संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(जनशक्ति खबर) 5 IAS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट।

चित्र
 पटना: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक गलियारे से सामने आ रही है। सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।जारी अधिसूचना के मुताबिक भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1995 बैच के IAS अरविंद कुमार चौधरी को योजना एवं विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया है। इसके साथ ही इनके पास बिहार राज्य योजना पर्षद के सचिव और बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी के परियोजना निदेशक के अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। अरविंद कुमार चौधरी पहले वित्त विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात थे। इसके अलावा इनके पास निगरानी विभाग, बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद और जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार था। साथ ही भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1997 बैच के अधिकारी संतोष कुमार मल्ल, 2004 बैच के IAS अधिकारी अभय कुमार सिंह, 2007 बैच के IAS अधिकारी प्रभाकर और भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1992 बैच के IAS अधिकारी अरुनीश चावला को नई जिम्मेवारी सौंपी है।

(जनशक्ति खबर) शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ बीपीएससी की परीक्षा। 3928 छात्र हुए शामिल।

चित्र
 (बक्सर) शनिवार को जिला दंडाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर श्री मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं परीक्षा कार्य के सफल आयोजन हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिला दंडाधिकारी के द्वारा नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर, एमपी उच्च विद्यालय रामरेखा घाट बक्सर एवं एमवी कॉलेज चरित्रवन बक्सर का निरीक्षण किया गया एवं वहां प्रतिनियुक्ति केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी को आयोग के दिए गए निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर से प्राप्त सुचनानुसार कुल नौ केंद्रों पर कुल परीक्षार्थियों की संख्या 5460, उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 3928, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 1532 एवं निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य है। जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर में दूरभाष के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ।

(जनशक्ति खबर) जिला जज ने स्वच्छता की शपथ दिलवाई_कहा की स्वच्छ भारत मिशन एक जन आंदोलन के रूप में उभरा है।

चित्र
(बक्सर) पटना उच्च न्यायालय, पटना एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में आनंद नंदन सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला प्राधिकार , बक्सर द्वारा जिले में कार्यरत व्यवहार न्यायालय, बक्सर के सभी न्यायाधीश, न्यायालय कर्मचारी, पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयंसेवक एवं कार्यालय कर्मियों को स्वच्छता की शपथ एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर शपथ दिलवाई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश - , बक्सर ने कहा कि अनेक विविधताओं के बाद भी एकजुट रहना हमारे देश की एक विशिष्ट पहचान है। एकता और जन भागीदारी की ताकत आज हमारे देश के विकास को गति दे रही है। सामूहिक इच्छा शक्ति से किसी क्षेत्र में किस तरह बदलाव लाया जा सकता है, इसका उदाहरण स्वच्छ भारत अभियान है। भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लक्ष्य को पाने और स्थाई एवं सतत विकास की गति को लिए स्वच्छ भारत मिशन एक जन आंदोलन बन कर उभरा है । यह अभियान अब स्वच्छता के लिए मात्र तात्कालिक उपाय को अपने तक ही सीमित रखना नहीं है। यह अब शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान तलाशते हुए देश के सामने ...

(जनशक्ति खबर) चौगाई में रामरथ का हुआ भव्य स्वागत। श्री राम के नारे से गूंज उठा चौगाई।

चित्र
  (चौगाई) (चौगाई)  विश्व हिंदू परिषद के तत्वहान में सनातन धर्म के बचाने को लेकर गुरुवार को  शाम बक्सर रामरेखा घाट से पूरा जिला घूमने को लेकर रथ खुला। शुक्रवार के दिन डुमराव से होते हुए केसठ फिर  चौगाई रथ पहुंचा। राम रथ को देखने के लिए चौगाई काली मंदिर के पास भारी मात्रा में रथ को देखने के लिए रामभक्त एकत्रित थे।रथ पर स्थित राम जानकी के दर्शन के लिए लोग बेताबू थे।रथ को आते ही जय श्री राम के जयकारों से गूंज गया। रथ काली मंदिर के पास 3.30 पहुंचा उसके बाद चौगाई बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष श्री देवीदयाल सिंह,नंदलाल पंडित और विश्व हिंदू परिषद के चौगाई  प्रखंड के अध्यक्ष विजयशंकर सिंह ने   रथ में स्थित राम,लक्षुमन और जानकी जी पूजा अर्चना की। उक्त अवसर पर   विश्व हिंदू परिषद बिहार के प्रांतीय सदस्य कन्हैया पाठक ने कहा की इस रथ के माध्यम से लोगो बताना चाहता हूं सनातन धर्म बचाने के लिए 8अक्टूबर को आपसभी लोग पटना पहुंचे।हमलोग का सनातन धर्म खतरे में है इसे बचाने के लिए पटना में एकत्रित हो रहे है। वही कन्हैया पाठक ने कहा की 22जनवरी को चौगाई से राम लाला की दर्...

(जनशक्ति खबर) डुमराव में गोली मारने की दूसरी घटना।दोस्त ने घर से बुलाकर मारी गोली।पीएमसीएच रेफर।

चित्र
 आखिर किसकी नजर लग गई बक्सर को। जिले में गोली मारने की घटना काम होने के नाम नही ले रही हैजिले में आय दिन गोली की घटनाएं से आमलोग में दहशत है। डुमराव में एक दिन दूसरे युवक की अपराधियों ने गोली मारी।मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के अहले सुबह डुमराव थाना के लाखनडिहरा गांव में बिहार पुलिस के तैयारी कर युवक को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी जिया वही रात लगभग दस बजे बंझु डेरा में एक युवक को घर से बुलाकर  गोली मार दिया गया । जख्मी की पहचान राकेश यादव 22वर्ष पिता भगेलू यादव के रूप में हुई है।बताया जा रहा है की उक्त युवक को उनके दोस्तों ने ही गोली मारी है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वही जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए  पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।    जिले में लागतार गोलीबारी की घटना से आमलोग डरे और सहमे नजर आ रहे है।  वही दबे जुबान में लोग कह रहे है की आखिर क्या हो गया हमारा बक्सर को जो आय दिन गोली की घटनाएं सुनने को मिल रहा है।कुछ दिन तो पहले बक्सर ठीक था ।साथ में पुलिस कार्यों पर सवाल उठ रहा है।

(जनशक्ति खबर) 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, ये है वजह।

चित्र
 पटना: बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की शौर्य जागरण यात्रा को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ा फैसला लिया है . एडीजी लॉ एंड ऑडर संजय सिंह ने पत्र जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों को किसी तरह की छुट्टी नहीं मिलेगी .कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उनकी ड्यूटी पर तैनाती होगी. एडीजी लॉ एंड ऑडर संजय सिंह ने जो आदेश जारी किया है, उसमें स्पष्ट निर्देश है कि पुलिसकर्मियों के लिए 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई है. हर हाल में इस आदेश का पालन करते हुए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात रहना होगा. दरअसल, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के द्वारा शौर्य दिवस का आयोजन होने वाला है, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था बड़ी चुनौती होगी. इसी तो देखते हुए पुलिस मुख्यालय के द्वारा एक आदेश पारित किया गया है. जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि 28 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. अति आवश्यक होने पर ही छुट्टी को स्वीकार किया जाएगा, अन्यथा सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई है। बताया जाता है कि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ...

(जनशक्ति खबर) मुश्किल में है भोजपुरी के सुपर स्टार! पवन सिंह।पत्नी ज्योति से तलाक के मामले में कोई बात नही बनी।

चित्र
 (आरा) भोजपुरी के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के मामले में कोई समझौता नही बन पड़ रहा है। पवन सिंह और ज्योति सिंह के तलाक का मामला आरा कोर्ट में चल रहा है. पवन सिंह अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहते हैं, वहीं उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी उनसे तलाक चाहती हैं. तलाक मामले की सुनवाई के लिए दोनों बुधवार को आरा फैमिली कोर्ट में हाजिर हुए. पवन सिंह ने 30 अक्टूबर 2021 को कोर्ट में पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के लिए अर्जी दी है. बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने तलाक के बाद एक मकान के साथ 5 करोड़ रुपए की मांग की जबकि पवन सिंह ने देश के किसी भी शहर में एक मकान और बच्चों के पढ़ने-रहने के खर्च देने की बात कोर्ट के सामने कही. ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय ने कहा कि इसके लिए ज्योति सिंह राजी नहीं हैं. ज्योति सिंह ने कोर्ट में कहा है कि अगर पवन सिंह ऐसा नहीं करते हैं तो वह आगे भी केस लड़ना जारी रखेंगी. ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ढाई घंटे चली सुनवाई नहीं बनी बात बुधवार को करीब ढाई घंटे चली सुनव...

(जनशक्ति खबर) जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डुमराव में जन संवाद कार्यकर्म का हुआ आयोजन।

चित्र
(बक्सर)को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में डुमरांव प्रखंड में सूचना एवं प्रौद्योगिकी केंद्र न्यू प्रखंड परिसर डुमराव जन संवाद का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी  के समक्ष  विभिन्न योजनाओं के लाभुको के द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित विनीता कुमारी, पारिवरीस योजना से संबंधित प्रियंका कुमारी, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान से संबंधित सृष्टि कुमारी, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता से संबंधित मधु कुमारी, जीविका से संबंधित रानी देवी, कौशल विकास से संबंधित शिवम कुमार सिंह, सुकेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार यादव, उद्यमी योजना से संबंधित रेखा कुमारी, मनरेगा से संबंधित कौशल्या कुमारी, पंचायती राज से संबंधित श्री भगवान दुबे, नल जल योजना से संबंधित मनोरमा पाण्डेय, श्रम संसाधन विभाग से संबंधित मुन्नी देवी, सतत जीवीकोपार्जन से संबंधित सुमन कुमारी, मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना से संबंधित लक्ष्मी देवी, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित आरती कुमारी एवं जैविक खेती से संबंधित सतीश कुमार दुबे नंदलाल सिंह ने अपना अनुभव साझा किया। जिला पदाधिकारी  ...

(जनशक्ति खबर) (सिमरी) दहेज में ईरिक्शा खरीदने के लिए एक लाख रूपया नही दिया तो पत्नी को मारपीट कर घर से खदेड़ा।सिमरी थाना में न्याय नही मिला तो पत्नी ने बक्सर न्यायलय की ली शरण ।

चित्र
(सिमरी) एक तरफ केंद्र की सरकार हो या सूबे की सरकार महिलाओं को पर्तीप्ररणा रोकने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है ताकि महिलाओं सुरक्षित हो और उसको न्याय मिले। यहां तक बिहार सरकार ने महिलाओं पर अत्याचार रोकने के लिए सूबे की हर जिले में महिला थाना खोला है ताकि महिलाएं   सुरक्षित रहे।लेकिन ये सभी दावे जमीनी स्तर पर खोखले साबित हो रहे है। ताजा मामला बक्सर जिला के सिमरी थाना के राजापुर के बेनीलाल के डेरा का है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी दहेज में ई रिक्सा खरीदने के लिए एक लाख रूपया नही दिया तो उसे पिटाई कर उसके गहने छीनकर घर से खदेड़ दिया।साथ में उसके दो बच्चे को पत्नी से दूर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार _____मामला सिमरी थाना के राजापुर के बेनीलाल के डेरा का है। जहां छठू चौधरी पिता स्वर्गीय मुखा चौधरी की शादी 2013 में नियाजीपुर के अंजू देवी के साथ हुई थी। दस सालो से इनका दंपातय जीवन अच्छा से चल रहा था।इसी बीच इन दोनो को 8 वर्ष,6 वर्ष का पुत्र है। लेकिन इसी बीच पति छठु चौधरी ने अपनी पत्नी अंजू से दहेज के रूप में ईरिक्शा खरीदने के लिए एक लाख रूपया मंगा।ससुराल वालो से पैसा नही मि...

(जनशक्ति खबर) बिहार में IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, कई जिलों के DM का हुआ ट्रांसफर।

चित्र
  बिहार की नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़े 9 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. राज्य सरकार ने जमुई, शिवहर, मुंगेर, सासाराम, किशनगंज, औरंगाबाद के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया है.बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी को लेकर बिहार सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. आरसीपी सिंह के दामाद सुहर्ष भगत को राज्य स्वास्थ्य समिति में अपर कार्यपालक निदेशक बनाया गया है. जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह को स्थानांतरित कर मुंगेर का डीएम बनाया गया है. जबकि प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार को शिवहर का जिलाधिकारी बनाया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव राकेश कुमार को जमुई का डीएम बनाया गया है. मुंगेर के डीएम नवीन कुमार को रोहतास सासाराम का डीएम बनाया गया है. किशनगंज के डीएम श्रीकांत शास्त्री को औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है. वित्त विभाग में संयुक्त सचिव तुषार सिंगला को किशनगंज का डीएम बनाया गया है. रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार को नगर विकास आवास विभाग में अपर सचिव बनाया गयाहै. औरंगाबाद के डीएम सुहर्ष भगत को अपर कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के पद प...

(जनशक्ति खबर) मनीष कश्यप की एक गलती ने 5 पुलिसकर्मियों को करा दिया सस्पेंड।

चित्र
 फर्जी खबर फैलाने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। इस बीच मनीष कश्यप के चलते कुछ पुलिस कर्मियों की भी परेशानी बढ़ गई है।दरअसल, हाल ही में ज्यूडिशियल कस्टडी में रहते हुए मनीष कश्यप ने मीडिया कर्मियों से बात की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अब, मनीष कश्यप की एक गलती एस्कार्ट टीम में शामिल पांच पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। काम में लापरवाही के लिए पुलिस प्रशासन ने एस्कॉर्ट टीम के पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। मनीष कश्यप मामले में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड दरअसल, कोर्ट में पेशी के दौरान मनीष कश्यप ने पत्रकारों से बात की थी। उसने उस दौरान कई आपतिजनक बयान दिया था। अब, ज्यूडिशियल कस्टडी में मनीष कश्यप को पत्रकारों से बात करने की इजाजत देने के पर पुलिस प्रशासन ने एस्कॉर्ट टीम के पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। ये पुलिसकर्मी मनीष को बेऊर जेल से लाने और ले जाने वाली एस्कॉर्ट टीम में शामिल थे। वीडियो की जांच जारी इस पूरे मामले पर पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंन...

(जनशक्ति खबर) डीएम ने ऋण वितरण कैंप में पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना अंतर्गत 59 लाभुकों को ऋण स्वीकृत एवं वितरण पत्र दिया गया।

चित्र
  (बक्सर) मंगलवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना अंतर्गत ऋण राशि की स्वीकृत एवं वितरण कैंप का आयोजन समाहरणालय परिसर  में की गई। जिला पदाधिकारी ने कहा कि अधिकारी और बैंकर्स यह सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो ताकि रोजगार सृजन के साथ-साथ लोगों के आर्थिक स्थिति में सुधार हो। जिला पदाधिकारी  के द्वारा उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि वे अच्छे से उद्यम का संचालन करेंगे तो उनको भविष्य में उद्योग में विस्तार हेतु अन्य योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा योजना अंतर्गत अच्छी उपलब्धि प्राप्त करने वाले पंजाब नेशनल बैंक एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक को धन्यवाद दिया गया। ऋण वितरण कैंप में पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना अंतर्गत कुल 59 लाभुकों को ऋण स्वीकृत एवं वितरण पत्र जिला पदाधिकारी के द्वारा वितरित किया गया। जिसमें 4,62,99000.00 (चार करोड़ बासठ लाख निन्यानबे हजार) की राशि सन्नहित है। ऋण वितरण में उप विकास आयुक्त बक्सर, वरीय उप समहर्ता बैंकिंग, विशेष कार्य पदाध...

(जनशक्ति खबर) नीतीश कुमार सुबह - सुबह पहुंचे सरकारी कार्यालय में छापेमारी करने।सभी को समय पर आने का दिया निर्देश।

चित्र
 (पटना) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अचानक विश्वेश्वरैया भवन का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सभी को समय पर आने का निर्देश दिया. बता दें कि मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से लगातार सचिवालय का निरीक्षण कर रहे हैं और यह देख रहे हैं कि मंत्री और अधिकारी समय पर पहुंच रहे हैं या नहीं.मुख्य सचिवालय में मुख्यमंत्री लगातार बैठ भी रहे हैं. पहले दिन मुख्य सचिवालय का निरीक्षण करने के बाद ही मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश दिया था कि समय पर कार्यालय पहुंचे और आज उसी के तहत विश्वेश्वरैया भवन अचानक पहुंच गए और सभी से पूछा समय पर आते हैं या नहीं. सभी को समय पर आने का कि निर्देश भी दिया. विश्वेश्वरैया भवन के पास ही भवन निर्माण विभाग का कार्यालय भी है, वहां भी सीएम गए. मुख्यमंत्री के साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी थे और बिहार सरकार के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. विश्वेश्वरैया भवन में कई विभागों का कार्यालय है. जिसमें तेजस्वी यादव का कार्यालय पथ निर्माण विभाग भी है. मुख्यमंत्री ने 2008 में ही सचिवालय में 9:30 बजे आने का समय तय किया था. हालांकि पिछले कुछ सालों से मुख्यमंत्...

(जनशक्ति खबर) नमस्ते हम थाने से आए हैं...' घर-घर क्यों जा रही बिहार पुलिस, जानें पूरा मामला।

चित्र
  बिहार पुलिस द्वारा एक अनोखी पहल की शुरूआत की गई है.जिससे  बिहार पुलिस को बहुत सरहना मिल रही है। Know Your People, Know Your Police के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम में पुलिस सीधे जनता के पास जाकर कह रही है.फिर पूछ रही है 'नमस्ते हम थाने से आए हैं, कोई समस्या तो नही है आपको?' इतना ही नहीं बीट पत्र में नाम पते के साथ पूरी जानकारी भी ली जा रही है. राज्य में पुलिस द्वारा शुरू की गई इस मुहिम की जमकर सराहना हो रही है. बता दें, गोपालगंज में इससे पहले फेसबुक लाइव के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का समाधान करने की भी शुरुआत की गयी है. समस्याओं का समाधान करना मुख्य उदेश्य एसपी स्वर्ण प्रभात की माने तो पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं की जानकारी ली जा रही है. इसके लिए बीट पत्र भरवाया जा रहा है. जिसके बाद जनता से प्राप्त शिकायतों व समस्याओं को अविलंब दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मुहिम का मुख्य उदेश्य आम जनता की स  मस्याओं को दूर करना एंव पुलिस के प्रति लोगों में विश्वाश लाना है.

(जनशक्ति खबर) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर।

चित्र
  इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में मरीजों को दवा एवं सभी प्रकार की चिकित्सीय सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को कैबिनेट में स्वीकृत । पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. जहां कुल 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. हालांकि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के मसले पर कोई फैसला नहीं हो पाया. जिन फैसलों को नीतीश कैबिनेट ने अपनी सहमति दी है, उनमें नालंदा के कतरी सराय के तत्कालीन अंचल अधिकारी अश्विनी कुमार को सेवा से बर्खास्त करने का प्रस्ताव भी शामिल है. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में मरीजों को दवा एवं सभी प्रकार की चिकित्सीय सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को कैबिनेट में स्वीकृत कर लिया गया है. राज्य में यातायात नियंत्रण एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से 849 पदों के सृजन की भी स्वीकृति मिली है. इसके अलावे राज्य के अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना को स्वीकृति मिल गई है. कैबिनेट ने बिहार विधान ...

(जनशक्ति खबर) कुपोषण को दूर भगाने के लिए आम जनों में व्यवहारगत परिवर्तन लाना जरूरी डीएम।

चित्र
(बक्सर) सोमवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा नगर भवन बक्सर में राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के दौरान पोषण मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। डीएम के द्वारा पोषण मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। बक्सर जिला अंतर्गत सभी 10 परियोजनाओं द्वारा स्टॉल लगाकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली आंगनबाड़ी सेवाओं का प्रदर्शन यथा बक्सर सदर परियोजना द्वारा गोद भराई, राजपुर परियोजना द्वारा अन्नप्राशन, चौसा परियोजना द्वारा ecce कार्यक्रम, डुमरांव परियोजना द्वारा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र एवं पोषण वाटिका, नावानगर परियोजना द्वारा स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम, इटाढ़ी परियोजना द्वारा श्री अन्न, ब्रह्मपुर परियोजना द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी, चक्की परियोजना द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सिमरी परियोजना द्वारा मेरी माटी मेरा देश एवं चौगाई-केसठ परियोजना द्वारा एनीमिया से संबंधित प्रदर्शन किया गया। जिला पदाधिकारी  के द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि कुपोषण को दूर भगाने के लिए आम जनों में व्यवहारगत परिवर्तन लाना जरूरी...

(जनशक्ति खबर) बिहार: मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से दो की मौत, 2 की आंखों की गई रोशनी।

चित्र
पढ़े पूरा रिपोर्ट उपेन्द्र सिंह का _____ ( मुजफरपुर ) बिहार में एक बार फिर शराबबंदी का पोल खुल गया है। मुजफरपुर में  एक बार फिर जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर जिले में रविवार (24 सितंबर) को जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोगों के आखों की रोशनी चली गई है.तीन दिन से अस्पताल में थे भर्ती मृतकों की पहचान जिले के काजी मोहम्मद थाना अंतर्गत पोखरियापिर मोहल्ले के निवासी पप्पू साह और उमेश राम के रूप में की गई. उन्होंने 18 सितंबर को शराब पी थी और पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. रविवार सुबह करीब 7.30 बजे उनकी मौत हो गई. मृतकों ने देशी शराब का सेवन किया था. IANS के अनुसार, इनके अलावा चार अन्य लोगों को भी मिठनपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी आंखों की रोशनी चली गई. पीड़ितों की हालत गंभीर बताई जा रही है.  जिला प्रशासन पोखरियापिर इलाके में देसी शराब पीने वाले लोगों की पहचान करने में जुटा है. सूत्रों ने बताया है कि इलाके में शराब माफिया सक्रिय हैं और देशी शराब के बनाने में लगे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के माने तो मुजफ्फरपुर...

(जनशक्ति खबर) केके पाठक नए आदेश वित्तरहित कॉलेजों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए सभी पदाधिकारियों को जिला आवंटित कर दिया गया है।

चित्र
 बिहार शिक्षा विभाग के ACS केके पाठक का नया आदेश एक बार फिर से सुर्खियों में है. केके पाठक ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने का जिम्मा अपने कंधे पर उठा लिया है.हर रोज कोई ना कोई नए फरमान भी जारी किए जा रहे हैं. कुछ फरमानों पर सियासत भी फुल स्पीड में हो रही है. तो कुछ निर्णय अच्छे भी हैं. आज ACS केके पाठक ने नया फरमान जारी किया है।बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एकबार फिर एक्शन में आते हुए एक और फरमान जारी किया है कि बिहार के वित्तरहित कॉलेजों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए सभी पदाधिकारियों को जिला आवंटित कर दिया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि वे इसी सप्ताह वित्तरहित कॉलेजों का निरीक्षण कर पूरी रिपोर्ट सौंपे, जिसके बाद पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन तैयार होगा। तैयार किए गये पावर प्रजेंटेशन को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के सामने 30 सितंबर को पेश किया जाएगा शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक बैद्यनाथ प्रसाद सचिव को मुजफ्फरपुर जिला आवंटित किया गया है तो बी. कार्तिकेय धनजी को लखीसराय, सतीश चंद्र झा विशेष सचिव को समस्तीपुर जिला आवंट...

(जनशक्ति खबर) ब्रह्मपुर थाना प्रभारी पर करवाई जायज। एसपी डीएसपी को बताया साधुवाद।शाहबादी।

चित्र
  जनशक्ति के राष्टीय अध्यक्ष श्री रवीन्द्र सिंह शाहबादी ने थाने से शराब हेराफेरी के मामले में हुई ब्रह्मपुर थाना अध्यक्ष सहित पांच पुलिस कर्मियों पर हुई करवाई पर एसपी और डीएसपी को साधुवाद बताया है। श्री शाहबादी ने कहा की जिस तरह से थाने से शराब हेराफेरी के मामले में एसपी के द्वारा पुलिकर्मियो पर करवाई किया गया उनकी जितना प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने बता दिया है की इस  तरह के पुलिस अफसर के लिए जेल ही सही है। श्री शाहबादी ने कहा की बिहार के बक्सर के ब्रह्मपुर थाना में जब्त की गई शराब को जिस थानाध्यक्ष द्वारा खुलेआम हेराफेरी किया गया था ।उनको पता नही था की जिले में ईमानदार एसपी और डीएसपी चुप बैठेंगे। एक तरफ बिहार में शराब बंदी सफल बनाने के लिए सूबे की मुखिया तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है।दूसरे तरफ अगर रछक ही भक्षक बन जाए तो शराबबंदी सफल कहा से होंगी ।बिहार में पहले बैसली में थाने से शराब बिक्री की बात सामने आई लेकिन वहां के एसपी ने त्वरित करवाई करते हुए थानाध्यच्छ समेत कुछ पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज किया गया।ठीक उसके दूसरे दिन बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाने से स्टॉक से गायब शरा...

(जनशक्ति खबर) आखिर क्यों गिर रहा बिहार में पुलिया।बिहार में एक और पुल धंसा, तेज बहाव में सात खंभों ने छोड़ी जगह; आवागमन बंद

चित्र
  जमुई। आखिर बिहार में क्यों पुलिया टूटने की खबर आ रही है।बिहार के जमुई में बरनार नदी पर बना सोने-चुरहेत काजवे पुल अचानक धंस गया। पानी की तेज बहाव के कारण पुल का तीन से दस नंबर पिलर (खंभा) क्षतिग्रस्त होकर धंस गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।पुल धंसने की खबर से सुन इलाके के लोग पहुंचे। इसके बाद प्रशासन को जानकारी दी। प्रशासन फौरन पहुंची और आवागमन पर रोक लगा दि या। फिलहाल पुल के दोनों छोर पर बैरिकैडिंग कर दी गई है। आवागमन ठप होने के कारण कई गांव के लोगों का शहर से संपर्क टूट गया है। परिचालन पर पूरी तरह से रोक प्रशासन के अनुसार, लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर उफान पर है। पानी की तेज बहाव के कारण पुल धंस गया। यह पुल सोनो प्रखंड मुख्यालय को पश्चिम क्षेत्र से जोड़ती है। इससे आसपास के कई गांव का संपर्क टूट गया। सोनो चुरहेत काजवे मार्ग पर परिचालन को पूरी तरह रोक दिया गया। पुल के दोनों और बेरिकेडिंग कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि पुल की मरम्मती का काम जल्द से जल्द करवाया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मुख्यालय जाने के लिए इसी पुल का उपयोग करते थे ग्र...

(जनशक्ति खबर);RBI ने 2 और बैंकों का लाइसेंस किया कैंसिल, कैश नहीं ले सकते ग्राहक, चेक करें नाम।

चित्र
  भारतीय रिजर्व बैंक लगातार बैंकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, जो नियमों को नहीं मानते। RBI ने 21 सितंबर को तिरुवनंतपुरम को अनंतशयनम सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस कैंसिल कर दिया था।अब केंद्रीय बैंक ने दो अन्य बैंकों के लाइसेंस भी कैंसिल कर दिये हैं। उनके बैंकिंग कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आरबीआई के मुताबिक अगर बैंकों को अपने बैंकिंग कारोबार जारी रखने की इजाजत दी गई तो इससे आम जनता के हित प्रभावित होंगे। अब आरबीआई ने 2 और बैंकों का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। इमें कर्नाटक का मल्लिकार्जुन पट्टाना सहकारी बैंक और यूपी के बहराइच का नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शामिल है। RBI ने इस कारण कैंसिल किया लाइसेंस आरबीआई ने कहा कि इन बैंकों के पास कैपिटल और कमाई की कैपेसिटी नहीं है। ये दोनों बैंक बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 56 के सेक्शन 11 (1) और सेक्शन 22 (3) (D) के प्रावधानों का पालन करने में विफल रहे। ये बैंक अपनी फाइनेंशियल स्थिति के कारण ग्राहकों को पूरा पेमेंट करने में भी असमर्थ है। जिसके कारण RBI ने इन बैंकों की पब्लिक डीलिंग पर रोक लगा दी है।

(जनशक्ति खबर)फाइलेरिया की दावा खाने से दर्जनों छात्रों की तबियत बिगड़ी।।

चित्र
  शुक्रवार को बक्सर जिले इटाढी प्रखंड के मध्य विद्यालय चिलबिल्ला के छात्रों को फाइलेरिया की खाली पेट दावा खाने से छात्र बेहोश हो गए। बेहोश होने के बाद बच्चो को अस्पताल भर्ती कराया गया। चिकित्सकों द्वारा प्रथम उपचार करने के 2 घंटो बाद घर जाने को भेज दिया गया।डाक्टरों की माने तो खाली पेट खाने के चलते छात्रों की हालत बिगड़ी।अभी सभी छात्र की हालत ठीक है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इटाढी प्रखंड के चिलबिल्ला मध्य विद्यालय में शिक्षको की उपस्थिति में आशा कर्मियों ने छात्रों को  अलबेंडा जोल फिर फाइलेरिया की दवा खिलाई जहां बच्चो की तबियत बिगड़ने लगी ।जिससे अभिभावक भी घबड़ा गए।आनन फानन सभी छात्रों को अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद सभी छा त्र ठीक है।

(जनशक्ति खबर) पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर। 24 थानों में बदले गए थानेदार, देखिए पूरी लिस्ट...

चित्र
 (पटना) पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर आ रही है।विधि व्यवस्था ठीक करने के लिए पटना के 24 थानों के थानेदार को बदल दिए गए है।डीजीपी कार्यालय लिस्ट जारी किया गया है। 11पदाधिकारियों को पुलिस केंद्र मिला है तो 13 को थाने की कमान मिला है। विदित हो की पालीगंज शाहपुर दीदारगंज पाटलिपुत्र बुद्ध कॉलोनी,दीदारगंज , कदमकुआँ, महिला थाना, सुल्तानगंज, शास्त्री नगर मालसलामी,चौक थाना, रामकृष्ण नगर,शास्त्रीनगर थानों के थानेदार बदल गए है। इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा लिस्ट जारी किया गया है। देखिए पूरी लिस्ट...

(जनशक्ति खबर) कैमूर__बेड पर आ जाओ थानेदार बना देंगे'. बिहार के DSP ने महिला सब इंस्पेक्टर से की फरमाइश।

चित्र
  महिला सब इंस्पेक्टर को अश्लील मैसेज भेजने मामले में बिहार पुलिस के एक डीएसपी पर कार्रवाई हो सकती है. दरअसल एक महिला सब इंस्पेक्टर ने मोहनियां डीएसपी फैज अहमद खां पर व्हाट्सएप चैट में अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था.  महिला सब इंस्पेक्टर ने कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा से इसकी लिखित शिकायत की थी. सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर एसपी ने तब मामले की जांच आंतरिक परिवाद समिति को सौंपी थी. आंतरिक परिवाद समिति की जांच में जो आरोप डीएसपी पर लगा था वह सही पाए गए हैं. महिला सब इंस्पेक्टर के लगाए आरोपों पर एसपी ने जांच आतंरिक परिवाद समिति को सौंपी थी. आरोप बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी के खिलाफ था तो आतंरिक परिवाद समिति ने कैमूर डीएम से उपसमाहर्ता स्तर के एक अधिकारी को डीएसपी के खिलाफ जांच समिति में शामिल करने का अनुरोध किया था. तब डीएम ने वरीय उपसमाहर्ता सविता कुमारी को जांच के लिए भेजा था. इसके साथ ही पांच सदस्सीय जांच समिति में सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर सीमा पटेल, महिला थाने की थानेदार पूनम कुमारी को भी शामिल किया गया था. आंतरिक परिवाद समिति की जांच में महिला सब इंस...

(जनशक्ति खबर) नीतीश सरकार का बड़ा फैसला,8 आईएएस, एक आईआरएस व 6 एसडीओ का तबादला, देखें ट्रांसफर लिस्ट।

चित्र
बिहार में 9 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और बिहार प्रशासनिक सेवा (BAS) अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसे लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अनुसार, अपर सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग दीपक आनंद को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक निदेशक उपभोक्ता संरक्षण खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. संयुक्त सचिव कृषि विभाग अनिल कुमार झा को हस्तांतरित कर सचिव राजस्व परिषद के पद पर स्थापित किया गया है. संयुक्त सचिव सहकारिता विभाग संजय कुमार को आयुक्त मनरेगा ग्रामीण विकासवहीं बिहार प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों का तबादला किया गया है. जिसमें तीन अनुमंडलों के एसडीओ को बदल दिये गए हैं. किशनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता का रक्सौल तबादला हुआ है. वे यहां अनुमंडल के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद योगदान देंगे. सिवान के महाराजगंज अनुमं डल के एसडीओ संजय कुमार को पटना नगर निगम के बांकीपुर अंचल का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावे, मोहनिया के एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद को स्थानांतरित कर श्रम संसाधन विभाग में ओएसडी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बांकीपुर अंचल ...

(जनशक्ति खबर) चौगाई में चौकीदारों के जिम्मा बैंको की सुरक्षा।कभी भी अनहोनी घटना की आशंका।

चित्र
  पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट के बाद सबक नही लिया जिला प्रशासन। चौगाई में चौकीदारों के जिम्मा बैंको की सुरक्षा। बुधवार के दिन बिहार के बक्सर जिला के सिमरी थाना के खरहाटांड के पीएनबी बैंक में अपराधियों लगभग बीस लाख की रुपए की लूट किया है।बावजूद भी जिले के बैंको में सुरक्षा चौकीदारों के जिम्मा छोड़ दिया गया है।  जिले के चौगाई ग्रामीण बैंक में सुरक्षा के लिए चौकीदारों ड्यूटी पर लगाया गया है।जो कभी भी अनहोनी की घटना को नकारा नही जा सकता। जबकि पूर्व में बैंको की सुरछा में ड्यूटी पर शस्त्रधारी लगाए गए थे लेकिन बीते दो सालो से बैंको की सुरछा में चौकीदारों की जिम्मा छोड़ दिया गया है।जबकि चौगाई में दो बैंक है।एक पंजाब नेशनल बैंक दूसरा ग्रामीण बैंक।ग्रामीण बैंक में पूर्व में चोरों द्वारा  तीन बार रात में दीवार तोड़कर तीन बार चोरी का प्रयास किया गया,वही पंजाब नेशनल बैंक में एक बार चोरों द्वारा चोरी प्रयास किया गया। बावजूद भी बैंको की सुरछा में शस्त्र प्रहरी नही है जो कभी भी अनहोनी घटना हो सकती है। पुलिस कप्तान को चाहिए की बैंको की सुरक्षा में शास्त्र प्रहरी का ड्यूटी लगाया ...

(जनशक्ति खबर) जिले के 20 दरोगा बने इंस्पेक्टर।एसपी ने बैच लगाकर किया सम्मानित।

चित्र
 ( बक्सर) अब जिले में इंस्पेक्टर की कमी नही खलेगी। पुलिस मुख्यालय से जिले के 20 दरोगा को इंस्पेक्टर बना दिया गया। बुधवार को एसपी मनीष कुमार ने सभी को बैच लगाकर शुभकामना दी। विदित हो की बीते दिनों पुलिस मुख्यालय से बक्सर जिले में 20 दरोगा को इंस्पेक्टर बनने की घोषणा हुई थी उसके बाद मुख्यालय से आदेश के बाद एसपी मनीष कुमार ने सभी को बैच पहनकर सम्मानित किया। और उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। उनमें मुकेश कुमार, दिनेश कुमार मालाकार, सुबोध कुमार, राजीव रंजन राय, अजीत कुमार, विश्वजीत कुमार रंजीत कुमार, बिगाऊ राम, संजीव कुमार आदि लोग थे ।

(जनशक्ति खबर) 7 साल या उससे कम की सजा वाले आपराधिक मामलों पर पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पुलिस नहीं कर पाएगी ये काम।

चित्र
  पटना हाई कोर्ट ने एक सर्कुलर जारी किया है। हाईकोर्ट ने सभी अदालतों को यह सुनिश्चित करने कहा है कि आईपीसी की धारा 498 (A) या सात साल और उससे कम की सजा वाले आपराधिक मामलों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2014 में पारित (अरनेश कुमार बनाम बिहार सरकार) फैसले के तहत दिशा निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।बताना होगा- गिरफ्तारी क्यों जरूरी इसके तहत राज्य सरकार पुलिस अफसरों को निर्देश दे कि वे मनमाने रूप से 498A या सात साल से कम की सजा वाले आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी नहीं करेंगे। उन्हें गिरफ्तारी करने से पहले सीआरपीसी की धारा 41 (A) के तहत कारण वर्णित करना होगा कि आखिर गिरफ्तारी क्यों जरूरी है? क्या कहता है हाईकोर्ट का सर्कुलर सर्कुलर के मुताबिक, पुलिस अफसरों को सीआरपीसी की धारा 41 (1)(b) (ii) के तहत चेकलिस्ट मुहैया करानी होगी, जिसके तहत वे 'विश्वास करने का कारण' और 'गिरफ्तारी के लिए संतुष्टि' दोनों तत्व का वर्णन करेंगे। गिरफ्तारी करने या हिरासत की अवधि बढ़ाने हेतु पुलिस अफसरों को संबंधित मजिस्ट्रेट को सभी कारण वर्णित करते हुए चेकलिस्ट को अग्रसरीत करना होगा। मजिस्ट्रेट भी प...

(जनशक्ति खबर) अपराधियों को पुलिस की खुली चुनौती।दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से नकापपोश अपराधियों ने दिया लूट को अंजाम।

चित्र
  (सिमरी) जिले में अपराधियों का हौसला सातवे आसमान पर है। महज कुछ दिन पहले कृष्णब्रह थाने अंतर्गत एक सीएसपी संचालक को पैसे लूट कर एक व्यक्ति को हत्या कर दी थी। ये मामला ठंडा ही नही हुआ बुधवार को सिमरी थाना के बड़का सीघनपुरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हथियार लेंस नकापपोश अपराधियों ने लूट की घटना की अंजाम दिया। बताया जा रहा है की अपराधियों ने पहले ग्राहकों को अपने कब्जे में लिया उसके बाद बैंक की कर्मचारियों को कब्जे में लेकर लूट की अंजाम दिया। लूट की घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही डुमराव डीएसपी और बक्सर एसपी बक्सर एसपी मनीष कुमार ने घटना की जानकारी बारीकी से ली। केमरा के सभी फुटेज खांघरा जा रहा है।पैसे कितना है अभी अस्पष्ट नही हो रहा है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की पैसे 20 से 25 लाख की राशि होगी।हालाकि पुलिस अपराधियों को  पकड़ने के लिए हर एंगल से काम कर रही है।

(जनशक्ति खबर) नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 45 एजेंडे पर लगी मुहर। सैप के जवानों को मासिक मानदेय में बढ़ोतरी।

चित्र
  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की चल रही मीटिंग अब ख़त्म हो गई है. इस बैठक में कुल 45 एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल के संपन्न हुआ। बैठक में उपमुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री शामिल थे। नीतीश कैबिनेट की बैठक में 45 एजेंडों को मंजूरी मिली है. इसमें सैप के जवानों के मासिक मानदेय में बढ़ोतरी, सबौर कृषि विश्वविद्यालय के लिए अगले वित्त वर्ष के लिए 68 करोड़ 1 लाख सहायक अनुदान की स्वीकृति शामिल है. वहीं बिहार कृषि सेवा भर्ती प्रोन्नति एवं सेवा शर्त नियमावली 2023 के गठन को भी नीतीश कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है। तालमी मरकज पर महागठबंधन की सरकार मेहरबान हो गई है. शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक तालमी मरकज के वर्तमान मानदेय को 100% बढ़ा दिया गया है. अब ये मानदेय 11000 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹22000 प्रतिमाह करने को मंजूरी नीतीश सरकार ने दे दी है. आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जा रहे नाश्ते के अतिरिक्त बिहार स्टेट मिल कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2023 -24 से दुग्ध चूर्ण सप्ताह में दो दिन उपलब्ध कराने के लिए 232 करोड़ 20...

(जनशक्ति खबर) मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में घूस का मिला पैसा बंटवारे को लेकर आपस में भिड़े नालंदा पुलिस के जवान, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल।एसपी ने किया लाइन हाजिर।

चित्र
  (नालंदा) बेटा ऐसा नौकरी करना जहां ऊपरी आमदनी हो क्योंकि वेतन तो पूर्णमासी के चांद है जो महीने में एक बार दिखाई देता है।ये प्रेमचंद्र की उक्तियां नालंदा पुलिस के जवान पर सटीक बैठता है। जहां घूस के पैसा बटवारे को लेकर जमकर हाथापाई हुई।हाथापाई मेन रोड पर की गई। जहा किसी व्यक्ति ने विडियो बनाकर वायरल कर दी। जिससे बिहार पुलिस की जमकर किडकिडी हो रही है।लोग भला बुरा बताने में लगे है। बताया जा रहा है ये दोनो जवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा पुलिस के जवान है।लेकिन वायरल विडियो में आपातकालीन 112  पुलिस के जवान बताया जा रहा है।दरअसल सोहसराय हॉल्ट के समीप 112 वाहन की तैनाती की गई है। लेकिन जिस मकसद से इसकी तैनाती की गई है। उस मकसद पर खड़ा न होकर ये लोग शराब और बालू कारोबारी से अवैध वसूली में लगे रहते है। इसी रुपए को लेकर आज दोनों पुलिस कर्मियों में पहले तू तू में में हुई। उसके बाद दोनों में हाथापाई होने लगा। दोनों का बीच सड़क लड़ाई करते किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं वायरल वीडियो पर एसपी अशोक मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिसकर्म...

(जनशक्ति खबर) डीएसपी को तीसरी शादी का ललक पड़ा महंगा।दूसरी पत्नी ने लगाई गंभीर आरोप।विभागीय करवाई शुरू।

चित्र
  (मुंगेर) बिहार के मुंगेर जिले में तैनात यातायात डीएसपी प्रभात रंजन का तीसरी शादी करने की चाहत करना पड़ा महंगा।उनपार विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है . उनकी दूसरी पत्नी ने उन पर प्रताड़ित करने और गलत जानकारी देकर नौकरी लेने का आरोप लगाया था.इस मामले में डीएसपी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. गृह विभाग ने विभागीय कार्रवाई में अपराध अनुसंधान विभाग के डीएसपी मो. नेशार अहमद शाह को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नामित किया है. डीएसपी मो. नेशार अहमद शाह मुंगेर के ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन पर लगे आरोपों की जांच करेंगे. डीएसपी प्रभात रंजन पर उनकी दूसरी पत्नी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. दूसरी पत्नी का दावा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गयी कि प्रभात रंजन की ये दूसरी शादी है. जबकि अब दूसरी पत्नी को भी छोड़ने के मूड में डीएसपी आ गए और तीसरी शादी का प्लान करने लगे. विरोध करने पर दूसरी पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप है. डीएसपी प्रभात रंजन पर आरोप है कि उन्होंने पहली शादी की बात छिपाकर नौकरी ली थी. गृह विभाग की ओर से जारी संकल्प में कहा गया है कि डीएसपी प्रभात रंजन के विरुद्ध बिहा...

(जनशक्ति खबर) बिहार में थाना ही बना शराब का ठेका! पुलिसवाले बेच रहे अवैध शराब; स्टॉक में थी 15 लाख की दारू

चित्र
   (हाजीपुर) बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल दिख रही है।एक तरफ बिहार में शराबबंदी सफल होने के लिए सूबे की सरकार तरह तरह के हथकंडे अपना रही है। दूसरे तरफ जब रक्षक ही भक्षक ही बन जाए तो कैसे शराबबंदी सफल होगा। ताजा मामला बिहार के हाजीपुर का है।शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस थाने से पुलिस वाले ही शराब की तस्करी करते रंगे हाथ पकड़े गए हैं । इस तस्करी में थाना अध्यक्ष से लेकर, संतरी, चौकीदार, सभी मिलकर 900 लीटर विदेशी शराब को शराब तस्कर के हाथों बेचने की फिराक में थे। लेकिन पटना उत्पाद विभाग की टीम ने सभी को रंगे हाथ थाना पहुंचकर धर दबोचा। इस मामले में थाना अध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं और प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जिले के SP इस थाने के पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की है और थाने में मिली 15 लाख से अधिक की शराब पकड़ी है । ये शराब चुपके से पुलिस थाने से ही बेची जा रही थी। इस मामले में अब थाना अध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित करके उनके खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर ली गई है।जब्त की गई शराब में से 900 लीटर बेचने का था प्लान बताया जा है कि...

(जनशक्ति खबर) जब भी बिहार आते हैं अनाप-शनाप बोलते हैं, उनकी किसी बातों पर ध्यान नहीं देता', अमित शाह पर बरसे नीतीश कुमार।

चित्र
  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार में जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह के बिहार में जनसंबोधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आपलोग अमित शाह की बातों पर ध्यान मत दीजिए।मैं उनकी किसी बात पर ध्यान नहीं देता। जब वो आते हैं तो अनाप-शनाप बोलते हैं। उनके पास बिहार के विकास की कोई जानकारी नहीं है। यहां कितना काम हो रहा है। कई टीवी समाचार एंकरों के बहिष्कार की इंडिया गठबंधन की घोषणा पर नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं पत्रकारों के समर्थन में हूं। जब सभी को पूर्ण स्वतंत्रता मिलेगी, तो पत्रकार वही लिखेंगे जो उन्हें पसंद है। क्या वे नियंत्रित हैं? क्या मैंने कभी ऐसा किया है? उनका अधिकार है, मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। अभी जो लोग केंद्र में हैं उन्होंने कुछ लोगों को नियंत्रित किया है। जो हमारे साथ हैं उन्हें लगा होगा कि कुछ हो रहा है। हालांकि, मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। अगर पत्रकारों को पूरी आजादी है तो वे वही लिखेंगे जो उन्हें पसंद है। सबके अपने अधिकार हैं।

(जनशक्ति खबर)!झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले-नीतीश बाबू को भ्रष्टाचार नही दिख रहा है। बिहार सरकार ने रक्षाबंधन की छुट्टी पर फतवा सुनाया।

चित्र
(मधुवानी) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के मधुबनी के झंझारपुर पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के बाद अमित शाह ने सभा को संबोधित किया।अपने संबोधन में शाह ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला। अमित शाह ने सबसे पहले बिहार में रक्षाबंधन और जन्माष्टमि की छुट्टियों को खत्म करने को लेकर बिहार सरकार को घेरा और कहा कि यहां हिंदू त्योहार की छुट्टियों पर फतवा सुनाए जा रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले लालू-नीतीश ने फतवा जारी किया कि बिहार में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं होगी लेकिन इसके बाद जनता ने जो आक्रोश दिखाया मैं उसका सम्मान करता हूं अमित शाह ने चंद्रयान-3 लॉन्चिंग को लेकर भी बोले। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने कई ऐसे काम किए हैं, जिसे बताने में समय कम पड़ जाएगा। चंद्रयान जब लैंड किया तो मन आनंद से भर गया। जी-20 सम्मेलन में जब हमारे प्रधानमंत्री ने हथौड़ा लेकर 21 देशों के राष्ट्राध्यक्ष को संबोधित किया तो मन आनंद से भर गया। यह भारत के आर्थिक विकास का नक्शा खींचने वाला है। कई देश भारत के साथ व्यापार करने को लालायित हैं। उन्हें भारत पर विश्वास ...

(जनशक्ति खबर) अब अंचल कार्यालय पर दलालों का खैर नही।समाजसेवियों ने दिया मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत।जिला में आया जांच।

चित्र
(चौगाई) अब बिहार के बक्सर जिले के चौगाई अंचल में दलाली करनेवाले को खैर नही।समाजसेवियों ने सूबे के मुयमंत्री नीतीश कुमार के पास लिखित शिकायत दिया है।मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसको गंभीरता से लेते हुए बक्सर डीएम श्री अंशुल अग्रवाल  को जांच का आदेश दिया है ।विदित हो की__बिहार के बक्सर जिला के चौगाई अंचल कार्यालय में आजकल दलालों का बोलबाला है। एक तरफ सुबे की सरकार जमीन दाखिल खारिज में रिश्वत खोरी बंद करने के लिए तरह तरह की हथकंडे अपनाती है दूसरे तरफ जिले के चौगाई अंचल में दाखिल खारिज के लिए खुलेआम पैसा मांगा जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंचल कार्यालय में सीआई सह कर्मचारी ज्योति मोहन ओझा की नई नई चौगाई पोस्टिंग हुआ है।जिसमे ज्योति मोहन ओझा के द्वारा अपने लोगो को रखे है। जो अंचल कार्यालय में आ जाते है।जब किसी को दाखिल करना होता है तो अनलाइन के फार्मिलिटी के बाद अगर ये दोनो दलाल ब्यक्तियो से अगर नही मिलते तो उनका दाखिल खारिज फॉर्म रिजेक्ट होता है। पहले भी पांडेपुर निवासी घनश्याम पांडे का अंचल कार्यालय में बैठकर काम करने का वीडियो बायरल हुआ था जिसने तत्कालीन डीएम अमन समीर इसपर ...