(जनशक्ति खबर) जो अल्ट्रासाउंड केंद्र पीसीपीएनडीटी एक्ट के मानकों को पूरा नहीं करता है उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई डीएम।
(बक्सर) मंगलवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के अध्यक्षता में जिले में अवस्थित निबंधित/गैर निबंधित एवं अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर में की गई।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बक्सर जिला अंतर्गत कुल 40 निबंधित एवं 11 गैर निबंधित अल्ट्रासाउंड की जांच की गई। जिसमें 2 दिनों की कारवाई के दौरान कुल 8 निबंधित एवं 10 गैर निबंधित अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील किया गया l बैठक के दौरान सरकारी वकील से जांच के उपरांत सील किए गए अल्ट्रासाउंड केंद्रों में कठोर कार्यवाही हेतु विचार विमर्श किया गया तथा जिला पदाधिकारी के द्वारा पूरी टीम को यह सख्त निर्देश दिया गया कि इसकी सतत मॉनिटरिंग की प्रक्रिया चलती रहे एवं कोई भी ऐसा अल्ट्रासाउंड केंद्र जो पीसीपीएनडीटी एक्ट के मानकों को पूरा नहीं करता है उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई
की जाए l
बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, डीपीएम स्वास्थ्य, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ