(जनशक्ति खबर)परिजनों से मिलाई गई गस्ती के दौरान भटकती मिली महिला


 

बक्सर औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस को गश्त के दौरान भटकती एक महिला मिली. महिला को उसके परिजनों से मिलवा दिया गया. महिला पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पोलपुर गांव की रहने वाली थी, जो कि ट्रेन से यात्रा के दौरान गिर गई थी और फिर भटकती हुई पुलिस को मिली. पूछताछ में उसने अपना नाम मुनमुन कुमारीट्रेन से गिरने के कारण उसे चोट लगी थी ऐसे में उसका इलाज कराया गया तथा उसे फिर अल्पावास गृह में रखा गया था. जहां से उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा था. परिजनों से संपर्क होने तथा उनके बक्सर पहुंचने पर महिला को उनके हवाले कर दिया गया


. अल्पावास गृह के संचालक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला के परिजनों के द्वारा उचित पहचान दिए जाने के उपरांत सभी कागजी कार्रवाई कर महिला को परिजनों के हवाले कर दिया गया.


बताया जा रहा है कि पुलिस टीम जब इलाके में गश्त कर रही थी तो उसी दौरान उक्त महिला के द्वारा पुलिस वाहन पर पथराव किए जाने लगा. पत्थर चलाते देखे जाने पर पुलिस जवानों ने महिला को पकड़ लिया और उसे पूछताछ की. पहले तो पुलिसकर्मियों को ऐसा लगा कि वह मानसिक रूप से कमजोर लगी. ट्रेन से गिरने के कारण वह घायल भी हो गई थी. ऐसे में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने अपना पूरा नाम और पता बताया.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।