(जनशक्ति खबर) एसपी नीरज सिंह ने मुरार थाना के नए भवन का किया उद्घाटन।

 


(जनशक्ति खबर) तीस बर्ष बाद मिला  मुरार थाना का अपना भवन।एसपी  नीरज सिंह ने किया उद्घाटन---(मुरार)-----अब जिले के मुरार थाना के किराए की मकान से राहत मिल गई।मुरार थाना का अपना भवन बनकर तैयार होगया।जिसका उद्घाटन एसपी नीरज सिंह ने फीता काटकर की।इसके पूर्ब थाना अध्यछ रविकांत प्रसाद ने नए भवन का पूजा  कराए।अब मुरार थाना नए बने चकाचौध भवन में शिप्ट होगा।जिससे पुलिसकर्मीओ के लिए कई आधुनिक सुविधाओ के साथ महिला पुरुष कैदीओ के लिए अलग अलग हाजत और एक हाल बनाया गया है। बिहार पुलिस निर्माण द्वारा बनाए गए थाने में आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।शुक्रवार के दिन पुलिस अधिछक नीरज सिंह ने थाने के उद्घाटन के दौरान कहा कि नए भवन में पुलिसकर्मियी की कई आधुनिक सुविधाए मिलेगी।एसपी ने अपने संबोधन में पुलिस और जनता की मैत्रीपूर्ण सहयोगों को जोर दिया।उन्होंने कहा कि पुलिस जबहि अपनी कार्य को कुशलता से कर पायेगी जब जनता की सहयोग मिलेगा।उन्हीने ने कहा कि जनता की सहयोग से अपराध और शराब तस्करों की लगाम कसा जा सकता है।उन्होंने कहा कि थाने भवन को काफी मजबूत बनाया गया है।सुरछा के लेकर काफी आदर्श भवन साबित होगा।--------30 बर्ष बना भवन।इसके भवन किराए के भवन में संचालित होता था।बिदित ही की लगभग 1982 में मुरार थाना इलाका पहले डुमरांव थाना छेत्र में आता था।उससमय 80 की दशक में मुरार के इलाका में नक्सलियो का बोलबाला था।1982 में मुरार गांव के लाला बाबू के ड्राइवर को नक्सलियों ने मौत की घाट उतार दिया।तब आनन फानन मुरार में पुलिस पिकेट खुला वही धीरे धीरे थाने के रूप में तब्दील हो गया। ---किराए की थाने को  मीडिया ने जमकर उठाया था।तब जाकर सरकार की निंद खुली थी।इस मौके पर डुमरांव डीएसपी कुमार बैभव,चौगाईं बीडी तेजबहादुर सुमन आदि लोग थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।