(जनशक्ति खबर) डुमरांव में जिलाध्यक्ष श्रीमती शीला त्रिवेदी एवं चौगाईं में ग्रामीणों ने स्वागत किया।
(चौगाई)
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के पश्चात श्रीमती प्रतिभा सिंह डुमराव आगमन पर सबसे पहले जिला अध्यक्ष श्रीमती शीला त्रिवेदी ने उनका अपने कार्यालय में भव्य स्वागत किया। उसके पश्चात अपने गांव चौगाईं पहुंचने पर ग्रामीणों ने जगह-जगह फूल माला देकर उनका स्वागत किया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर काफी खुशी व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर देश की जनता उनके साथ है और इस पूरे क्षेत्र की जनता उनके उम्मीदों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतिभा सिंह ने कहा फिर वह सदैव अपने लोगों की हरसंभव मदद करने एवं उनके काम आ सकने का प्रयास करती है। उन्होंने आगे कहा प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र की उन्नति के महायज्ञ में शामिल है उसमें मैं भी कुछ योगदान करने की कोशिश करूंगी।विदित हो की प्रतिभा सिंह एक जमीनी नेत्री है।अपने चाहने वाले को हर संभव मदद करने की प्रयास करती है यही कारण है प्रतिभा सिंह को चाहने वाले की संख्या काफी है।
टिप्पणियाँ