(जनशक्ति खबर) डुमराव में गोली मारने की दूसरी घटना।दोस्त ने घर से बुलाकर मारी गोली।पीएमसीएच रेफर।
आखिर किसकी नजर लग गई बक्सर को। जिले में गोली मारने की घटना काम होने के नाम नही ले रही हैजिले में आय दिन गोली की घटनाएं से आमलोग में दहशत है। डुमराव में एक दिन दूसरे युवक की अपराधियों ने गोली मारी।मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के अहले सुबह डुमराव थाना के लाखनडिहरा गांव में बिहार पुलिस के तैयारी कर युवक को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी जिया वही रात लगभग दस बजे बंझु डेरा में एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दिया गया
। जख्मी की पहचान राकेश यादव 22वर्ष पिता भगेलू यादव के रूप में हुई है।बताया जा रहा है की उक्त युवक को उनके दोस्तों ने ही गोली मारी है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वही जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जिले में लागतार गोलीबारी की घटना से आमलोग डरे और सहमे नजर आ रहे है। वही दबे जुबान में लोग कह रहे है की आखिर क्या हो गया हमारा बक्सर को जो आय दिन गोली की घटनाएं सुनने को मिल रहा है।कुछ दिन तो पहले बक्सर ठीक था ।साथ में पुलिस कार्यों पर सवाल उठ रहा है।
टिप्पणियाँ