(जनशक्ति खबर) पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस पर समाजसेवी किसानों का पदयात्रा का आयोजन।
उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट(बक्सर) शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्म जयंती किसान दिवस पर नवानगर मलई बराज निर्माण में हो रहे विलंब के खिलाफ सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए समाजसेवी किसानों ने डुमरांव से नवानगर तक सामाजवादी पदयात्रा किया गया ।जि
समें पूर्व सांसद तेजनारायन सिंह , पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह , पूर्व मुखिया संतोष यादव जी , जिला पार्षद राजू यादव जी सहित भारी संख्या में किसानों ने भाग लिया। विदित हो की मलई बराज परियोजना लंबे समय से लंबित है। वर्षो से ये परियोजना के लिए किसानों को केवल झूठे आश्वासन मिलते है जिसको लेकर किसानों में रोष देखने को मिलता है।लेकिन समाजवादी किसानों ने सरकार की ध्यान आकृष्ट कराने के लिए किसानों के महानायक पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर 23दिसम्बर को डुमराव से पदयात्रा का आयोजन किया गया ।देश की आजादी में शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में शहीदों के स्मारक स्थल डुमराव से शहीदों के पुष्प अर्पित किया गया।उसके बाद पदयात्रा की शुभारंभ की गई। पदयात्रा डुमराव से खलावा ईनार, कोरानसराय, आथर,बासुदेवा होकर मलईबराज कार्यालय नवानगर के समक्ष सभा में तब्दील हुआ। विदित हो की मलईबराज परियोजना लंबे समय से लंबित है।अगर मलई निर्माण हो जाता तो किसानों को समय पर पानी मिलता।
टिप्पणियाँ