(जनशक्ति खबर) किसानों को कृषि ऋण माफ़ करे तेजस्वी यादव------शाहबादी।
(पटना) बीते विधानसभा चुनाव में जिस तरह तमाम चुनावी वादे किए थे उसमे से एक एक ये भी वादा था कि सरकार बनने के बाद किसानों को कृषि ऋण माफ़ कर दिया जायेगा।लेकिन जदयू के साथ गठबंधन के बाद राजद के सरकार बनने के बाद कई माह हो गया लेकिन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शायद अपनी चुनाव के समय किसानों को कीए हुए कृषि ऋण माफ़ी का वादा शायद भूल गए।जनशक्ति के राषटीय अध्यछ श्री रबिन्द्र सिंह शाहबादी ने उपमुख्यमंत्री जी को चुनावी वादा में किसानों को कृषि ऋण माफ़ी को वादा को याद कराया है।श्री शाहबादी ने कहा कि जिस तरह राजद के तरह से चुनाव के समय किसानों को ऋण माफ़ी का लॉलीपॉप दिया गया था वो आज बिलकुल जुमला साबित हो रहा है।जिस तरह किसानों ने तेजस्वी जी ने किसानों को सरकार बनने के बाद ऋण माफ़ी का घोषणा किए थे लेकिन आज वो अपनी वादा भूल गए जिससे सूबे किसान अपने आप की ठगी महशुस कर रहे है।वही बैंक कर्मी किसानों को कृषि ऋण दोगुना तीनगुना वसूली कर रहे है।किसानों को खेत नीलामी की धमकी दे रहे है।ये कहा का किसानों के साथ न्याय है।श्री शाहबादी ने कहा कि तेजस्वी जी की कथनी और करनी में अन्तर है आज यही है कि कुढ़नी उपचुनाव में इनलोगो की करारा हार हुई है।फिर हम दोबारा माननीय तेजस्वी जी को याद दिलाना चाहते है कि आप चुनावी वादा के हिसाब से किसानी को कृषि ऋण माफ़ करे नही तो जनशक्ति के कार्यकर्ता पुरे बिहार जुमले वादा के खिलाफ बिरोध प्रदेशन करेंगे।
टिप्पणियाँ