पायेगी जब जनता की सहयोग मिलेगा।उन्हीने ने कहा कि जनता की सहयोग से अपराध और शराब तस्करों की लगाम कसा जा सकता है।उन्होंने कहा कि थाने भवन को काफी मजबूत बनाया गया है।सुरछा के लेकर काफी आदर्श भवन स...