(जनशक्ति खबर) छपरा के डीएम एसपी को फौरन हटाए सरकार।जनशक्ति।

 (जनशक्ति खबर) छपरा के डीएम एसपी को फौरन हटाए सरकार।जन


शक्ति।(छपरा) मंगलवार के दिन बिहार के छपरा जिला के सारण में जहरीले शराब में 20 लोगो की मौत का कसूरवार कौन।जनशक्ति के राषटीय अध्यछ श्री रबिन्द्र सिंह शाहबादी ने कहा कि जब बिहार में शराबबन्दी है तब आखिर कहा से शराब आ रही है। बिहार में शराबबन्दी एक दिखावा है।शराबबन्दी के नाम केवल गरीब लोगो को पकड़ कर पुलिस जेल भेजती है।लेकिन शराबमाफियाओ को खुलेआम शराब बेचने की छूट दी जाती है और उनसे लाखो की वसूली की जाती है।बिहार में जब से शराबबन्दी है तब से जहरीले शराब पीने से सैकड़ो लोग अपनी जान गवा चुके है।श्री शाहबादी ने कहा कि जिस तरह सारण में जहरीले शराब पीने से अभी तक 20 लोगो की जान चली गई उसका जिमेवार छपरा के जिला प्रसाशन है।वहाँ शराब बनाया जाता था लेकिन वहाँ के डीएम एसपी को पता ही नही।वैसे में इस घटना की जिमेवारी वहाँ के डीएम एसपी के है इसलिए बिहार सरकार फौरन वहाँ के डीएम और एसपी को सस्पेंड करे-----वैसे  जहरीले शराब पीने से मौत की कोई नई घटना नही है कुछ माह पूर्व बक्सर में जहरीले शराब पीने से आधा दर्जन लोगो ने जान गवाई थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।