(जनशक्ति ख़बर)बिहार के छपरा शराबकांड में सरकार का बड़ा एक्शन... मास्टरमाइंड रामबाबू को दिल्ली से किया गिरफ्तार
बिहार के छपरा शराबकांड में सरकार का बड़ा एक्शन... मास्टरमाइंड रामबाबू को दिल्ली से किया गिरफ्तार----(पटना)
.बिहार के छपरा के जहरीली शराब कांड के मास्टरमाइंड को पुलिस ने राजधानी दिल्ली में दबोच लिया गया है. बता दें कि मास्टरमाइंड राम बाबू की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी. दरअसल, राम बाबू बिहार से भागकर दिल्ली में छिपा था, जहां दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया है.वहीं, क्राइम ब्रांच की ओर से यह जानकारी दी गई है.
जानकारी के लिए बता दें कि छपरा में शराब पीने से करीब 77 लोगों की जान चली गई थी. वहीं, शराब पीने वाले बहुत से अन्य लोगों की हालत कई दिनों तक खराब रही. इसमामले की जांच में सामने आया कि जो शराब लोगों ने पी, वो जहरीली थी.
जहरीली शराब चोरी-छिपे खरीदा-बेचा जाता था
वहीं, जहरीली शराब चोरी-छिपे खरीदा-बेचा जाता था. लोगों की मौत होने पर बिहार सरकार सवालों के घेरे में थी. इस मामले में बिहार पुलिस ने प्रदेश के ही कई स्थानों से कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था.जांच में खुलासा हुआ कि इस जहरीली शराबकांड का मास्टरमाइंड राम बाबू है
बता दें कि जांच में खुलासा हुआ कि इस जहरीली शराबकांड का मास्टरमाइंड राम बाबू है. राम बाबू पर केमिकल डालकर शराब बनाने का आरोप है. बिहार पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. वह अब दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
टिप्पणियाँ