(जनशक्ति खबर)जिलाधिकारी द्वारा चक्की प्रखंड और अंचल भवन के निर्माण के लिए स्थल का चयन किया गया।
बक्सर----(चक्की)-----बुधवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा चक्की प्रखण्ड में नये प्रखण्ड-सह-अंचल भवन निमार्ण एवं सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र हेतु स्थल का चयन/निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए मौजा शिवपुर दियर चक्की में खाता नम्बर 1378, खेसरा नम्बर 1406 एवं रकबा 1.93 डिसीमल अनवाद बिहार सरकार की भूमि में से 60 डिसीमल भूमि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए चिन्हित किया गया है। परन्तु आवागमन हेतु रास्ता नहीं होने के कारण अंचलाधिकारी को संबंधित रैयतों से वार्ता कर एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय भवन निर्माण हेतु स्थल का चयन/निरीक्षण किया गया और संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया। इस क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवा वितरण एवं कोविड की तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कोविड-19 के तैयारी की परिपेक्ष में 04 बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
प्रखण्ड परिसर में रबी मौसम, किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया था। उक्त गोष्ठी में किसानों के द्वारा बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राशन कार्ड की समस्या है। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा इस पर संज्ञान लेते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चक्की को निर्देश दिया गया कि सभी पंचायतों में विशेष कैम्प लगाकर समस्या का समाधान करवाना सुनिश्चित करें। किसानों के द्वारा खाद उपलब्धता एवं निर्धारित दर से अधिक दर पर नया भोजपुर कुशवाहा बीज भण्डार एवं रंगी डेरा में अवस्थित दुकान की शिकायत के आलोक में उप विकास आयुक्त बक्सर के निर्देश दिया गया कि संबंधित खाद दुकान का स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के क्रम में माननीय सदस्य विधान सभा ब्रह्मपुर, सिविल सर्जन बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी डुमराँव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चक्की, अंचलाधिकारी चक्की, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष चक्की उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ