(जनशक्ति खबर) आखिर 71 मौत का जिम्मेवार कौन।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दे।शाहबादी।
(जनशक्ति खबर) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दे।शाहबादी।----(छपरा) बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से 50 लोगो की मौत का जीमेवार कौन। जिस तरह छपरा में जहरीली शराब पीने से मौत का तांडव बना हुआ है वैसे में सिर्फ दोषी है तो सूबे के मुखिया नितीश कुमार।जनशक्ति के राषटीय अध्यछ श्री रबिन्द्र सिंह शाहबादी ने कहा कि छपरा जहरीली शराब कांड में मौत का तांडव बना हुआ है।वैसे में मुख्यमंत्री जी को इस्तीफा देना चाहिए।क्योंकि शराबबन्दी बिहार में एक जुमला बनकर रह गया है।पुरे बिहार में पुलिस के मिलीभगत से शराब बिक रहा है।रोज बिहार में शराब पीनेवाले हजारो लोगो की गिरफ्तारी होती है लेकिन शराब माफियाओ की नही क्योकि शराबमाफिया में ज्यादा सफ़ेदपास लोग शामिल है जो पुलिस से गठजोड़ है।वैसे में पुरे बिहार में शराब की होमडिलेवरी होती है।वही पूरा बिहार का प्रसाशन सभी काम छोड़कर शराबबन्दी को सफल बनाने में लगा हुआ फिर भी शराब पुरे बिहार खुलेआम शराब बिक रहा है।शराबबन्दी के नाम पर सूबे के मुखिया नितीश कुमार नौटँकी कर रहे है। नितीश कुमार जी के शराबबन्दी के जिद से आय दिन बिहार में शराब पीने से जाने जा रही है।जिसतरह सारण के डोएला में खुलेआम शराब बनाने की काम चल रहा था लेकिन वहा की पुलिस हाथ पर हाथ पकड़कर सोई थी। क्या वहाँ का जिलाप्रशासन को पता नही था। बीते कुछ महीने पहले बक्सर के मुरार थाना के आमसारी गांव में जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन लोगो की मौत हुई थी।वहां के चौकीदार और थानाप्रभारी को सस्पेंड किया गया।कुछ ही महीने बाद फिर थाना प्रभारी को इसी जिले में पदभार दे दिया गया। जब भी ऐसा कांड होता है तो सिर्फ छोटे अधिकारियों को बलि का बकरा बना कर छोड़ दिया जाता हैं और कुछ दिन बाद पदभार दे दिया जाता हैं जिससे प्रशासन में डर नाम का कोई चीज नहीं हैं। डर तो तब होता जब ऐसे कांडों में एस पी और एस पी से बड़े अधिकारियों को सस्पेंड किया जाता और उन पर मुक़दमा चलाया जाता । क्योंकि जहां भी शराब बिकती है वहां बिना पुलिस के सहयोग के बिना नही बिकता।
टिप्पणियाँ