(जनशक्ति खबर) मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में घूस का मिला पैसा बंटवारे को लेकर आपस में भिड़े नालंदा पुलिस के जवान, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल।एसपी ने किया लाइन हाजिर।
(नालंदा) बेटा ऐसा नौकरी करना जहां ऊपरी आमदनी हो क्योंकि वेतन तो पूर्णमासी के चांद है जो महीने में एक बार दिखाई देता है।ये प्रेमचंद्र की उक्तियां नालंदा पुलिस के जवान पर सटीक बैठता है। जहां घूस के पैसा बटवारे को लेकर जमकर हाथापाई हुई।हाथापाई मेन रोड पर की गई। जहा किसी व्यक्ति ने विडियो बनाकर वायरल कर दी। जिससे बिहार पुलिस की जमकर किडकिडी हो रही है।लोग भला बुरा बताने
में लगे है। बताया जा रहा है ये दोनो जवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा पुलिस के जवान है।लेकिन वायरल विडियो में आपातकालीन 112 पुलिस के जवान बताया जा रहा है।दरअसल सोहसराय हॉल्ट के समीप 112 वाहन की तैनाती की गई है। लेकिन जिस मकसद से इसकी तैनाती की गई है। उस मकसद पर खड़ा न होकर ये लोग शराब और बालू कारोबारी से अवैध वसूली में लगे रहते है।
इसी रुपए को लेकर आज दोनों पुलिस कर्मियों में पहले तू तू में में हुई। उसके बाद दोनों में हाथापाई होने लगा। दोनों का बीच सड़क लड़ाई करते किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं वायरल वीडियो पर एसपी अशोक मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा की 112 पटना से संचालित होता है। लेकिन दोनों जवान नालंदा पुलिस के हैं
टिप्पणियाँ