(जनशक्ति खबर) चौगाई के मुर्गा ब्यवसायी को ट्रक से धक्का लगने से मौके पर मौत।
(बगेन) रविवार को सुबह 9बजे चौगाई के एक मुर्गा ब्यवसायी को ट्रक की चपेट में जाने से मौत हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार रविवार के सुबह चौगाई निवासी वार्ड no 15 के मनोरमा मेसकार के सबसे छोटा 16वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार रोजाना की तरह रघुनाथपुर से मुर्गा खरीदकर बाइक से बिक्री के लिए चौगाई ला रहा था।इसी बीच कोरनसराय बगेन मार्ग पर बगेन पेट्रोलपंप और एकरसी पुल के बीच तेज रफ्तार से बगेन की तरफ आ रही ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी जिससे ट्रक का पहिया उसके सर पर चढ़ गया। जिससे बाइक सवार को मौके पर मौत हो गई। ट्रक चालक ने ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टर के लिए भेज दिया। घटना के जानकारी मिलते ही चौगाई के पूर्व प्रमुख राजेश यादव ने घटना स्थल पहुंच कर मिर्तक के परिजनों को ढाढस बढ़ाया।____ वही मिर्तक तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई था। बड़े भाई को 2मई का शादी हुआ था। वही मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छाया था। मां और पिता मनोरमा मेसकार का रोते रोते बुरा हाल था।इस संदर्भ में बगेन थाना अध्यक्ष जवाहरलाल राम ने बताया की ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है।ट्रक को जब्त कर लास को पोस्टमार्टर के लिए भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ