(जनशक्ति खबर) जल जीवन हरियाली अभियान में बक्सर को मिला प्रथम जल जीवन हरियाली अभियान ।
(बक्सर)जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत बिहार राज्य में बक्सर जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जो बक्सर के लोगो के लिए गर्व की बात है।पूरे बिहार में बक्सर जिला प्रशासन की सराहना हो रही है।क्योंकि जिस तरह बक्सर के तेज तर्रार डीएम अंशुल अग्रवाल जल जीवन हरियाली पर दिन रात एक करके धरातल पर काम किए आज उसी का परिणाम है की जल जीवन हरियाली एम पूरे बिहार में बक्सर का अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है।
विदित हो कि सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने, सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओ यथा तालाबों/पोखरों/आहरों/पईनो का जिर्णोधार, सार्वजनिक कुओं को चिन्हित कर उन का जिर्णोधार, सार्वजनिक कुओं/चापाकलो के किनारे सोख्ता/रिचार्ज/अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण, छोटी-छोटी नदियों/नालों में पहाड़ी क्षेत्रों के जल संग्रहण क्षेत्र में चेकडैम एवं जल संचयन के अन्य संरचनाओं का निर्माण, नदी जल क्षेत्र से जल की कमी वाले क्षेत्रों में जल ले जाना, भवनों में जल संचयन की संरचना का निर्माण, पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण एवं सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत एवं अन्य क्षेत्र में निर्धारित मापदंडों में बिहार में जिलों की रैंकिंग में बक्सर जिला ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ये बक्सरवासियों के लिए गर्व की बात है।।
टिप्पणियाँ