(जनशक्ति खबर) चौगाई में रामरथ का हुआ भव्य स्वागत। श्री राम के नारे से गूंज उठा चौगाई।




  (चौगाई)


(चौगाई)  विश्व हिंदू परिषद के तत्वहान में सनातन धर्म के बचाने को लेकर गुरुवार को  शाम बक्सर रामरेखा घाट से पूरा जिला घूमने को लेकर रथ खुला।शुक्रवार के दिन डुमराव से होते हुए केसठ फिर  चौगाई रथ पहुंचा। राम रथ को देखने के लिए चौगाई काली मंदिर के पास भारी मात्रा में रथ को देखने के लिए रामभक्त एकत्रित थे।रथ पर स्थित राम जानकी के दर्शन के लिए लोग बेताबू थे।रथ को आते ही जय श्री राम के जयकारों से गूंज गया। रथ काली मंदिर के पास 3.30 पहुंचा उसके बाद चौगाई बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष श्री देवीदयाल सिंह,नंदलाल पंडित और विश्व हिंदू परिषद के चौगाई  प्रखंड के अध्यक्ष विजयशंकर सिंह ने   रथ में स्थित राम,लक्षुमन और जानकी जी पूजा अर्चना की। उक्त अवसर पर  विश्व हिंदू परिषद बिहार के प्रांतीय सदस्य कन्हैया पाठक ने कहा की इस रथ के माध्यम से लोगो बताना चाहता हूं सनातन धर्म बचाने के लिए 8अक्टूबर को आपसभी लोग पटना पहुंचे।हमलोग का सनातन धर्म खतरे में है इसे बचाने के लिए पटना में एकत्रित हो रहे है। वही कन्हैया पाठक ने कहा की 22जनवरी को चौगाई से राम लाला की दर्शन के लिए  अयोध्या के लिए बस खुलेगी। मौके पर बबलू सिंह,प्रमोद सिंह,भीम प्रसाद,धुर्प सिंह आदि लोग थे।  वही सुरक्षा के रूप में रथ के साथ पुलिस स्कॉर्ट पार्टी मौजूद थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।