(जनशक्ति खबर) चौगाई में चौकीदारों के जिम्मा बैंको की सुरक्षा।कभी भी अनहोनी घटना की आशंका।
पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट के बाद सबक नही लिया जिला प्रशासन। चौगाई में चौकीदारों के जिम्मा बैंको की सुरक्षा। बुधवार के दिन बिहार के बक्सर जिला के सिमरी थाना के खरहाटांड के पीएनबी बैंक में अपराधियों लगभग बीस लाख की रुपए की लूट किया है।बावजूद भी जिले के बैंको में सुरक्षा चौकीदारों के जिम्मा छोड़ दिया गया है। जिले के चौगाई ग्रामीण बैंक में सुरक्षा के लिए चौकीदारों ड्यूटी पर लगाया गया है।जो कभी भी अनहोनी की घटना को नकारा नही जा सकता।जबकि पूर्व में बैंको की सुरछा में ड्यूटी पर शस्त्रधारी लगाए गए थे लेकिन बीते दो सालो से बैंको की सुरछा में चौकीदारों की जिम्मा छोड़ दिया गया है।जबकि चौगाई में दो बैंक है।एक पंजाब नेशनल बैंक दूसरा ग्रामीण बैंक।ग्रामीण बैंक में पूर्व में चोरों द्वारा तीन बार रात में दीवार तोड़कर तीन बार चोरी का प्रयास किया गया,वही पंजाब नेशनल बैंक में एक बार चोरों द्वारा चोरी प्रयास किया गया। बावजूद भी बैंको की सुरछा में शस्त्र प्रहरी नही है जो कभी भी अनहोनी घटना हो सकती है। पुलिस कप्तान को चाहिए की बैंको की सुरक्षा में शास्त्र प्रहरी का ड्यूटी लगाया जाए।ताकि बैंक
कर्मी से लेकर आम आदमी सुरक्षित हो।
टिप्पणियाँ