(जनशक्ति खबर) वैशालीः पंडित धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन सुन रुखसाना बनी 'रुक्मिणी' और हिंदू रीति-रिवाज के साथ प्रेमी संग लिए सात फेरे, गंडक में डुबकी लगाई।

 


(पटना) बिहार के वैशाली जिले में अपने प्रेम को शादी में बदलने के लिए रुखसाना से रुकमणी बन गई है।यह कदम बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन सुनने के बाद मुजफ्फरपुर की रुखसाना (22) ने उठाया और रुक्मिणी बन गई। इस्लाम छोड़कर सनातनी बनी नौशीन ने गंडक में डुबकी लगाई और हिंदू रीति-रिवाज के साथ वैशाली के रहने वाले प्रेमी संग सात फेरे लिए।


मंदिर में लड़के के परिवारवालों ने गहने-कपड़े चढ़ाए। हल्दी और घृतढारी की भी रस्में हुई। वर पक्ष की महिलाओं ने बारी-बारी से दुल्हन को चुमाया। फिर मंगल गीत भी गाए। मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ दोनों ने सात फेरे लिए। प्रेमी वैशाली का रहने वाला है। इस दौरान सनातन धर्म के अनुसार धर्म परिवर्तन के लिए जाने वाली रीति रिवाज से रुकमणी को गुजरना पड़ा।


गंडक नदी पर उसके शुद्धिकरण के बाद लालगंज के प्रबुद्ध जनों एवं लड़के के परिजनों की उपस्थिति में रोशन और रुकमणी शादी के बंधन में बंध गए। वही इस बात की खबर मिलते ही हिंदू पुत्र संगठन के लोगों ने मौके पर पहुंच लड़के और लड़की को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए।इस शादी में महिलाओं ने मंगल गीत गाए तो लोगों ने काफी ताली बजाते हुए कहा की देर से ही सही लेकिन लड़की ने सही कदम उठाया है। वही शादी कराने वाले पंडित आचार्य पंडित कमला कांत पांडे ने कहा कि यह शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया गया है। लड़के एवं लड़की ने शादी के बंधन में बंधते वक्त एक दूसरे से कई वचन निभाने का वादा किए हैं।


मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। दरअसल, मुजफ्फरपुर के गिजांस निवासी नौशिन परवीन उर्फ रुखसाना और वैशाली के रहने वाले रोशन कुंवर (25) जयपुर के एसआरपीएस कॉलेज में 2018 में पढ़ाई करने गए थे। दोनों में पहले दोस्ती हुई। फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। चार साल दोनों में अफेयर चला। दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे।


चार साल पहले शुरू हुए प्रेम कहानी वैशाली के लालगंज के रेपुरा स्थित अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर में पूरा हो गया और दोनों प्रेमी-प्रेमिका से शादी करके पति-पत्नी बन गए। इसके लिए मंदिर परिसर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी समारोह आयोजित किया गया, जिसमें रुखसाना अंसारी नाम और धर्म बदलकर रुकमणी बन गई।लड़की ने कहा कि मैं इस्लाम धर्म से थी, लेकिन मैंने कहा था कि सनातन धर्म स्वीकार करूंगी तो ही शादी करूंगी। मुझे बाबा बागेश्वर से इस धर्म को स्वीकार करने की प्रेरणा मिली है। उनका कार्यक्रम सुनकर प्रेरणा मिली है। मैंने खुद उनको शादी का प्रपोजल दिया था। वहीं, रोशन ने कहा कि इस शादी से हम दोनों खुश हैं। रुखसाना ने मर्जी से सनातन धर्म अपनाया और मुझसे शादी की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।