(जनशक्ति खबर)जिला पदाधिकारी ने लोक शिकायत, लोक सेवा, आदि को लेकर की बैठक
मंगलवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर की अध्यक्षता में लोक शिकायत, लोक सेवा, सेवा शिकायत, सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी एवं सेवांत लाभ आदि की बैठक
समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में आहूत की।
सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा लोक शिकायत की समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही लोक शिकायत से संबंधित मामलों को गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध नियमानुसार निष्पादन करने का निर्देश दिया। वादों को अधिक लंबित नहीं रखने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी की विभागवार विस्तार से समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारी को ससमय निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया गया।
सभी आरटीपीएस काउंटर के जांच करने का निर्देश दिया।
नीलाम पत्र वाद की समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्ता बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ