(जनशक्ति खबर) अब अंचल कार्यालय पर दलालों का खैर नही।समाजसेवियों ने दिया मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत।जिला में आया जांच।

(चौगाई) अब बिहार के बक्सर जिले के चौगाई अंचल में दलाली करनेवाले को खैर नही।समाजसेवियों ने सूबे के मुयमंत्री नीतीश कुमार के पास लिखित शिकायत दिया है।मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसको गंभीरता से लेते हुए बक्सर डीएम श्री अंशुल अग्रवाल  को जांच का आदेश दिया है।विदित हो की__बिहार के बक्सर जिला के चौगाई अंचल कार्यालय में आजकल दलालों का बोलबाला है। एक तरफ सुबे की सरकार जमीन दाखिल खारिज में रिश्वत खोरी बंद करने के लिए तरह तरह की हथकंडे अपनाती है दूसरे तरफ जिले के चौगाई अंचल में दाखिल खारिज के लिए खुलेआम पैसा मांगा जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंचल कार्यालय में सीआई सह कर्मचारी ज्योति मोहन ओझा की नई नई चौगाई पोस्टिंग हुआ है।जिसमे ज्योति मोहन ओझा के द्वारा अपने लोगो को रखे है। जो अंचल कार्यालय में आ जाते है।जब किसी को दाखिल करना होता है तो अनलाइन के फार्मिलिटी के बाद अगर ये दोनो दलाल ब्यक्तियो से अगर नही मिलते तो उनका दाखिल खारिज फॉर्म रिजेक्ट होता है।पहले भी पांडेपुर निवासी घनश्याम पांडे का अंचल कार्यालय में बैठकर काम करने का वीडियो बायरल हुआ था जिसने तत्कालीन डीएम अमन समीर इसपर जांच बैठाए थे जिससे कुछ माह तक घनश्याम पांडे अंचल कार्यालय में नही जाते थे।अब आलम ये है की ड्यूटी टाइम पर दो लोग अंचल कार्यालय मे या इर्द गिर्द मिलते है जो मुख्यमंत्री के पास लिखित शिकायत में नाम को दर्ज किया गया है।


ग्रामीणों ने बताया की आनलाइन करने के बाद ये दोनो लोगो से अगर नही मिलोगे तो आपका दाखिल खारिज का आवेदन खारिज हो जायेगा सबसे बड़ी बात ये है चौगाई अंचल कार्यालय नवानगर के सीओ के चार्ज में होने से सीओ साहब कभी कभी आते है।जिसका फायदा ये लोग उठाते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।