(जनशक्ति खबर)फाइलेरिया की दावा खाने से दर्जनों छात्रों की तबियत बिगड़ी।।
शुक्रवार को बक्सर जिले इटाढी प्रखंड के मध्य विद्यालय चिलबिल्ला के छात्रों को फाइलेरिया की खाली पेट दावा खाने से छात्र बेहोश हो गए। बेहोश होने के बाद बच्चो को अस्पताल भर्ती कराया गया। चिकित्सकों द्वारा प्रथम उपचार करने के 2 घंटो बाद घर जाने को भेज दिया गया।डाक्टरों की माने तो खाली पेट खाने के चलते छात्रों की हालत बिगड़ी।अभी सभी छात्र की हालत ठीक है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इटाढी प्रखंड के चिलबिल्ला मध्य विद्यालय में शिक्षको की उपस्थिति में आशा कर्मियों ने छात्रों को अलबेंडा जोल फिर फाइलेरिया की दवा खिलाई जहां बच्चो की तबियत बिगड़ने लगी।जिससे अभिभावक भी घबड़ा गए।आनन फानन सभी छात्रों को अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद सभी छा
त्र ठीक है।
टिप्पणियाँ