(जनशक्ति खबर) बिना लाइसेंस अवैध रूप से चलाए जा रहे रौशनी अल्ट्रासाउंड को किया गया सिल
(चौगाई) जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड को जिला प्रशासन बंद करने के लिए कमर कस ली है।सोमवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर चौगाई पीएचसी के सामने वर्षो से बिना लाइसेंस चल रहे रौशनी अल्ट्रासाउंड को बीडीओ तेजबहादुर सुमन ने आज सिल कर दिया है।बताते चले की इस अल्ट्रासाउंड में नियमों को ताक में रखकर वर्षो से अवैध रूप से चलाया जा रहा था। अल्ट्रासाउंड के संचालक संजय कुमार के द्वारा वर्षो से बिना लाइसेंस के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा है।सोमवार को दोपहर बीडीओ ने सिल कर दिया।इस करवाई पर अवैध रूप से चलाए जा रहे अल्ट्रासाउंड संचालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।मौके पर चिकत्सा प्रभारी मितेंद्र कुमार थाना अध्यक्ष रविकांत प्रसाद मौजूद थे।
टिप्पणियाँ