(जनशक्ति खबर)पांच बच्चों की माँ अपनी बहू के साथ एक लाख अस्सी हज़ार नकद जवेरात लेकर फरार,पति ने थाने में लिखित की शिकायत।

 (जनशक्ति खबर)पांच बच्चो की माँ अपनी बहू के साथ एक लाख अस्सी हज़ार नकद जवेरात लेकर फरार,पति ने थाने में लिखित की शिकायत


(मुरार) बक्सर जिले के मुरार थाना के मुरार गांव में एक अजीबो मामला सामने आया है।एक पाच बच्चो की माँ अपनी सगी बहु के साथ लगभग एक लाख अस्सी हजार के गहने और नकद लेकर फरार हो गई है।पति के काफी खोजबीन करने के बाद मुरार थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ लिखित शिकायत की है। मिली जानकारी के अनुसार-----5.1 2.22 को यानि सोमबार के दिन जब मुरार निवासी जाहिम भाट के पुत्र मुस्लिम भाट अपने घर से बाहर किसी की काम करने गया था तब उसकी पत्नी ईदन खातून उम्र 45 वर्ष अपने बहु मुनी कुमारी 24 बर्ष को घर में रखे 30 हज़ार रुपये नकद,घर में रखे  सोने के मंगलसूत्र,नथुनी,मंगटिका,टप, पायल लगभग डेढ़ लाख रूपये के लेकर फरार हो गई है।जिसकी शिकायत मुश्लीम भाट ने अपनी पत्नी और बहू के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है। मुस्लिम भाट ने बताया कि कपड़े के ब्यवसाय में कलकत्ता से कपड़ा लाने के लिए घर में तिस हज़ार रुपया रखा था।बताया जाता है उक्त महिला द्वारा घर से भागने की कोई नई बात नही है।इसके पहले दो बार पहले भाग चुकी है। लेकिन अबकी बार अपना आधार कार्ड समेत लेकर भागी है जिससे  पति के द्वारा भागने की बात प्रेम प्रसंग के रूप में देखा जा रहा है।हलाकि उक्ट महिला पाच बच्चो की माँ है।काफी खोजबीन करने के बाद पति ने पत्नी और बहू के खिलाफ शिकायत की।हलाकि पत्नी की भागने की बात पति द्वारा प्रेम प्रसंग के रूप में देखा जा रहा है।थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद ने बताया कि ऐसी शिकायत आई है।इसकी जांच किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।