(जनशक्ति खबर) 75 रुपये का सिक्का...नए संसद भवन के उद्घाटन मौके पर सरकार करेगी जारी, जानिए इसके बारे में

 


(न्यू दिल्ली)केंद्र सरकार नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का एक विशेष सिक्का जारी करेगी।वित्त मंत्रालय की ओर से गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी गई। यह सिक्का भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने की वजह से भी बेहद विशेष होगा। सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का 'सिंह' निर्मित होगा, जिसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा। इसके बाईं ओर देवनागरी लिपि में 'भारत' और दाईं ओर अंग्रेजी में 'इंडिया' शब्द लिखा होगा।


सिक्के में रुपये का चिन्ह भी बना होगा और नीचे अंकों में 75 लिखा होगा। सिक्के का दूसरी ओर संसद परिसर की तस्वीर नजर आएगी। चित्र के ऊपरी हिस्से में 'संसद संकुल' शब्द देवनागरी लिपि में और निचले हिस्से में अंग्रेजी में 'पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स' लिखा जाएगा। सिक्का 44 मिलीमीटर के व्यास के साथ आकार में गोलाकार होगा। 35 ग्राम का सिक्का चार-भाग मिश्र धातु से बनाया जाएगा, जिसमें 50% चांदी, 40% तांबा, 5% निकेल और 5% जस्ता शामिल है।बता दें कि नए संसद भवन का उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस समारोह में 25 दलों के शामिल होने की उम्मीद है। वहीं, कम से कम 20 विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, वामपंथी, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित अन्य ने घोषणा की है कि वे उद्घाटन का बहिष्कार करेंगे।


नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह रविवार को सुबह हवन और विभिन्न धर्मों की प्रार्थना के साथ शुरू होगा जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा कक्ष में औपचारिक उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि सुबह करीब सात बजे नए भवन के बाहर संसद परिसर में हवन होगा जहां शैव संप्रदाय के महायाजक औपचारिक राजदंड 'सेंगोल' मोदी को सौंपेंगे। सेंगोल को नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया जाएगा। 


नए संसद भवन के उद्घाटन का मुख्य समारोह रविवार दोपहर प्रधानमंत्री, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और अन्य की उपस्थिति में शुरू होने की संभावना है। त्रिकोणीय आकार के चार मंजिला संसद भवन का निर्मित क्षेत्र 64,500 वर्ग मीटर है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।