(जनशक्ति खबर) बिहार कैडर के 2 सीनियर IPS का ट्रांसफर : गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना, देखें लिस्ट।
(
पटना) बड़ी खबर है पटना से जहां भारतीय पुलिस सेवा के दो वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफऱ कर दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने ATS के ADG एस. रविन्द्रण को स्थानांतरित कर बिहार विशेष सशष्त्र पुलिस का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया है। यह बिहार राज्य खेल कूद प्राधिकरण के ADG के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। वहीं, अपर पुलिस पुलिस महानिदेशक बिहार विशेष सशष्त्र एम. आर. नायक को ATS का ADG बनाया है।
टिप्पणियाँ