(जनशक्ति खबर)बक्सर के होटलों मे पुलिस का रेड।दर्ज़नों मिले युवक, युवतियाँ
बक्सर के होटलो में हो रहा था गन्दा काम पुलिस के रेड पर दर्जनों अर्धनग्न मिले युवक युवतियां। बिहार के बक्सर के होटलो में धड़ल्ले से चल रहा है सेक्स राकेट का धंधा।बुधवार के दिन बक्सर के डीएसपी गोरखधाम के द्वारा बक्सर बक्सर के होटलो में रेड किए जहां पुलिस को आपत्तिजनक हालत में दर्जनों युवक और युवतियां मिले.सूचना के अनुसार पूछताछ के लिए युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है। इनकी संख्या लगभग दो दर्जन बताई जा रही है। सभी को फिलहाल महिला थाना और नगर थाने की संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया है। इस मामले में पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है या कुछ समय बाद पता चलेगा। फिलहाल होटलों के बुकिंग रजिस्टर एवं उनके प्रबंधकों को भी हिरासत में रखा गया है।
टिप्पणियाँ