(जनशक्ति खबर) जमीनी विवाद में भाई ने भाई के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ा कर ले ली जान,आरोपी गिरफ्तार(
(जनशक्ति खबर) जमीनी विवाद में भाई ने भाई के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ा कर ले ली जान।आरोपी गिरफ्तार(
सिमरी) भाई यस हित न,ना भाई जैसा दुश्मन।उक्ट पंक्तिया सीधे बैठती है।मंगलवार के दिन सिमरी थाना के साहियार गांव में।भाई भाई का रिस्ता तार तार हुआ है।जहाँ ढाई बीघा जमीन को लेकर एक सगे भाई ने अपने दो भाइयों के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ा कर मौत के घाट उतार दिया,दूसरा भाई का पैर टूट गया।मिली जानकारी के अनुसार----- भाईयों के बीच जमीनी विबाद में हुई कहासुनी में इतना विबाद बढ़ गया कि साहियार निवासी मुन्ना ठाकुर पिता। सुरेश ठाकुर। ने अपने भाइयों पर ट्रैक्टर चढ़ा दी।जहाँ चचेरे भाई विजयशंकर ठाकुर 50 वर्ष का मौके पर मौत हो गईं है और दूसरा भाई धुर्व ठाकुर का पैर टूट गया है।थानाध्यछ सुनील निर्झर ने बताया कि आरोपी मुन्ना ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है वही ट्रेक्टर जब्त कर पुलिस जांच में जुट गई है।
टिप्पणियाँ