संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(जनशक्ति खबर) घूसखोर आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने 55 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा।

चित्र
  बेतिया: बिहार के बेतिया में मझौलिया प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. विजिलेंस की टीम ने 55 हजार रुपये रिश्वत लेते एमओ को गिरफ्तार किया है.प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार को उनके आवास बेतिया नगर थाना क्षेत्र न्यू कॉलोनी से अहले सुबह निगरानी विभाग की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया. टीम उन्हें अपने साथ लेकर पटना के लिए रवाना हो गई है. दरअसल आवेदक अजीत कुमार ओझा ने निगरानी विभाग को आवेदन दिया था कि एमओ शैलेंद्र कुमार के द्वारा उनसे 55 हजार की बड़ी राशि रिश्वत में मांगी जा रही है. लाइसेंस देने के नाम पर उनसे रिश्वत मांगी जा रही है. जिसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया और आज बुधवार को अलहे सुबह एमओ शैलेंद्र कुमार को 55 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. निगरानी विभाग के डीएसपी सुजीत कुमार सागर ने बताया है कि रिश्वतखोर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. आवेदक अजीत कुमार ओझा के पिता अर्जुन कुमार ओझा जन वितरण प्रणाली चलाते हैं. किसी त्रुटी को छिपाने के लिए मझौलिया प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र ...

(जनशक्ति खबर) बिहार में 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की भर्ती का आ गया नोटिफिकेशन, 15 जून से भरे जाएंगे फॉर्म।

चित्र
  सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.इसके तहत 1,70, 461 पदों पर शिक्षकों (Bihar Teacher Recruitment 2023) की भर्ती की जाएगी. आयोग ने बताया है कि कैंडिडेट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह नोटिफिकेशन मंगलवार रात जारी किया था. BPSC ने बताया है कि कैंडिडेट्स शिक्षक भर्ती के लिए 15 जून से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर BPSC द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 12 जुलाई तय की गई है. टीचर भर्ती के लिए परीक्षा प्रक्रिया अगस्त महीने के 19, 20, 26 और 27 तारीख को होगी. बिहार लोक सेवा आयोग ने बताया है कि परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर 2023 में आएगा.BPSC ने बताया है कि कि रजिस्ट्रेशन और आवेदन इस परीक्षा में अलग-अलग नहीं होगा. आयोग के मुताबिक महिलाओं ...

(जनशक्ति खबर) वैष्णो देवी जा रही बस जम्मू-कश्मीर में गड्ढे में गिरी,बिहार में मातम..मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुख ।बोले मिर्तको की परिजनों को दो दो लाख रुपया दिए जायेंगे।

चित्र
  बिहारियों के लिए बड़ी दुखद खबर जम्मू-कश्मीर से है. यहां एक सड़क हादसे में कम से कम 10 बिहारियों की मौत हो गयी है जबकि करीब 30 यात्री घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मिली जानकारी के करीब 75 यात्रियों को अमृतसर से कटरा लेकर जा रही बस झज्जर कोटली के पास खाई में गिर गयी जिसमें 10 यात्रियों की मौत हो गयी है जबकि 30 यात्री घायल हैं जिन्हें अस्पताल मं भर्ती कराया गया है.ये सभी यात्री बिहार के रहने वालें हैं और इनमें से अधिकांश बेगूसराय एवं लखीसराय जिला के निवासी हैं.ये सभी वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस,सीआरपीएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ने कहा, CRPF और पुलिस के साथ ही अन्य टीमें भी यहां राहत व बचाव कार्य के लिए पहुंची हैं. एंबुलेंस बुलाकर घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को भी अस्पताल ले जाया गया है. यहां एक क्रेन भी बुलाई गई है, जिसकी मदद से बस को उठाया जा रहा है. अशोक चौधरी ने बताया कि बस अमृतसर से क...

(जनशक्ति खबर) हिंदी पत्रकारिता दिवस: डिजिटल माध्यमों पर हिंदी की पकड़ के विश्वास ने बचा रखी है लाज।

चित्र
  पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट__हिन्दी पत्रकारिता दिवस है। एक तरफ बड़े बड़े हिंदी अखबारों, चैनलों में भारी छंटाई की खबरें हैं, दूसरी तरफ ग्लोबल मीडिया के बड़े खिलाड़ियों की आंखों में डिजिटल माध्यमों पर हिंदी की भारी पकड़ का विश्वास।यानी एक तरफ घर की मुर्गी दाल बराबर है, तो दूसरी तरफ उसकी बांग को नई सुबह की आगाज़ माना जा रहा है। समझ नहीं आता कि समझदार लोग इस पर सर धुनें की सर ऊंचा करें? जो हो, एक बात तीन महीने की तालाबंदी ने साफ उजागर कर दी है वह यह, कि कोविड के बुखार के बाद भी मुख्यधारा के भाषाई, खासकर हिंदी मीडिया का आगामी लोकप्रिय रूप, डिजिटल जगत में ही तैयार होना और बंटना है। कागज़ पर छपने वाले अखबारों के कारखानों में नहीं जिनको जिलाये रखने वाले विज्ञापन अब डिजिटल और टी वी के मनोरंजन चैनलों की तरफ मुड़ चले हैं। आगे से इंटरनेट अल्गोरिद्म की मदद से खबरों के बुनने और उनके फटाफट वितरण का दोहरा रास्ता होगा, न कि छोटे बड़े शहरों के डीलर वेंडर! वजह यह, कि कल तक अमीरों या किशोर नर्ड्स तक सीमित नेट तक पहले सरकार द्वारा वितरित लैपटॉप ने फिर 2016 के बाद सस्ती कनेक्टिविटी से जुड़े स्मार्ट ...

(जनशक्ति खबर) वैशालीः पंडित धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन सुन रुखसाना बनी 'रुक्मिणी' और हिंदू रीति-रिवाज के साथ प्रेमी संग लिए सात फेरे, गंडक में डुबकी लगाई।

चित्र
  (पटना) बिहार के वैशाली जिले में अपने प्रेम को शादी में बदलने के लिए रुखसाना से रुकमणी बन गई है।यह कदम बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन सुनने के बाद मुजफ्फरपुर की रुखसाना (22) ने उठाया और रुक्मिणी बन गई। इस्लाम छोड़कर सनातनी बनी नौशीन ने गंडक में डुबकी लगाई और हिंदू रीति-रिवाज के साथ वैशाली के रहने वाले प्रेमी संग सात फेरे लिए। मंदिर में लड़के के परिवारवालों ने गहने-कपड़े चढ़ाए। हल्दी और घृतढारी की भी रस्में हुई। वर पक्ष की महिलाओं ने बारी-बारी से दुल्हन को चुमाया। फिर मंगल गीत भी गाए। मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ दोनों ने सात फेरे लिए। प्रेमी वैशाली का रहने वाला है। इस दौरान सनातन धर्म के अनुसार धर्म परिवर्तन के लिए जाने वाली रीति रिवाज से रुकमणी को गुजरना पड़ा। गंडक नदी पर उसके शुद्धिकरण के बाद लालगंज के प्रबुद्ध जनों एवं लड़के के परिजनों की उपस्थिति में रोशन और रुकमणी शादी के बंधन में बंध गए। वही इस बात की खबर मिलते ही हिंदू पुत्र संगठन के लोगों ने मौके पर पहुंच लड़के और लड़की को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए।इस शादी में महिलाओं ने मंगल गीत गाए तो लोगों ने का...

(जनशक्ति खबर) 2024 की तैयारी, बिहार की राजधानी पटना में 12 जून को होगा भाजपा विरोधी दलों का महाजुटान।

चित्र
  Patna : बिहार की राजधानी पटना में 12 जून को भाजपा विरोधी दलों का महाजुटान होने जा रहा है. खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिन विपक्षी दलों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.सूत्रों के अनुसार बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मोदी को हराने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनायी जायेगी.बैठक को लोकर जदयू नेता मनजीत सिंह ने रविवार को जानकारी दी कि नीतीश कुमार लगातार एक संयुक्त विपक्षी मोर्चा बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं. 21 विपक्षी दलों द्वारा रविवार को एकजुट होकर नये संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किये जाने से संयुक्त विपक्षी मोर्चा बनाये जाने की संभावना को बल मिला है. मीडिया रिपोर्टों पर नजर डालें तो 18 से अधिक समान विचारधारा वाले विपक्षी दल 12 जून की मीटिंग का हिस्सा होंगे. इस कवायद में नीतीश कुमार पिछले कुछ माह में कई नेताओं से मिल कर चुके हैं. बता दें कि नीतीश ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस क्रम में वह NCP चीफ शरद पवार, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकर...

(जनशक्ति खबर) बिहार में घटने लगी है बेटियों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग में मचा है हड़कंप, अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर मारे जा रहे हैं छापे।

चित्र
 ( पटना) नेशनल फैमिली प्लानिंग के द्वारा बिहार में कराए गए के एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि लड़कियों की संख्या में लगातार कमी आती जा रही है।हालांकि उसने अभी आंकड़ा जारी नही किया है। लेकिन बिहार में स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दे दी है। यह जानकारी सामने आने बाद स्वस्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।  दरअसल, इस अत्याधुनिक दौड़ में महिलाएं और पुरुष हर क्षेत्र में अपना परचम एक साथ लहराते में मशगूल होते जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आज भी कुछ लोग बेटियों से ज्यादा बेटों की चाह रखते है। ऐसे में कई ऐसे लोग अल्ट्रा साउंड जांच के जरिय गर्भ में ही नवजात की ह्त्या करवा देते हैं। जानकारों के अनुसार गलत ढंग से चलाये जा रहे ऐसे अल्ट्रासाउंड जो बिना डॉक्टर, बिना मान्यता के परिचालन हो रहे है। यह सभी भ्रूण ह्त्या जैसे संगीन मामलों को अंजाम देते हैं। जिसे रोकने और गैर क़ानूनी उल्ट्रासाउंड सेंटरों को खंगालने में बिहार स्वास्थ्य विभाग की जांच दल टीम जुटी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर ऐसे उल्ट्रासाउंड सेंटरों पर ताला जड़ने की तैयारी में जुट गई है। इस संबंध में...

(जनशक्ति खबर) नई संसद के सदन में पीएम मोदी ने 75 रुपए के विशेष सिक्के और डाक टिकट जारी किए, कहा- यह सिर्फ भवन नहीं, 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। आईओ

चित्र
  (New Delhi) नए संसद भवन के दूसरे चरण के उद्घाटन समारोह में संसद भवन से वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए 75 रुपए के विशेष सिक्के जारी किए।पीएम ने इस दौरान एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। नए भवन के सदन में अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 28 मई 2023 का यह दिन ऐसा ही शुभ अवसर है। देश आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सुबह ही संसद भवन परिसर में सर्व पंथ प्रार्थना हुई है। मैं सभी देशवासियों को इस स्वर्णिम क्षण की बहुत बधाई देता हूं। यह सिर्फ भवन नहीं है यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। यह हमारे लोकतंत्र का मंदिर है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पुराने भवन में तकनीकी, बैठने की जगह, बीते दो दशकों में ये चर्चा हो रही थी कि देश को एक नए संसद भवन की आश्वयकता है। आने वाले समय में सीटों की संख्या बढ़ेगी, सांसदों की संख्या बढ़ेगी। वे लोग कहां बैठते।प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमें खुशी है कि भव्य इमारत आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस समय सूरज का प्रकाश सीधे आ रहा है। बिजली का इस्तेमाल कम हो। डिजिटल गैजेट का इस्तेमाल ज्यादा...

(जनशक्ति खबर) चौगाई के मुर्गा ब्यवसायी को ट्रक से धक्का लगने से मौके पर मौत।

चित्र
 (बगेन) रविवार को सुबह 9बजे चौगाई के एक मुर्गा ब्यवसायी को ट्रक की चपेट में जाने से मौत हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार रविवार के सुबह चौगाई निवासी वार्ड no 15 के मनोरमा मेसकार के सबसे छोटा 16वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार रोजाना की तरह रघुनाथपुर से मुर्गा  खरीदकर बाइक से बिक्री के लिए चौगाई ला रहा था।इसी बीच कोरनसराय बगेन मार्ग पर बगेन पेट्रोलपंप और एकरसी पुल के बीच तेज रफ्तार से बगेन की तरफ आ रही ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी जिससे ट्रक का पहिया उसके सर पर चढ़ गया। जिससे बाइक सवार को मौके पर मौत हो गई। ट्रक चालक ने ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टर के लिए भेज दिया। घटना के जानकारी मिलते ही चौगाई के पूर्व प्रमुख राजेश यादव ने घटना स्थल पहुंच कर मिर्तक के परिजनों को ढाढस बढ़ाया।____ वही मिर्तक तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई था। बड़े भाई को 2मई का शादी हुआ था। वही मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छाया था। मां और पिता मनोरमा मेसकार का रोते रोते बुरा हाल था।इस संदर्भ में बगेन थाना अध्यक्ष जवाहरलाल राम ने बताया की ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो...

(जनशक्ति खबर) डीएम ने एक दिवसीय जिला स्तरीय खरीफ महाभियान दीप जलाकर किया शुभारंभ।

चित्र
(बक्सर) शनिवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा नगर भवन बक्सर में कृषि प्रौद्योगिकी  प्रबंध अभिकरण (आत्मा), बक्सर द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय खरीफ महाभियान दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। जिला पदाधिकारी ने प्रसार कर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि  जिला स्तरीय खरीफ अभियान 2023  में दिए जा रहे तकनिकी जानकारी को  प्रखंड  स्तरीय खरीफ अभियान में सुदूर ग्राम स्तर तक के नये-नये किसानो के बीच साझा करे। ताकि किसान आधुनिक खेती के साथ-साथ जलवायु अनुकूल खेती अंतर्गत बाढ़-सुखाड जैसी परिस्थिति में उन्नत तरीके से खेती कर सके। जिले में खरीफ मौसम में कुल आच्छादन का लक्ष्य एक 108480  हेक्टेयर निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य में धान 98088 हेक्टेयर, मक्का 4546 हेक्टेयर, बाजरा 3101, ज्वार 555 हेक्टेयर इत्यादि शामिल है। इस हेतु सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार लगन के साथ लक्ष्य हासिल करने हेतु कार्यशील रहेंगे। शिथिलता बरतने पर संबंधित पर कठोर एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। कृषि विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की योजनाओं के सफल ...

(जनशक्ति खबर) 75 रुपये का सिक्का...नए संसद भवन के उद्घाटन मौके पर सरकार करेगी जारी, जानिए इसके बारे में

चित्र
  (न्यू दिल्ली)केंद्र सरकार नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का एक विशेष सिक्का जारी करेगी।वित्त मंत्रालय की ओर से गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी गई। यह सिक्का भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने की वजह से भी बेहद विशेष होगा। सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का 'सिंह' निर्मित होगा, जिसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा। इसके बाईं ओर देवनागरी लिपि में 'भारत' और दाईं ओर अंग्रेजी में 'इंडिया' शब्द लिखा होगा। सिक्के में रुपये का चिन्ह भी बना होगा और नीचे अंकों में 75 लिखा होगा। सिक्के का दूसरी ओर संसद परिसर की तस्वीर नजर आएगी। चित्र के ऊपरी हिस्से में 'संसद संकुल' शब्द देवनागरी लिपि में और निचले हिस्से में अंग्रेजी में 'पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स' लिखा जाएगा। सिक्का 44 मिलीमीटर के व्यास के साथ आकार में गोलाकार होगा। 35 ग्राम का सिक्का चार-भाग मिश्र धातु से बनाया जाएगा, जिसमें 50% चांदी, 40% तांबा, 5% निकेल और 5% जस्ता शामिल है।बता दें कि नए संसद भवन का उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस समारोह में 25 दलों के ...

(जनशक्ति खबर) थाने के सौ मीटर दूरी पर होटल में वर्षो से हो रहा था गंदा काम। पुलिस ने होटल मालिक को गिरफ्तार कर होटल को किया सिल।

चित्र
 बिहार के बक्सर जिला के डुमराव थाने की महज सौ मीटर दूरी पर शहर के चर्चित कलावती लॉज में वर्षो से देह व्यापार की धंधा चल रहा था। जहां छंद पैसे की लालच में जोड़ो को गलत कार्य करने के लिए एक घंटे के लिए पांच सौ और हज़ार रुपया लिया जाता है। सबसे बड़ी बात है की थाने की समीप होने के चलते डुमराव पुलिस को भनक नही लगती या यू कहे की पुलिस की मिलीभगत से होटल में गंदा काम हो रहा था।क्योंकि इस होटल में पहले भी पुलिस छापे मार कर कई जोड़े को हिरासत में लिया था। होटल में धड़ल्ले से हो रहे गंदे काम की जानकारी बक्सर एसपी मनीष कुमार को मिली।एसपी को जानकारी मिलते ही एक टीम का गठन किए। कलावती लॉज में पुलिस ने छापा मारा।जिसने कई जोड़े अपातिजनक हालत में पाए गए और थाने में ले गया गया।वही पुलिस को आपत्ति जनक सामग्री भी मिली है।पुलिस ने लॉज के मालिक विजय चौधरी,और उनके पुत्र अनुराग उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर होटल को सिल कर दिया गया है।वही कुछ जोड़े को भी पुलिस हिरासत्मे रखा गया है।  ऐसे बक्सर के होटल में गंदा काम करवाने की कोई नई बात नही है।कुछ माह पूर्व बक्सर शहर के होटलों में तत्कालीन एसपी नीरज सिंह ने ...

(जनशक्ति खबर) डीएम ने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य की समीक्षा

चित्र
(बक्सर) गुरुवार के दिन जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने हो रहे कार्य की समीक्षा की और कार्य प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित को 30 जून तक कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं सभी मानकों के अनुरूप पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सभी कार्यों को प्राक्कलन के अनुरूप ही पूर्ण किया जाए का निर्देश सभी संबंधित को दिया गया। जिला पदाधिकारी ने घाट पर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया एवं संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमराव, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डुमराव, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता के साथ-साथ संवेदक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।।

(जनशक्ति खबर) मां करती थी मजदूरी, खुद नहीं मानी हार; 21 साल की उम्र में बनीं IPS ऑफिसर दूसरी बार एम में बन गई आईएएस

चित्र
 : UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं।क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर कोई यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेता है तो आसपास के इलाके में उसके चर्चे शुरू हो जाते हैं। साथ ही बता दें इनमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर IAS, IPS, IFS आदि पद अलॉट किए जाते हैं। वहीं इसी बीच आज हम आपको एक ऐसी ही आईपीएस महिला की सफलता की कहानी बताने जा रहे है सोशल मीडिया स्टार होने के साथ साथ आईपीएस भी बन गई। यह शख्सियत कोई और नहीं बल्कि आईपीएस दिव्या तंवर है।  आईपीएस दिव्या तंवर 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2021 में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 438 के साथ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास की। उन्होंने अपने पहले अटेंप्ट में 21 साल की उम्र में परीक्षा पास की। वह यूपीएससी परीक्षा के कई उम्मीदवारों के लिए एक मोटिवेशन हैं और उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है...

(जनशक्ति खबर) बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री को मिली 'Y' कैटेगरी की सुरक्षा, मध्य प्रदेश शासन ने जारी किए आदेश।

चित्र
 बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को "Y" कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई है. मध्यप्रदेश शासन ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया है. तमाम राज्यों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि प्रावधानों के तहत भी उनके राज्य में धीरेंद्र गर्ग कृष्ण शास्त्री आएं, तो उन्हें "Y" कैटेगिरी सिक्योरिटी कवर दिया जाए. बाबा बागेश्वर के देश भर में हो रहे आयोजनों में जुट रही भीड़ के मद्देनजर उन्हें यह सुरक्षा दी गई है. बताते चलें कि बिहार में शनिवार 13 मई से 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा का दरबार चला. इस दौरान बाबा बागेश्वर और उनके भक्तों ने कई नए कीर्तिमान बनाए हैं और दरबार में अर्जी लगाने के सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए. बिहार में लगी थीं 18 लाख अर्जियां हनुमंत कथा के दौरान 30 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे और बिहार के लोगों ने तकरीबन 18 लाख अर्जियां लगाईं. अर्जी लगाने के लिए लाल कपड़े में बांधकर नारियल को कथा वाले स्थान पर रखा जाता है. लिहाजा, तरेत पाली मठ के प्रसाद और नारियल की बिक्री करने वाले दुकानदारों ने सिर्फ इन दोनों चीजों से ही 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया.पूर्व सीए...

(जनशक्ति खबर) बिहार में बड़े पैमाने पर डीएसपी का तबादला, इतने अधिकारी किये गए यहां से वहां, लिस्ट देखिए।

चित्र
  पटना: बिहार सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल की गई है. बड़ी खबर बिहार के पुलिस महकमें से सामने आ रही है। सरकार ने बड़े पैमाने पर डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है.कुल 55 डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। सरकार की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है. मिली जानकारी के अऩुसार सीधी भर्ती से आये एवं अन्य 55 डीएसपी को विभिन्न जिलों में यातायात ,एसटीएफ एवं अपराध अनुसंधान शाखा में भेजा गया है.उमेश कुमार को मुजफ्फरपुर रेल डीएसपी बनाया गया है,जबकि मनोज कुमार भोजपुर ट्रैफिक,बसंत टुडू सारण ट्रैफिक,आशीष कमार सिंह भागलपुर ट्रैफिक,मुशीर आलम खगड़िया मुख्यालय,मनीष आनंद जमालपुर रेल ,नवीन कुमार समस्तीपुर रेल,प्रभात रंजन मुंगेर ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है.वहीं बगहा के वाल्मीकिनगर में तैनात धीरज कुमार को मुजफ्फरपुर का ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है. पटना में तैनात बसंती टुड्डू को सारण का ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है. पटना में ही आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी कौशल किशोर कमल को पूर्णिया का ट्रैफिक डीएसपी नियुक्त किया गया है. पटना में विशेष सशस्त्र पुलिस बल में तैनात सद्दाम ...

(जनशक्ति खबर)राजद द्वार सविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पर किया गया चर्चा।

चित्र
 (चौगाई) बुधवार के दिन राजद द्वार स्थानीय प्रखंड के समीप न्यू आरडी पब्लिक स्कूल में संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को चर्चा किया गया।जिसका उद्घाटन  राजद के प्रखंड अध्यक्ष श्री नागेन्द्र सिंह और संचालक प्रखंड सचिव अजय राम ने की।कार्यक्रम में प्रदेश द्वारा प्रतिनियुक्त निर्मल कुशवाहा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर राजद नेताओं ने कहा की देश में बाबा साहब की कार्यों को भुलाया नही जा सकता। आज बाबा साहब लिखित सविधान के चलते  गरीब और अमीर एक साथ रहते है।बाबा साहब के लिखित अधिकारों,जनहित में उनके द्वारा किए गए कार्यों को गांव गांव और घर घर तक पहुंचाया जाएगा।मौके पर राजद बक्सर जिला अध्यक्ष  शेषनाथ सिंह,डुमरांव विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी हरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बद्री सिंह,एकरासी के पूर्व मुखिया संतोष यादव,बबलू यादव, देवेन्द्र यादव,बरमेश्वर सिंह,अजीत सिंह,बनारसी यादव आदि लोग थे।

(जनशक्ति खबर) यूपीएससी की परिछा में द्वितीय अंक पाने वाली बक्सर की गरिमा लोहिया को मुख्यमंत्री,राज्यपाल ने दी बधाई।

चित्र
 बिहार की गरिमा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया।बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2022 में सफल रहे अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।राज्यपाल आर्लेकर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस परीक्षा में पांच शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में प्रथम चार स्थानों पर बेटियां हैं। उन्होंने कहा कि बक्सर की गरिमा लोहिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके बिहार का गौरव बढ़ाया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफल अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुमार ने कहा कि इस बार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष चार में लड़कियां ही रहीं हैं। उन्होंने शीर्ष चार में स्थान प्राप्त करने वाली इशिता किशोर, गरिमा लोहिया, उमा हरति एन. एवं स्मृति मिश्रा को विशेष तौर पर बधाई देते हुये कहा है कि यह बेहद खुशी की बात है।मुख्यमंत्री ने कहा कि बक्सर की गरिमा लोहिया ने देश...

(जनशक्ति खबर) UPSC टॉपर इशिता किशोर ने बताया सफलता का मंत्र, बोलीं- 'विफल होने पर रणनीति बदलें, ना हो निराश

चित्र
  '।संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा 2022 के परिणामों की घोषणा की. जैसा कि पूर्वानुमानित था, इस परीक्षा में भी देश की बेटियों ने परचम लहराया. टॉप-5 में 4 स्थान पर लड़कियां रहीं.यूपी के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली इशिता किशोर ने टॉप किया और पहले स्थान पर रहीं. इशिता किशोर के पिता भारतीय वायुसेना में कार्यरत हैं. भारत समाचार से बातचीत में इशिता ने बताया कि पिता के फौज वाली पृष्ठभूमि का उनकी सफलता में बड़ा योगदान है. इससे उनके जीवन में अनुशासन आया और नियमित पढ़ाई से उन्होंने सफलता के इस मुकाम को हांसिल किया है. उन्होंने बताया कि कई बार तैयारी के दौरान संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा की रणनीति में बदलाव करने पड़ते हैं. अगर किसी एक रणनीति का अनुसरण करने पर असफलता हांसिल होती हो तो उस रणनीति को बदल देना चाहिए.इसके अलावा, अनुशासन, दृढ संकल्प, लक्ष्य के प्रति ईमानदारी और सही दिशा में सकारात्मक प्रयास ही इस प्रतिष्ठित परीक्षा के व्यूह को तोड़ने का एकमात्र सूत्र है. इशिता किशोर ने ये भी बताया कि इससे सफलता के पीछ उन्हें कई बार विफलताओं का भी सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने अपना प्रय...

(जनशक्ति खबर)यूपीएससी में बिहार की बेटियो का परचम पहला स्थान पटना की इशिता किशोर को जबकि दूसरा स्थान बक्सर की गरिमा लोहिया को मिला

चित्र
 UPSC सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी, इशिता किशोर ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की सूची व result लिंक।यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी, इशिता किशोर ने किया टॉप।अभ्यर्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। कुल 933 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। यूपीएससी आईएस परीक्षा 2022 में इशिता किशोर ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर बक्सर की गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरति एन रहे। चौथा स्थान स्मृति मिश्रा और पांचवां मयूर हजारिका ने हासिल किया। पहले चारों स्थानों पर लड़कियों का कब्जा रहा है। यूपीएससी सेकेंड टॉपर गरिमा लोहिया बिहार के बक्सर की रहने वाली हैं। परीक्षार्थियों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा के करीब 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। 18 अप्रैल तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे। इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 30 जनवरी से हुई थी। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2,529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1011 पदों पर भर्ती निकाली थी। चयनित उम्मी...

(जनशक्ति खबर) जो अल्ट्रासाउंड केंद्र पीसीपीएनडीटी एक्ट के मानकों को पूरा नहीं करता है उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई डीएम।

चित्र
(बक्सर) मंगलवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के अध्यक्षता में जिले में अवस्थित निबंधित/गैर निबंधित एवं अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर में की  गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बक्सर जिला अंतर्गत कुल 40 निबंधित एवं 11 गैर निबंधित अल्ट्रासाउंड की जांच की गई। जिसमें 2 दिनों की कारवाई के दौरान कुल 8 निबंधित एवं 10 गैर निबंधित अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील किया गया l बैठक के दौरान सरकारी वकील से जांच के उपरांत सील किए गए अल्ट्रासाउंड केंद्रों में कठोर कार्यवाही हेतु विचार विमर्श किया गया तथा जिला पदाधिकारी के द्वारा पूरी टीम को यह सख्त निर्देश दिया गया कि इसकी सतत मॉनिटरिंग की प्रक्रिया चलती रहे एवं कोई भी ऐसा अल्ट्रासाउंड केंद्र जो पीसीपीएनडीटी एक्ट के मानकों को पूरा नहीं करता है उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए l बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, डीपीएम स्वास्थ्य, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।

(जनशक्ति खबर) एक नहीं.. दो नहीं... पांच-पांच बच्चों को महिला ने दिया जन्म।

चित्र
  (रांची) के रिम्स अस्पताल में एक महिला ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि पांच-पांच बच्चों को जन्म दिया है. पांचों बच्चे स्वस्थ हैं. फिलहाल बच्चों को NICU में रखा गया है. इस बात की जानकारी रांची रिम्स द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर दी गई है.रांची रिम्स ने ट्वीट किया, 'रिम्स के महिला एवं प्रसूति विभाग में इटखोरी चतरा की एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया है. बच्चें NICU में डाक्टरों की देखरेख में हैं. डॉ शशि बाला सिंह के नेतृत्व में सफल प्रसव कराया गया.'डॉ शशि बाला सिंह ने कराया प्रसव रिम्स अस्पताल में तैनात डॉ. शशि बाला सिंह की अगुवाई में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया. बच्चों का वजह काफी कम है लेकिन बच्चों को अभी NICU में रखा गया है. पांच बच्चों को जन्म देनेवाली महिला इटखोरी, चतरा की बताई जा रही है. फिलहाल, जच्चा बच्चों का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम जच्चा बच्चों की निगरानी कर रही है.

(जनशक्ति खबर) बिहार कैडर के 2 सीनियर IPS का ट्रांसफर : गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना, देखें लिस्ट।

चित्र
 ( पटना) बड़ी खबर है पटना से जहां भारतीय पुलिस सेवा के दो वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफऱ कर दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने ATS के ADG एस. रविन्द्रण को स्थानांतरित कर बिहार विशेष सशष्त्र पुलिस का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया है। यह बिहार राज्य खेल कूद प्राधिकरण के ADG के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। वहीं, अपर पुलिस पुलिस महानिदेशक बिहार विशेष सशष्त्र एम. आर. नायक को ATS का ADG बनाया है।

(जनशक्ति खबर) बलिया में हुई दर्दनाक नाव हादसा के बाद बक्सर में भी अधिक यात्रियों को बैठाने पर तीन नावों को जब्त किया गया।

चित्र
  (बक्सर) बलिया में दर्दनाक नाव हादसा के बाद बक्सर जिला प्रशासन का भी नींद खुली।जिला प्रशासन के द्वारा बक्सर के गंगा नदी में चल रहे नावों की जांच किया गया।क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने, लाइफ जैकेट का इस्तेमाल नही करने और नाव के निबंधन का प्रमाण नही प्रदर्शित कर पाने के कारण आज गंगा नदी में मुंडन के अवसर पर चल रही नावों में से 3 निजी नावों को जब्त किया गया और 7 नाविकों को हिरासत में लिया गया है। अनिबंधित नावों के विरुद्ध यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर एवं नगर थानाध्यक्ष शामिल थे। विदित हो की आज बलिया में समारोह में शामिल नाव गंगा नदी में पलट गई।जिसमे लगभग तीस से ज्यादा यात्री सवार थे।

(जनशक्ति खबर) बिना लाइसेंस अवैध रूप से चलाए जा रहे रौशनी अल्ट्रासाउंड को किया गया सिल

चित्र
  (चौगाई) जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड को जिला प्रशासन बंद करने के लिए कमर कस ली है।सोमवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर चौगाई पीएचसी के सामने वर्षो से बिना लाइसेंस चल रहे रौशनी अल्ट्रासाउंड को बीडीओ तेजबहादुर सुमन ने आज सिल कर दिया है।बताते चले की इस अल्ट्रासाउंड में नियमों को ताक में रखकर वर्षो से अवैध रूप से चलाया जा रहा था। अल्ट्रासाउंड के संचालक संजय कुमार के द्वारा वर्षो से बिना लाइसेंस के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा है।सोमवार को दोपहर बीडीओ ने सिल कर दिया।इस करवाई पर अवैध रूप से चलाए जा रहे अल्ट्रासाउंड संचालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।मौके पर चिकत्सा प्रभारी मितेंद्र कुमार थाना अध्यक्ष रविकांत प्रसाद मौजूद थे।

(जनशक्ति खबर) डुमरांव में जिलाध्यक्ष श्रीमती शीला त्रिवेदी एवं चौगाईं में ग्रामीणों ने स्वागत किया।

चित्र
 (चौगाई) भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के पश्चात श्रीमती प्रतिभा सिंह डुमराव आगमन पर सबसे पहले जिला अध्यक्ष श्रीमती शीला त्रिवेदी ने उनका अपने कार्यालय में भव्य स्वागत किया। उसके पश्चात अपने गांव चौगाईं पहुंचने पर ग्रामीणों ने जगह-जगह फूल माला देकर उनका स्वागत किया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर काफी खुशी व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर देश की जनता उनके साथ है और इस पूरे क्षेत्र की जनता उनके उम्मीदों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतिभा सिंह ने कहा फिर वह सदैव अपने लोगों की हरसंभव मदद करने एवं उनके काम आ सकने का प्रयास करती है। उन्होंने आगे कहा प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र की उन्नति के महायज्ञ में शामिल है उसमें मैं भी कुछ योगदान करने की कोशिश करूंगी।विदित हो की प्रतिभा सिंह एक जमीनी नेत्री है।अपने चाहने वाले को हर संभव मदद करने की प्रयास करती है यही कारण है प्रतिभा सिंह को चाहने वाले की संख्या काफी है।