(जनशक्ति खबर)नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

 नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट


--पटना: बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी खबर आ रही है. जहां बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें डीजी रैंक के कई अधिकारी भी शामिल हैं.वहीं कई जिलों के एसपी भी बदल दिए गए हैं. राज्य के कुल 45 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर कर दिया गया है. जिन IPS अधिकारियों का प्रमोशन हुआ था, उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है. वहीं DIG में प्रमोशन होने के बाद भी अगले आदेश तक IPS मानवजीत सिंह ढिल्लो पटना के SSP के पद पर बने रहेंगे. गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. विकास कुमार को छपरा रेज का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है जबकि दलजीत सिंह अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस उपमहानिरीक्षक बने हैं.


आलोक राज को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहीं प्रीता वर्मा को महानिदेशक प्रशिक्षण के पद पर पोस्टिंग मिली है. निगरानी ब्यूरो के एडीजी सुनील कुमार झा को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं बनाया गया है. वहीं सुधांशु कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात, मद्ध निषेध आईजी अमृतराज को अपर पुलिस महानिदेशक मद्ध निषेध, आईजी गया एमआर नायक को अपर पुलिस महानिदेशक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, के.एस अनुपम को विशेष सचिव गृह विभाग, डीआईजी शाहाबाद क्षत्रनिल सिंह को मगध का आईजी बनाया गया है.सारण डीआईजी पी कन्नन को आईजी सीआईडी, डीआईजी राजेश त्रिपाठी को आईजी रेल, डीआईजी नवल किशोर सिंह को आईजी आधुनिकीकरण, डीआईजी राजीव रंजन को आईजी नागरिक सुरक्षा, डीआईजी दलजीत सिंह को डीआईजी अपराध अनुसंधान विभाग, बेगूसराय के डीआईजी सत्यवीर सिंह को डीआईजी आतंकवाद निरोधक दस्ता, डीआईजी विकास कुमार को सारण का डीआईजी बनाया गया है. समादेष्टा नवीन कुमार झा को शाहाबाद का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है.


भागलपुर के एसएसपी बाबूराम को डीआईजी बेगूसराय, मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत को डीआईजी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस केंद्रीय प्रमंडल पटना, गया की एसएसपी हरप्रीत कौर को डीआईजी विशेष शाखा,पटना, मोहम्मद अब्दुल्ला पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग को डीआईजी पुलिस अकादमी राजगीर, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के समादेष्टा विनोद कुमार-2 को पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन सेवाएं के पद पर पदस्थापित किया गया है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।