(जनशक्ति खबर) डीएसपी को तीसरी शादी का ललक पड़ा महंगा।दूसरी पत्नी ने लगाई गंभीर आरोप।विभागीय करवाई शुरू।
(मुंगेर) बिहार के मुंगेर जिले में तैनात यातायात डीएसपी प्रभात रंजन का तीसरी शादी करने की चाहत करना पड़ा महंगा।उनपार विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है. उनकी दूसरी पत्नी ने उन पर प्रताड़ित करने और गलत जानकारी देकर नौकरी लेने का आरोप लगाया था.इस मामले में डीएसपी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी.
गृह विभाग ने विभागीय कार्रवाई में अपराध अनुसंधान विभाग के डीएसपी मो. नेशार अहमद शाह को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नामित किया है. डीएसपी मो. नेशार अहमद शाह मुंगेर के ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन पर लगे आरोपों की जांच करेंगे.
डीएसपी प्रभात रंजन पर उनकी दूसरी पत्नी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. दूसरी पत्नी का दावा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गयी कि प्रभात रंजन की ये दूसरी शादी है. जबकि अब दूसरी पत्नी को भी छोड़ने के मूड में डीएसपी आ गए और तीसरी शादी का प्लान करने लगे. विरोध करने पर दूसरी पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप है.
डीएसपी प्रभात रंजन पर आरोप है कि उन्होंने पहली शादी की बात छिपाकर नौकरी ली थी. गृह विभाग की ओर से जारी संकल्प में कहा गया है कि डीएसपी प्रभात रंजन के विरुद्ध बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2005 के तहत विभागीय कार्रवाई संचालित की जा रही है.
डीएसपी प्रभात रंजन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. यह पहली बार है जब बिहार में किसी पुलिस अधिकारी पर घरेलू विवाद के आधार पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.विभागीय कार्रवाई के बाद क्या होगा?
डीएसपी प्रभात रंजन पर विभागीय कार्रवाई के बाद उन पर दो तरह से कार्रवाई हो सकती है. पहली बार में उन्हें चेतावनी या निलंबन हो सकता है. यदि जांच में उनके खिलाफ गंभीर आरोप सिद्ध होते हैं, तो उन्हें सेवा से बर्खास्त भी किया जा सकता
है.
टिप्पणियाँ