(जनशक्ति खबर)लैंगिक हिंसा के विरोध अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 आज दिनांक 10 दिसंबर 2022 को लैंगिक हिंसा के विरोध अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


उत्क्रमित मध्य विद्यालय जासो बक्सर में कराया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के लड़कियों को लैंगिक हिंसा के बारे में अवगत कराया गया। बाल कल्याण समिति के सदस्य योगिता सिंह के द्वारा गुड टच एवं बैड टच, मोबाइल फोन से हो रहे घटनाओं के बारे में बताया। समाज में हो रही कम उम्र में अपने बेटियों की शादी से परहेज करने का अपील किया।

वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक के द्वारा घरेलू हिंसा, बाल विवाह एवं सामाजिक कुरीतियां के खिलाफ सबको मिलकर एकजुटता के साथ आगे आने की अपील किया गया साथ ही साथ टोल फ्री नंबर 181, पुलिस हेल्पलाइन 112 एवं वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

जिला परियोजना प्रबंधक के द्वारा लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के (25 नवंबर से 10 दिसंबर तक) महत्व के बारे में बताया। महिला हिंसा और उत्पीड़न को रोकने के लिए सभी को जागरूक होकर एकजुट होने की जरूरत है। सरकार के द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 181 महिला हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी प्रकार के हिंसा से संबंधित जानकारी देने की बात कही गई। लिंग आधारित भेदभाव या हिंसा नहीं करने, न अनदेखा करने और न चुप रहना सुरक्षित समाज की परिकल्पना के लिए कटिबद्ध रहने का संकल्प लिया। साथ ही पखवाड़ा के अंतिम दिवस पर कहा गया कि महिला हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम निरंतर किया जाएगा। सरकार के द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण पर चलाया जा रहा है योजनाओं के लाभ जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में संतोष कुमार राकेश जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम बंटी देवी केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर योगिता सिंह बाल कल्याण समिति बक्सर रीमा कुमारी अधिवक्ता एवं अन्य उपस्थित थे।

Information & Public Relations Department, Government of Bihar

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।