(जनशक्ति खबर) डीएम ने ऋण वितरण कैंप में पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना अंतर्गत 59 लाभुकों को ऋण स्वीकृत एवं वितरण पत्र दिया गया।

 (बक्सर) मंगलवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना अंतर्गत ऋण राशि की स्वीकृत एवं वितरण कैंप का आयोजन समाहरणालय परिसर  में की गई।


जिला पदाधिकारी ने कहा कि अधिकारी और बैंकर्स यह सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो ताकि रोजगार सृजन के साथ-साथ लोगों के आर्थिक स्थिति में सुधार हो।

जिला पदाधिकारी  के द्वारा उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि वे अच्छे से उद्यम का संचालन करेंगे तो उनको भविष्य में उद्योग में विस्तार हेतु अन्य योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा योजना अंतर्गत अच्छी उपलब्धि प्राप्त करने वाले पंजाब नेशनल बैंक एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक को धन्यवाद दिया गया।

ऋण वितरण कैंप में पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना अंतर्गत कुल 59 लाभुकों को ऋण स्वीकृत एवं वितरण पत्र जिला पदाधिकारी के द्वारा वितरित किया गया। जिसमें 4,62,99000.00 (चार करोड़ बासठ लाख निन्यानबे हजार) की राशि सन्नहित है।

ऋण वितरण में उप विकास आयुक्त बक्सर, वरीय उप समहर्ता बैंकिंग, विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बक्सर, अग्रणी बैंक प्रबंधक बक्सर, केनरा बैंक के मंडल प्रबंधक सभी बैंकों के जिला समन्वयक एवं विभिन्न योजनाओं के लाभुक उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।