(जनशक्ति खबर) कलयुगी बेटा ने माँ को पीट पीट कर मार डाला।
(जनशक्ति खबर) कलयुगी बेटा ने माँ को पीट पीट कर मार डाला। कृष्णब्रह्म--–माँ बेटा हुआ तार तार। एक कलयुगी बेटा ने अपनी ममतामई माँ को लोहे की रड़ से पीट पीट कर मार डाला।विबाद सम्पति बंटवारा के लेकर बक्सर जिले के कृष्णब्रह्म थाने के अरक गांव का है।मिली जानकारी के अनुसार घटना जिस वक्त उस वक्त हत्यारा बेटा के साथ दस बर्षीय उसका बेटा था।सम्पति विबाद के लेकर माँ बेटा में झगड़ा हुआ।इसी बीच कहासुनी में कलयुगी बेटा ने माँ और बेटा को रिश्ते को तार तार करते हुए लोहे की रड से ताबतोड़ वार किया जिसमें मौके पर ही माँ की मौत हो गई। आसपास के लोगो की जानकारी लोगो को सुबह में हुई है।जिसके बाद लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस के पहुँचने पर दरवाजा खोला गया तो देखा महिला की लास।उधर घटना के बाद अपने दस बर्षीय पुत्र को लेकर फरार है।
टिप्पणियाँ