(जनशक्ति खबर) जहरीली शराब पीने से छपरा में 7 लोगो की मौत कई लोगो की हालत खराब।
जहरीली शराब पीने से छपरा में 7 लोगो की मौत कई लोगो की हालत खराब।(
छपरा)बिहार के छपरा के सारण में जहरीली शराब पीने से 7 लोगो की मौत हो गई है।वही कई लोगो की हालत खराब है। अहले सुबह दो लोगो की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।मंगलवार की रात 5 लोगो की मौत हो गई थी।मिली जानकारी के अनुसार लगभग 12 लोग शराब पी थी।जिसमे 7 लोगो को मौके पर मौत हो गई है।और बाकि लोगो का इलाज चल रहा है।सभी लोग सारण के डोएला गांव से शराब पी थी।बताया जाता है कि डोएला गांव में शराब बनाया जाता।ये लोग वही से शराब पी थी। हलाकि प्रशासन के द्वारा शराब पीने की पुष्टि नही हुई है लेकिन आसपास के लोगो ने बताया कि ये लोग वही से शराब पी थी। घटना इसुआपुर थाना छेत्र के डोएला गांव की है। परिवार वाले की माने सभी लोग शराब पिए थे।घर आने के बाद सबकी तबियत बिगड़ने लगी।बुखार चढ़ गया ।उल्टियां होने लगा। अस्पताल ले जाने की दौरान 3 लोगो की मौत हो गई।
टिप्पणियाँ