(जनशक्ति खबर) डीएम ने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य की समीक्षा
(बक्सर) गुरुवार के दिन जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य की समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी ने हो रहे कार्य की समीक्षा की और कार्य प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित को 30 जून तक कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं सभी मानकों के अनुरूप पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सभी कार्यों को प्राक्कलन के अनुरूप ही पूर्ण किया जाए का निर्देश सभी संबंधित को दिया गया।
जिला पदाधिकारी
ने घाट पर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया एवं संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमराव, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डुमराव, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता के साथ-साथ संवेदक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।।
टिप्पणियाँ