संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(जनशक्ति खबर) लालू से मिलने तेजप्रताप संग राबड़ी आवास पहुंचे स्पीकर अवध बिहारी चौधरी, जानिए क्या है वजह।

चित्र
  पटना: सियासी हलचल और पक्ष- विपक्ष के बयानबाजी के बीच राबड़ी आवास पर हलचल देखी जा रही है.आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिलने के लिए बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी मिलने पहुंचे हैं.विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के साथ लालू प्रसाद के बड़े लाल तेजप्रताप भी साथ थे.लालू यादव से मुलाकात के बाद जब अवधि बिहारी चौधरी बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की.मीडिया के सवाल पर अवध बिहारी चौधरी ने नये साल की बधाई और शुभकामनायें देते हुए आवास के लिए निकल गये.उन्हौने किसी भी सियासी सवाल या कयास को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब नहीं दिया. मिली जानकारी के अनुसार तेजप्रताप के साथ अवध बिहारी चौधरी राबड़ी आवास पहुंचे थे.वे करीब 15 मिनट तक वहां रहे और फिर निकल गये.ये मुलाकात महाज नये साल की बधाई और शुभकामना तक ही सीमित है या इस मुलाकात के कोई राजनीतिक माइने भी है.इसका पता बाद में ही पता चल पायेगा।

(जनशक्ति खबर) RJD विधायक के बिगड़े बोल, माँ सरस्वती और ब्रह्मा को बताया चरित्रहीन, हिन्दू संगठनों ने मचाया बवाल।

चित्र
 (पटना) बिहार में राजनीतिक भूचाल उठा हुआ है। ऐसे में इसे और भड़काने का काम राजद के MLA फतेह बहादुर सिंह कुशवाहा ने किया है। उन्होंने सनातन धर्म और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। लालू यादव की पार्टी के MLA फतेह ने माँ सरस्वती एवं ब्रह्मा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। कुशवाहा समाज से ताल्लुक रखने वाले एवं बिहार के रोहतास जिले के डेहरी से सत्ताधारी राजद के MLA फतेह ने कहा, ' आप ही के ग्रंथ में लिखा हुआ कि सुरसती (सरस्वती) जो है, ब्रह्मा की बेटी है तथा ब्रह्मा जी का अपनी ही पुत्री पर नियत खराब हुआ और उन्होंने (ब्रह्मा) उनके साथ शादी कर लिया। आप खुद समझिए… पूजा किसका होता है, चरित्रवान का या चरित्रहीन का?' राजद MLA ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, 'ये चरित्रवान-चरित्रहीन वाली बात मैं नहीं बोल रहा हूँ, ये संत कबीरदास ने कहा है। मैं उनका कहा हुआ बात कह रहा हूँ। उन्होंने आगे कहा कि स्कूलों में सरस्वती जी की प्रतिमा नहीं लगाई जानी चाहिए।' बता दें कि माँ सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है तथा हिन्दू धर्म में उन्हें हर घर म...

(जनशक्ति खबर) ललन सिंह का जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, CM नीतीश के हाथ आई पार्टी की कमान।डिप्टी सीएम ने नीतीश कुमार को दी बधाई।

चित्र
  उपेन्द्र सिंह___दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सक्रियता को देखते हुए मैंने ये फैसला लिया है.अब नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की कमान आ गई है। ललन सिंह ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा है, बाकी के नेताओं ने सर्वसम्मति से सहमति दे दी है, यानी जेडीयू के नए अध्यक्ष नीतीश कुमार खुद होंगे. वे ही संगठन और सरकार के बॉस होंगे. आने वाले दिनों में नीतीश दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ संभालते देखे जाएंगे. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खासे एक्टिव थे. उन्होंने करीब एक दर्जन मंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात की थी. इन नेताओं से संगठन को लेकर चर्चा की गई और उसके बाद बदलाव की तैयारी शुरू की गई. कहा जा रहा है कि इन नेताओं की तरफ से कहा गया कि अब पार्टी की कमान उन्हें (नीतीश) अपने हाथों में ले लेना चाहिए, चूंकि आम चुनाव नजदीक हैं और नीतीश ही राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी का चेहरा हैं, इसलिए अलायंस से लेकर अन्य जरूरी...

(जनशक्ति खबर)डीएम ने सिमरी प्रखण्ड अंतर्गत केशोपुर पंचायत में हो रहे उप निर्वाचन का किया निरीक्षण।

चित्र
(बक्सर) गुरुवार को डीएम श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा सिमरी प्रखण्ड अंतर्गत केशोपुर पंचायत में हो रहे उप निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय केशोपुर एवं उच्च विद्यालय केशोपुर में पंचायत समिति सदस्य के लिए रिक्त पद हो रहे मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वहाँ प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराने हेतु निदेशित किया गया। जिससे मतदान केन्द्र पर हो रहे मतदान को भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न किया जा सकें। तत्पश्चात डीएम के द्वारा सिमरी प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित एम0ओ0आई0सी0 को शिकायत पेटी रखने एवं स्वास्थ्य केन्द्र का पर्याप्त साफ-सफाई कराने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा ईलाज कराने आए हुए आंगतुकों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी वार्डों में भ्रमण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश...

(जनशक्ति खबर) बक्सर जिला अंतर्गत कार्यरत अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी को लैपटॉप (चार्जर, बैग सहित) समाहरणालय परिस में दी गई।

चित्र
(बक्सर) बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त लैपटॉप का अपर समाहर्ता बक्सर के आदेश ज्ञापांक 03-3623/राज0 दिनांक 21.12.2023 के निदेशानुसार बक्सर जिला अंतर्गत कार्यरत अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी को लैपटॉप (चार्जर, बैग सहित) समाहरणालय परिस में दी गई। जिन सभी का मिला लैपटॉप उन सभी का नाम- श्री रजनीकांत अंचलाधिकारी इटाढी, श्री कौशल कुमार अंचलाधिकारी चक्की, श्रीमती निधि ज्योत्सना राजस्व अधिकारी बक्सर, श्री चन्द्र प्रकाश पाण्डेय राजस्व अधिकारी चौसा, श्रीमती अंकिता वर्मा राजस्व अधिकारी इटाढी, श्रीमती श्रुतिराज राजस्व अधिकारी राजपुर, सुश्री गोल्डी कुमारी राजस्व अधिकारी चक्की, श्री उमाशंकर राय राजस्व कर्मचारी, श्री सत्यनारायण प्रसाद राजस्व कर्मचारी, श्री कृष्ण कुमार राजस्व कर्मचारी, श्री जसवन्त कुमार राजस्व कर्मचारी, श्री प्रकाश कुमार राजस्व कर्मचारी, श्री नरेन्द्र कुमार मण्डल राजस्व कर्मचारी, श्री सुजीत कुमार राजस्व कर्मचारी, श्री संजय कुमार राजस्व कर्मचारी, श्री सुरज कुमार राजस्व कर्मचारी, श्री चंदन कुमार राजस्व कर्मचारी, श्री जय प्रकाश कुमार राजस्व...

(जनशक्ति खबर) डीएम ने आत्मा द्वारा दो दिवसीय किसान मेला का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ। कहा आत्मा द्वारा आयोजित किसान मेला किसानों के लिए बेहतर मंच है।

चित्र
(बक्सर) बुधवार को आत्मा बक्सर के द्वारा बाजार समिति के प्रांगण में दो दिवसीय किसान मेला का शुभारंभ जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मा द्वारा आयोजित किसान मेला किसानों के लिए बेहतर मंच है । मौके पर आत्मा द्वारा जैविक खेती से संबंधित सेल्फी प्वाईंट बनाया गया था। जिस पर जिला पदाधिकारी ने सेल्फी लेकर जिले के किसानों को संदेश दिया कि जैविक खेती कर अपने स्वास्थ की रक्षा के साथ-साथ पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है। किसान मेला में प्रगतिशील किसानों के द्वारा फल-फूल-सब्जी प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक उत्पाद लाया गया था। जिसके निरीक्षण के क्रम में डीएम ने कहा कि यहाॅं के किसान अपने उत्कृष्ट उत्पाद के आधार पर बक्सर का नाम राज्य स्तर तक पहुॅंचा सकते है। जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। जिला पदाधिकारी  ने पराली प्रबंधन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पराली अवशेष नहीं विशेष है। किसान इसे जलाने के जगह पर इस्तेमाल करें। स्टाॅल में मदन वाटिका नर्सरी, मनोज मधु उत्पादन केन्द्र, जागृति मशरुम एफपीओ, डुमराॅंव एफपीओ, दियरांचल...

(जनशक्ति खबर) नीतीश कैबिनेट की बैठक में 29 एजेंडों पर लगी मुहर, बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 को मिली मंजूरी।

चित्र
  नीतीश कैबिनेट की बैठक में 29 एजेंडों पर लगी मुहर, बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 को मिली मंजूरी। पटना:: बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर आ रही है कि नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है। इस मीटिंग में कुल 29 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के जनता के हित में बड़ा फैसला लिया है।नियोजित शिक्षकों के हित में भी बड़ा फैसला हुआ है। बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 को मंज़ूरी मिल गई है। आज हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 को मंजूरी दे दी। अब बिहार के सभी नियोजित शिक्षक विशिष्ठ शिक्षक कहलाएंगे। उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित एक मामूली परीक्षा को पास करना होगा। इसके बाद सरकार उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दे देगी। सरकार के इस फैसले से करीब पौने 4 लाख शिक्षकों को लाभ मिलेगा। नियोजित शिक्षकों को तीन मर्तबा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। अगर वे तीन बार परीक्षा में फेल हुए तो फिर सरकार उनपर विचार करेगी। इसके बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई नियमावली की समीक्षा का...

(जनशक्ति खबर)डीएम ने जिला स्तरीय कृषि टॉस्क फोर्स की बैठक। भूमि संरक्षणःअब तक उपलब्धि शून्य होने पर। भूमि संरक्षण के सहायक निरीक्षण से स्पष्टीकरण की मांग।

चित्र
(बक्सर) मंगलवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टॉस्क फोर्स की बैठक समाहरणालय परिसर में की गई। समीक्षा के क्रम में के द्वारा निदेश दिया गया कि जैविक कोरिडोर योजना अंतर्गत चयनित राजस्व ग्राम (केशवपुर एवं महदह) के अंतर्गत कृषि विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण करके उक्त राजस्व ग्राम को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करे। फसल अवशेषः- जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर के द्वारा अवगत कराया गया कि डीबीटी सेल से 320 फॉयर प्वाईंट प्राप्त हुआ है। जिसमें 271 कृषकों को चिहिन्त कर आई0डी0 ब्लॉक की कार्रवाई की जा चुकी है। जिसके आलोक में निदेश दिया गया कि शेष किसानों को चिन्हित कर 24 घंटे के अंदर विभागीय नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही पराली प्रबंधन हेतु कृषकों को पराली प्रबंधन यंत्र हेतु प्रोत्साहित किया जाय। उद्यानः- उद्यान विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में डीएम ने असंतुष्ट व्यक्त कि। सूक्ष्म (ड्रिप एवं स्प्रींकलर) सिंचाई योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य 700 एकड के विरूद्ध मात्र 129 एकड ही उपलब्धि प्राप्त है। जबक...

(जनशक्ति खबर) प्रतियोगी परीक्षा में पुरस्कृत हुए छात्र।

चित्र
  प्रतियोगी परीक्षा में पुरस्कृत हुए छात्र। बिहार के बक्सर जिला के चौगाई प्रखंड के नचाप गांव में मां सरस्वती मैथमेटिक्स क्लास के द्वारा  प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कीया गया। जिसमे इलाके के लगभग चार सौ छात्र शामिल हुए।प्रतियोगी परीक्षा में DDIRE के 60 छात्रों ने भाग लिया।सभी उपस्थित छात्रों से टेस्ट लिया गया। शनिवार को रिजल्ट घोषित किया गया। टेस्ट में पास हुए छात्रों को संस्था की तरफ से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर सम्मानित हुए छात्र खुश नजर आए।वही इस टेस्ट में DDIRE के  15 छात्रों ने टेस्ट में पास हुए। विदित हो की DDIRE संस्था द्वारा एक सालो से शिक्षा दिया जा रहा है.

(जनशक्ति खबर) बिजली विभाग के लापरवाही से किसान परेशान।चार माह से जला ट्रांसफार्मर शोभा की वस्तु बना।

चित्र
  (चौगाई) एक तरफ सूबे की सरकार किसानों को हर खेतो पर बिजली पहुंचाने की दावा करती ,दूसरी तरफ बिजली विभाग की लापरवाही से ये सारे दावे खोखले साबित हो रही है।उदाहरण के लिए के लिए जिले के चौगाई प्रखंड के मसहरिया मौजा बना।मिली जानकारी के अनुसार चौगाई प्रखंड अन्तर्गत मसहरिया मौजा में अरुण सिंह के बोरिंग के पास स्थित ट्रांसफार्मर विगत  सितम्बर माह से जला पड़ा है जिससे ट्रांसफार्मर शोभा   की वस्तु बना हुआ है।लिहाजा आस पास के किसानों को धान की फसल बर्बाद हो गया वही गेहूं की फसल उगाने के लिए किसान काफी चिंतित है। किसान अजीत सिंह ने बताया की ट्रांसफार्मर जलने की सूचना जेई से लेकर विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया बावजूद भी जला हुआ ट्रांसफार्मर नही बदला गया। जिसके चलते किसानों में विभाग के प्रति काफी रोष देखने को मिल रहा है

(जनशक्ति खबर)बिहार में AIMIM नेता आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या।

चित्र
 (सिवान) बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवे आसमान पर है।आय दिन रोज हत्या की खबरे से बिहारवासी डरे और सहमे नजर आते है।छपरा में उपेन्द्र कुशवासा के पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या के बाद अब    ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता आरिफ जमाल को शनिवार को बिहार के सीवान जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। जमाल, जो सीवान में एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे, को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।अधिका री हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए घटना की जांच कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता एजाज अहमद ने घटना पर दुख व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है। अहमद ने कहा, "हमारी सरकार अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।"

(जनशक्ति खबर) उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के महासचिव को दिनदहाड़े गोलियों से भूना।

चित्र
 (छपरा) बिहार में अपराधियों का हौसला बुलंद है।रोजाना हत्या की खबरे सुनने को मिल रही है। ताजा मामला छपरा से जुड़ा है जहां के गरखा थाना क्षेत्र के मेंहिया गांव में अपराधियों ने राष्ट्रीय लोक जनता दल के युवा छात्र नेता उत्सव कुमार को दिनदहाड़े गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल उत्सव को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि मेहिया के पास गाड़ी की सर्विसिंग कराने उत्सव गए थे तभी कुछ अज्ञात लोग बाइक से पहुंचे और अंधाधुंध 5 चक्र फायरिंग की, जिसमें उत्सव को गोली लगी और उत्सव जख्मी हो गए. आनन-फानन में सर्विस सेंटर के लोग उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि उत्सव जमीन कारोबार से भी जुड़े रहे हैं. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. मामले की जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे गरखा थाना प्रभारी अरुण सिंह ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और कहा कि पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में सर्विस सेंटर के मालिक रमेश प्रसाद सिंह का कहना है कि अपराधियों ने अचानक हमला किया, जिस कारण लोग कुछ समझ नहीं पाए. गो...

(जनशक्ति खबर) पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस पर समाजसेवी किसानों का पदयात्रा का आयोजन।

चित्र
उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट (बक्सर) शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्म जयंती किसान दिवस पर नवानगर मलई बराज निर्माण में हो रहे विलंब के खिलाफ सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए समाजसेवी किसानों ने डुमरांव से नवानगर तक सामाजवादी पदयात्रा किया गया । जि समें पूर्व सांसद तेजनारायन सिंह , पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह , पूर्व मुखिया संतोष यादव जी , जिला पार्षद राजू यादव जी सहित भारी संख्या में किसानों ने भाग लिया । विदित हो की मलई बराज परियोजना लंबे समय से लंबित है। वर्षो से ये परियोजना के लिए किसानों को केवल झूठे आश्वासन मिलते है जिसको लेकर किसानों में रोष देखने को मिलता है।लेकिन समाजवादी किसानों ने सरकार की ध्यान आकृष्ट कराने के लिए किसानों के महानायक  पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर 23दिसम्बर को डुमराव से पदयात्रा का आयोजन किया गया । देश की आजादी में शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में शहीदों के स्मारक स्थल डुमराव से शहीदों के पुष्प अर्पित किया गया। उसके बाद पदयात्रा की शुभारंभ की गई।  पदयात्रा डुमराव से खलावा ईनार, कोरानसराय, आथर,बासुद...

(जनशक्ति खबर) जल जीवन हरियाली अभियान में बक्सर को मिला प्रथम जल जीवन हरियाली अभियान ।

चित्र
 (बक्सर)जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत बिहार राज्य में बक्सर जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जो बक्सर के लोगो के लिए गर्व की बात है।पूरे बिहार में बक्सर जिला प्रशासन की सराहना हो रही है।क्योंकि जिस तरह बक्सर के तेज तर्रार डीएम अंशुल अग्रवाल जल जीवन हरियाली पर दिन रात एक करके धरातल पर काम किए आज उसी का परिणाम है की  जल जीवन हरियाली एम पूरे बिहार में बक्सर का अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है। विदित हो कि सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने, सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओ यथा तालाबों/पोखरों/आहरों/पईनो का जिर्णोधार, सार्वजनिक कुओं को चिन्हित कर उन का जिर्णोधार, सार्वजनिक कुओं/चापाकलो के किनारे सोख्ता/रिचार्ज/अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण, छोटी-छोटी नदियों/नालों में पहाड़ी क्षेत्रों के जल संग्रहण क्षेत्र में चेकडैम एवं जल संचयन के अन्य संरचनाओं का निर्माण, नदी जल क्षेत्र से जल की कमी वाले क्षेत्रों में जल ले जाना, भवनों में जल संचयन की संरचना का निर्माण, पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण एवं सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत एवं अन्य क्षेत्र में नि...

(जनशक्ति खबर) डीएम ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में संचालित तीनों योजनाओं की समीक्षा बैठक की।आवेदकों की संख्या कम होने पर हुए असंतुष्ट।

चित्र
(बक्सर) शनिवार को बक्सर डीएम श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में संचालित तीनों योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। डीआरसीसी की समीक्षा के क्रम में आवेदनों की संख्या कम रहने पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रबंधक, सहायक प्रबंधक को आवेदनों की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। डीआरसीसी में कार्यरत प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, सिंगल विंडो ऑपरेटर एवं एमपीए को तीनों योजनाओं के संबंध में लक्ष्य निर्धारित करते हुए एक विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए आवेदनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया। साथ ही तीनों योजनाओं के नोडल पदाधिकारी को डीआरसीसी की कार्यों की नियमित अनुश्रवण करने हेतु निर्देशित किया गया। डीएम ने जन प्रतिनिधियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए आवेदनों की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। जिला पदाधिकारी ने डीआरसीएस में आए हुए आवेदकों से संवाद किया। बताते चले की   बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत बक्सर जिला के विद्यार्थियों को बिहार में एवं बिहार के बाहर किसी भी राज्य के संस्थान में पढ़ने के लिए 4000...

(जनशक्ति खबर) शनिवार को होगी अभिभावक मीटिंग, कोताही बर्दाश्त नहीं।बेतिया में केके पाठक ने जारी किया नया फरमान

चित्र
 (बेतिया)__ शनिवार को होगी अभिभावक मीटिंग, कोताही बर्दाश्त नहीं।बेतिया में केके पाठक ने जारी किया नया फरमान;ज ब से केके पाठक शिक्षा विभाग सचिव का पदभार संभाले है तब से बिहार के बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के हर संभव प्रयास कर रहे है ताकि बिहार की शिक्षा पूरे देश का आइकन बने।लेकिन इस कड़क अफसर के कामों में बंधा बन रहे है बिहार के ही कुछ नेता शायद वो नही चाहते की बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो। शुक्रवार के दिन बेतिया में केके पाठक स्कूल के औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां एक उन्होंने कहा है कि प्रत्येक शनिवार को अभिभावक मीटिंग होना चाहिए। केके पाठक ने कहा की अगर मजदूर का बेटा मजदूर ही रहेगा तो शिक्षको पर लाखो रूपया खर्च करने से क्या फायदा।वही  केके पाठक को स्कूल में जाते ही हड़कंप मच गया। अपर सचिव ने दो टूक कहा की इसपर अमल नही करने वाले पर होगी करवाई।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक गुरुवार की रात बेतिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को बेतिया के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों और अधिकारियों को कई आवश्य...

(जनशक्ति खबर) आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को बिहार दौरे आने पर राजनीतिक पारा हुई गर्म।सुरक्षा के लिए किए पुख्ता इंतजाम।

चित्र
  आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को  बिहार दौरे आने पर राजनीतिक पारा हुई गर्म।सुरक्षा के लिए किए पुख्ता इंतजाम। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बिहार तीन दिन की यात्रा पर आए हुए है।जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा हुआ है।वही बिहार की राजनीतिक पारा गर्म हो गई है। सुरक्षा को लेकर  पुख्ता इंतजाम किया गया है।बिहार पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है। मोहन भागवत बिहार में 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भागलपुर के कुप्पा घाट स्थित महर्षि मेंही आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे कुप्पा घाट आश्रम में करीब 6 घंटे तक साधु-संतों के साथ रहेंगे। आचार्य श्रीहरिनंदन बाबा से मिलने के लिए भी आश्रम जाएंगे। फिल्म महर्षि मेंहीं एक विचार का लुकआउट भी जारी करेंगे। इसके बाद वे 23 दिसंबर को पटना से रवाना हो जाएंगे. फिलहाल मोहन भागवत के दौरे को लेकर विशेष शाखा ने पटना और भागलपुर के डीएम और एसएसपी को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। DIG ने पत्र जारी कर कहा है कि मोहन भागवत को भाकपा (माओवादी), विभिन्न आतंकी संगठनों और IS...

(जनशक्ति खबर) एक दरोगा की प्रेमकथा__ वर्दी के आड़ में मकान मालकिनी के साथ करता था रंगीन रातें।डीआईजी ने किया सस्पेंड। करवाई के बाद मकान मालिक को शराब माफियाओं से धमका रहे थानाअध्यक्ष।

चित्र
  एक दरोगा की प्रेमकथा__ वर्दी के आड़ में मकान मालकीनी के साथ करता था रंगीन रातें।डीआईजी ने किया सस्पेंड ।  आज बिहार के बक्सर जिला के एक वैसे दरोगा जी की प्रेम कथा बताने जा रहे है जो सुन आपको भी सुन सोचने को मजबूर हो जाएंगे। जिसपर आमलोगो की रक्षा के लिए सुरक्षा की जिमेवारी सौंपी गई है वही आज वही वर्दी के आड़ में वर्षो से एक महिला के साथ रंगीन रात करता था। मीडिया रिपोर्ट के माने तो बिहार के बक्सर जिला के नैनीजोर थाने के तत्कालीन थाना अध्यछ  मनोज पाठक को चुनाव आयोग के आदेश पर मुरार थाना से हटाकर तत्कालीन एसपी नीरज सिंह ने मार्च 2021 में नैनीजौर का थाना अध्यक्ष बनाए थे। थानाध्यक्ष ने पदभार ज्वाइन करने के बाद अपने रहने के लिए किराए की घर खोजने लगे।किसी ने बताया की थाना के ही  मुन्ना तिवारी के घर खाली है।मुन्ना तिवारी ने अपने ही जाति समझ अपने घर के बाहर किराए के लिए एक मकान रहने के लिए दे दिया। मकान मालिक मुन्ना तिवारी को क्या पता की हम जिसको रहने के लिए छत दे रहे है वो हमारे साथ दगा देगा। दरोगा बाबू  एक जुलाई से मकान में रहने के लिए आ गए और उसी के घर में रहने लगे। म...

(जनशक्ति खबर) केके पाठक के खिलाफ हल्ला बोल।जेडीयू,बीजेपी समेत कई दलों के नेता शिकायत करने पहुंचे राजभवन

चित्र
  केके पाठक के खिलाफ हल्ला बोल।जेडीयू,बीजेपी समेत कई दलों के नेता शिकायत करने पहुंचे राजभवन। जिस तरह केके पाठक शिक्षा की सुधार करने की मुहिम चला रहे है और लापरवाही करनेवाले  शिक्षको पर करवाई कर रहे है वो बात कुछ नेताओं को हजम नही हो रही है।अब इनको लेकर सियासी दलों के कुछ नेताओं ने पद से हटाने के लिए मंगलवार को राजभवन पहुंच गए ।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की शिकायत लेकर सत्ताधारी दल जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी और सीपीआई MLC भी राजभवन प हुंचे हैं और उन्हें पद से हटाने की लगातार मांग कर रहे हैं। राजभवन पहुंचे इन नेताओं ने एकसुर में कहा है कि उनके फैसले से लगातार शिक्षा जगत को नुकसान पहुंच रहा है. आपको बता दें कि राज्यपाल को प्रो. संजय कुमार सिंह (सीपीआई), संजीव कुमार सिंह (जेडीयू), डॉ. मदन मोहन झा (कांग्रेस), महेश्वर सिंह (निर्दलीय), वीरेन्द्र नारायण यादव (जेडीयू), सर्वेश कुमार सिंह (बीजेपी), अजय कुमार सिंह (मुंगेर, राजद), समीर कुमार सिंह (कांग्रेस), कुमार नागेन्द्र (आरजेडी), संजय पासवान (बीजेपी), सच्चिदानंद राय (जनसुराज), रामवल्ली सिंह (आरजेडी), प्र...

(जनशक्ति खबर);इंडिया गठबंधन के दलित पीएम होंगे।मल्लिकार्जुन खड़गे की नाम को ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने लगाई मुहर।

चित्र
  इंडिया गठबंधन के दलित पीएम होंगे।मल्लिकार्जुन खड़गे की नाम को ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने लगाई मुहर। मंगलवार के दिन इंडिया गठबंधन का मीटिंग हुआ।जिसमे 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया। नेताओं ने अपने विचार गठबंधन के सामने रखे। लोगों के हित में सबको मिलकर अपना काम करना है या मुद्दे को उठाना है। बैठक में पूरे देश में कम से कम 8-10 मीटिंग करने का फैसला हुआ है। उसके बाद बैठक में प्रधानमंत्री के नाम का प्रस्ताव ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को किया जिसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने समर्थन किया और कहा की दलित प्रधानमंत्री के नाम को मैं समर्थन करता हूं।हालांकि अभी तक इस फैसले पर सभी दलों की मुहर नहीं लगी है।  एमडीएमके नेता वाइको ने कहा कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम इंडिया ब्लॉक के पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया था। जिसे बिना किसी विरोध के पास कर दिया गया। हालांकि पीएम फेस के सवाल पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुप्पी साध ली। वीसीके सांसद थोल थिरुमावलवन ने कहा कि, ममत...

(जनशक्ति खबर ) इस बार नरेंद्रमोदी को उखाड़ फेंकेंगे।दिल्ली में गरजे लालू यादव।

चित्र
  इस बार नरेंद्रमोदी को उखाड़ फेंकेंगे।दिल्ली में गरजे लालू यादव । राजद सुप्रीमो लालू यादव  इंडिया गठबंधन में शामिल होने के दिल्ली पहुंच गए है जहां पत्रकारों सवालों पर लालू यादव ने हुंकार भरते हुए कहा की हमलोग इस बार नरेंद्र मोदी को सता से बाहर करेंगे।इसको लेकर इंडिया गटबंधन पूरी तरह एकजुट है।राजद सुप्रीमो ने कहा की बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी लोग आ रहे है।2024 में इंडिया गतबंधन सरकार बनाएगी। हमलोग पूरी तरह फिट है की अबकी बार नरेन्द्र मोदी सरकार पूरी तरह से बाहर की रास्ता दिखाएंगे।आपको बता दें कि I.N.D.I.A गठबंधन की अगली बैठक 19 दिसंबर को होने वाली है. इस बैठक में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, TMC प्रमुख ममता बनर्जी सहित कई प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे. हालांकि अभी तक एजेंडा आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है, मगर सूत्रों की मानें तो सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है. विपक्षी दलों के गठबंधन की यह चौथी बैठक है. इससे पहले पटना, बेंगलुरु और मुंबई में ये बैठकें हो चुकी हैं. वही इससे पहले ये बैठक 6 दिसंबर को बुलाई गई थी, मगर बैठक टल गई तथा 17 दिसंबर को बुलाई गई. हाल...

(जनशक्ति खबर) मुरार_मनपा गांव में लाखो की चोरी।पीड़ित ने थाने में लगाई गुहार।

चित्र
  मुरार_मनपा गांव में लाखो की चोरी।पीड़ित ने थाने में लगाई गुहार । एक तरफ मुरार पुलिस रात्रि में गस्ती दावा करती है दूसरी मुरार थाना ने आय दिन चोरी की घटनाएं सुनने को मिल रही है जिससे मुरार पुलिस के कार्यों पर सवाल खड़ा करता है। इस समय सर्दी के मौसम में चोरों की हौसला बुलंद है।ताजा मामला मुरार थाना के मनपा गांव का है जहां चोरों ने शनिवार की रात एक घर में बड़ा हाथ साफ किया है। मिली जानकारी के अनुसार विनय कुमार के घर चोरों ने छत के रास्ते  घर के अंदर घुस के नकद चालीस हजार रूपया और लाखो की गहने लेकर फरार हो गया है। इससे पहले छठ पूजा के समय मनपा गांव के नथुनी सिंह के घर लाखो का सामान चोरों  ने हाथ साफ किया था  वही कुछ दिन पहले मुरार गांव में भी चोरी हो चुकी है।थाने के अंदर आए दिन चोरी की घटनाएं से रोज सुनने से लोग डरे और सहमे नजर आ रहे है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुरार थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने घटना की पुष्टि की है।

(जनशक्ति खबर)!डॉक्टरों द्वारा जाम छलकाए जाने के बाद भड़के सम्राट चौधरी, कहा : शराबबंदी पूरी तरह फेल।

चित्र
  पटना: दरभंगा के DMCH में डॉक्टरों द्वारा जाम छलकाए जाने के बाद बिहार का  राजनीतिक पारा गर्म हो गई है। इस मुद्दे पर विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चारो तरफ से घेर रहा है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी ने शराब मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है।उन्होंने कहा की सूबे में शराबबंदी पूरी तरह फेल है। यहां आए दिन शराब पीने की विडियो वायरल हो रहा है।शराब की होम डिलेवरी होती है जो जांच का विषय है। वही नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा की सूबे में अपराधियों का हौसला बुलंद है। यहां भू माफियाओं,शराब माफिया और बालू माफिया का बोलबाला है। बिहार की अपराध दिन दूनी रात चौगनी बढ़ रही है।उन्होंने गोपालगंज की पुजारी की हत्या का भी मामला उठाया। गौरतलब है कि बिहार में साल 2016 से ही शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद भी बिहार के हर जिले से लगातार शराब मिलने की खबरें सामने आती रहती है। हाल ही में दरभंगा में DMCH के डॉक्टरों की शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस नींद से जागी और 16 दिसंबर की देर रात DMCH में छापेमार की।

(जनशक्ति खबर) 23 दिसम्बर को मलई बराज निर्माण के लिए डुमराव से निकलेगा पदयात्रा।इसको लेकर समाजवादी किसानों ने लोगो से किया जनसंपर्क

चित्र
  23 दिसम्बर को मलई बराज निर्माण के लिए डुमराव से निकलेगा पदयात्रा।इसको लेकर समाजवादी किसानों ने लोगो से किया जनसंपर्क ।(Dumraw) मलई बराज परियोजना लंबे समय से लंबित है। वर्षो से ये परियोजना के निर्माण के लिए किसानों को केवल झूठे आश्वासन मिले है। जिसको लेकर किसानों में रोष देखने को मिलता है। लेकिन समाजवादी किसानों ने सरकार की ध्यान आकृष्ट कराने के लिए किसानों के महानायक  पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर 23दिसम्बर को डुमराव से पदयात्रा का आयोजन किया गया है ।देश की आजादी में शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में शहीदों के स्मारक स्थल डुमराव से शहीदों के पुष्प अर्पित कर पदयात्रा की शुभारंभ की जाएगी। उसके बाद ये पदयात्रा डुमराव से खलावा ईनार, कोरानसराय, आथर,बासुदेवा होकर मलईबराज कार्यालय नवानगर के समक्ष सभा में तब्दील हो जाएगा। पदयात्रा को सफल बनाने के लिए समाजवादी किसानों ने चौगाई, कोरानसराय,गिरिधरवराव,बंजारिया आदि गांवों के किसानों से मिलकर ज्यादा से ज्यादा पदयात्रा में शामिल होने के लिए आह्वान किया गया। विदित हो की मलईबराज परियोजना लंबे समय से लंबित है।अगर मलई ...

(जनशक्ति खबर) दानापुर कोर्ट कैंपस में कैदी की गोली मारकर हत्या, बेऊर जेल से पेशी पर आया था।

चित्र
 ये कैसा बिहार का सुशासन।पुलिस कस्टडी में भी लोग सुरक्षित नही।दानापुर कोर्ट कैंपस में कैदी की गोली मारकर हत्या, बेऊर जेल से पेशी पर आया था। (पटना) बिहार में अब पुलिस कस्टडी में भी लोग सुरक्षित नही। बिहार में हो रही रोज हत्याएं से लोग अपने आप असुरक्षित समझ रहे है। शुक्रवार को दानापुर से दिन दहलानेवाली खबर आई। दानापुर कोर्ट कैंपस में बंदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक कैदी को बेऊर जेल से पेशी के लिए दानापुर सिविल कोर्ट लाया गया था . इसी बीच, अपराधियों ने उसे गोली मार दी.घटना के बाद मौके से भाग रहे दो अपराधियों को स्थानीय लोग और पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. मृतक कैदी की पहचान अभिषेक कुमार (25) उर्फ छोटे सरकार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक कैदी अभिषेक कुमार को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा में बेऊर जेल से दानापुर सिविल कोर्ट पेशी के लिए लाया जा रहा था, तभी कोर्ट कैंपस में उसे गोली मारी गई. स्थानीय लोगों की माने तो जैसे ही कैदी (छोटे सरकार) कोर्ट पहुंचा, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके सीने में 6 गोली दाग दी. इस दौरान वो जमीन पर गिर गया. जब तक स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेक...

(जनशक्ति खबर) गोगामेड़ी की हत्या के विरुद्ध 17 दिसंबर को बक्सर में निकलेगा आक्रोश मार्च।

चित्र
  गोगामेड़ी की हत्या के विरुद्ध 17 दिसंबर को बक्सर में निकलेगा आक्रोश मार्च  (बक्सर) श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व० सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हुई हत्या पर जहां पूरे देश में उबाल हैं वहीं बिहार के बक्सर जिला में महाराणा फाउंडेशन के लोगों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं तथा अगामी 17 दिसंबर को 12 बजे दिन में बक्सर में महाराणा फाउंडेशन के नेतृत्व में बहुत विशाल आक्रोश मार्च निकाला जा रहा हैं जो बक्सर गोलंबर से निकल कर सेंडिकेट होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पर जाकर एक सभा की रूप ले लेगा । इस बात की जानकारी महाराणा फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य श्री योगेन्द्र सिंह ने देते हुए बताया कि यह आक्रोश मार्च हमारे समाज के लोगों को टार्गेट करने के कारण किया जा रहा हैं। इस आक्रोश मार्च के माध्यम से हम यह दिखाएंगे कि अगर हमारे समाज के लोगों को टार्गेट करना बंद नहीं किया जायेगा तो हमलोग चुप नहीं बैठेंगे। इस आक्रोश मार्च के बाद जिलाधिकारी बक्सर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देते हुए हमलोग मांग करेंगे की श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जां...

(जनशक्ति खबर) ठंडी में धूप का आनंद ले रहे थे गुरुजी।तभी स्कूल की निरीक्षण करने केके पाठक की टीम पहुंच गई।।

चित्र
 (मधुवानी) जब से शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक बने है तब से बिहार के बदहाल शिछा व्यवस्था को पटरी पर लाने के खूब प्रयास कर रहे है ताकि बिहार की शिक्षा व्यवस्था देश के लिए आइकन बने।वही केके पाठक को हटाने के लिए शिक्षक संघ कमर कस ली है।सरकार से केके पाठक को हटाने के लिए बार बार सरकार से आग्रह किया जा रहा है।दूसरी तरफ केके पाठक वही तेवर दिख रहा है। इस कड़ी में कड़ाके की ठंढ में स्कूल परिसर के ग्राउंड से धूप की गरमाहट का आनंद ले रहे प्रधानाध्यापक और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई कर दी है.उनके निर्देश पर संबंधित प्रधानाध्यापक और शिक्षक और वहां के टोला सेवक का वेतन बंद कर दिया गया है .इस आदेश की जानकारी मिलते ही संबंधित शिक्षक के साथ ही पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.यह मामला राज्य के मधुबनी जिला के पंडौल तेतराहा प्राइमरी स्कूल से जुड़ा हुआ है.मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों की टीम जब निरीक्षण के लिए पंडौल तेतराहा प्राइमरी स्कूल पहुंची तो उस समय कई शिक्षक,टोला सेवक और प्रधानाध्यापक स्कूल परिसर में ठंढी हवा के बीच गुनगुनी धूप का आनंद ले रहे थे,निरीक्षण टीम के स्कूल पहुंचते ही इ...

(जनशक्ति खबर)17दिसंबर को पुलिस अवर निरीक्षक की होगी परीक्षा। विधि व्यवस्था को लेकर डीएम ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक।कुल 16000 परिच्छार्थी लेने भाग। 15केंद्रों पर होगी परीक्षा।

चित्र
(बक्सर) गुरुवार  को विज्ञापन संख्या 02/2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित प्रारंभिक लिखित परीक्षा के सफल आयोजन कराने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता बक्सर एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग समाहरणालय परिसर में की गई। परीक्षा दिनांक 17 दिसंबर 2023 को प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्यान्ह तक एवं द्वितीय पाली 2:30 अपराह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी। दोनों पालियों के लिए अलग-अलग अभ्यर्थी होंगे एवं दोनों पालियां की लिखित परीक्षा में अलग-अलग प्रश्न पत्र होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली के लिए 9:30 बजे पूर्वाह्न तक एवं द्वितीय पाली के लिए 2:00 बजे अपराह्न तक प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। प्रथम पाली के लिए कुल अभ्यर्थियों की संख्या 8000 एवं द्वितीय पाली के लिए कुल अभ्यर्थियों की संख्या 8000 होगा। कुल 15 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न किया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के काम से कम दो घंटा पूर्व केंद्रधीक्षक एवं परीक्षा कार्य में...