(जनशक्ति खबर) बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री को मिली 'Y' कैटेगरी की सुरक्षा, मध्य प्रदेश शासन ने जारी किए आदेश।

 बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को "Y" कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई है. मध्यप्रदेश शासन ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया है. तमाम राज्यों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि प्रावधानों के तहत भी उनके राज्य में धीरेंद्र गर्ग कृष्ण शास्त्री आएं, तो उन्हें "Y" कैटेगिरी सिक्योरिटी कवर दिया जाए. बाबा बागेश्वर के देश भर में हो रहे आयोजनों में जुट रही भीड़ के मद्देनजर उन्हें यह सुरक्षा दी गई है. बताते चलें कि बिहार में शनिवार 13 मई से 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा का दरबार चला. इस दौरान बाबा बागेश्वर और उनके भक्तों ने कई नए कीर्तिमान बनाए हैं और दरबार में अर्जी लगाने के सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए.


बिहार में लगी थीं 18 लाख अर्जियां


हनुमंत कथा के दौरान 30 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे और बिहार के लोगों ने तकरीबन 18 लाख अर्जियां लगाईं. अर्जी लगाने के लिए लाल कपड़े में बांधकर नारियल को कथा वाले स्थान पर रखा जाता है. लिहाजा, तरेत पाली मठ के प्रसाद और नारियल की बिक्री करने वाले दुकानदारों ने सिर्फ इन दोनों चीजों से ही 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया.पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने साधा था निशाना


गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने बाबा के जरिये बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नौटंकी करने वाले बाबा की बीजेपी मार्केंटिंग करती है. राजनीति में धर्म का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. साल 2014 के चुनाव में रामदेव बाबा आए थे, जबकि 2019 के चुनाव में दूसरे बाबा मैदान में आए थे. अब एक और नए बाबा मैदान में आए हैं.


बाबा का दिव्य दरबार लगने वाला है, तो मेरी मांग यह है


कि पेपर लीक हो रहे हैं, तो वो पेपर कौन लीक कर रहा है? बाबा बताएं कि शिक्षकों की कमी है, तो ये शिक्षक कब स्कूलों के अदंर आएंगे? बाबा यह भी बताएं की महंगाई से आम लोगों को कब मुक्ति मिलेगी? बाबा यह भी बताएं कि किसान जो कर्ज में डूबे हैं, उन्हें न्याय कब मिलेगा?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।