(जनशक्ति खबर) बिहार में 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की भर्ती का आ गया नोटिफिकेशन, 15 जून से भरे जाएंगे फॉर्म।
सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.इसके तहत 1,70, 461 पदों पर शिक्षकों (Bihar Teacher Recruitment 2023) की भर्ती की जाएगी. आयोग ने बताया है कि कैंडिडेट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह नोटिफिकेशन मंगलवार रात जारी किया था. BPSC ने बताया है कि कैंडिडेट्स शिक्षक भर्ती के लिए 15 जून से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.
बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर BPSC द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 12 जुलाई तय की गई है. टीचर भर्ती के लिए परीक्षा प्रक्रिया अगस्त महीने के 19, 20, 26 और 27 तारीख को होगी. बिहार लोक सेवा आयोग ने बताया है कि परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर 2023 में आएगा.BPSC ने बताया है कि कि रजिस्ट्रेशन और आवेदन इस परीक्षा में अलग-अलग नहीं होगा. आयोग के मुताबिक महिलाओं को शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. इतना ही नहीं, भर्ती की प्रक्रिया इसी कैलेंडर वर्ष में पूरी होंगी. आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से दी जा रही जानकारी पर भरोसा करना चाहिए, अफवाहों या कुतर्क में नहीं पड़ना चाहिए.सभी कक्षाओं के लिए निकली है भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग ने 1.7 लाख शिक्षक भर्ती में प्राइमरी मीडियम और हाई स्कूल लेवल के शिक्षकों की भर्ती की बात कही है।
क्लास 1 से 5 तक - 79,943
क्लासल 9 और 10 - 32,916
क्लास 11 और 12 - 57,602
टिप्पणियाँ