(जनशक्ति खबर) 2024 की तैयारी, बिहार की राजधानी पटना में 12 जून को होगा भाजपा विरोधी दलों का महाजुटान।

 


Patna : बिहार की राजधानी पटना में 12 जून को भाजपा विरोधी दलों का महाजुटान होने जा रहा है. खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिन विपक्षी दलों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.सूत्रों के अनुसार बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मोदी को हराने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनायी जायेगी.बैठक को लोकर जदयू नेता मनजीत सिंह ने रविवार को जानकारी दी कि नीतीश कुमार लगातार एक संयुक्त विपक्षी मोर्चा बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं. 21 विपक्षी दलों द्वारा रविवार को एकजुट होकर नये संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किये जाने से संयुक्त विपक्षी मोर्चा बनाये जाने की संभावना को बल मिला है.


मीडिया रिपोर्टों पर नजर डालें तो 18 से अधिक समान विचारधारा वाले विपक्षी दल 12 जून की मीटिंग का हिस्सा होंगे. इस कवायद में नीतीश कुमार पिछले कुछ माह में कई नेताओं से मिल कर चुके हैं. बता दें कि नीतीश ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस क्रम में वह NCP चीफ शरद पवार, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से भी मिल चुके हैं.


बिहार के सीएम ने खुद ही मध्यस्थता करके विपक्षियों को एकजुट करने का प्रयास किया है. जानकारों का मानना है कि वह ममता, केजरीवाल और अखिलेश यादव को साथ लाने में सफल रहे हैं. हालांकि तीनों दल कांग्रेस से हाथ मिलाने में अनिच्छुक रहे हैं. जदयू का मानना है कि पटना में 12 जून को होने वाली बैठक से देश भर को संदेश जायेगा कि देश में बदलाव की शुरुआत बिहार से होगी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।