(जनशक्ति खबर) बिहार राज्य खेल प्रधिकरण के तत्वाधान में 26 से 28-12 तक प्रखंड़स्तरीय दछ प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
कला संस्कृति एवं युवा, विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय दक्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 के सफल आयोजन के संबंध में आज दिनांक 14 दिसंबर 2022 को अपराहन 3:00 उप विकास आयुक्त बक्सर डॉ महेंद्र पाल की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजन से संबंधित सभी विषयों पर विधिवत चर्चा शशांक सिंह नोडल पदाधिकारी/उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर के द्वारा की गई। उक्त बैठक में प्रखंड स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता के आयोजन दिनांक 26 दिसंबर 2022 से दिनांक 28
। 2022 तक आयोजित की जानी है। दक्ष वार्षिक खेलकूद में कुल 27 खेलों को सम्मिलित किया गया है जिसमें 7 खेल विद्याओ का आयोजन कराना अनिवार्य है।
उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु अपने स्तर से सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की सहभागिता हेतु पत्र निर्गत करेंगे। बैठक में संबंधित संघ के सचिव अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक, शारीरिक शिक्षक एवं वरीय खिलाड़ी उपस्थित थे।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
टिप्पणियाँ