(जनशक्ति खबर) शनिवार को होगी अभिभावक मीटिंग, कोताही बर्दाश्त नहीं।बेतिया में केके पाठक ने जारी किया नया फरमान
(बेतिया)__शनिवार को होगी अभिभावक मीटिंग, कोताही बर्दाश्त नहीं।बेतिया में केके पाठक ने जारी किया नया फरमान;जब से केके पाठक शिक्षा विभाग सचिव का पदभार संभाले है तब से बिहार के बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के हर संभव प्रयास कर रहे है ताकि बिहार की शिक्षा पूरे देश का आइकन बने।लेकिन इस कड़क अफसर के कामों में बंधा बन रहे है बिहार के ही कुछ नेता शायद वो नही चाहते की बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो।शुक्रवार के दिन बेतिया में केके पाठक स्कूल के औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां एक उन्होंने कहा है कि प्रत्येक शनिवार को अभिभावक मीटिंग होना चाहिए। केके पाठक ने कहा की अगर मजदूर का बेटा मजदूर ही रहेगा तो शिक्षको पर लाखो रूपया खर्च करने से क्या फायदा।वही केके पाठक को स्कूल में जाते ही हड़कंप मच गया। अपर सचिव ने दो टूक कहा की इसपर अमल नही करने वाले पर होगी करवाई।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक गुरुवार की रात बेतिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को बेतिया के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। केके पाठक ने सबसे पहले शहर के विभिन्न हाई स्कूल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने नया फरमान जारी किया।पूरे राज्य में लागू किया जाएगा नया आदेश
आईएएस पाठक ने नया फरमान जारी करते हुए सरकारी स्कूलों में भी निजी विद्यालयों की तरह अभिभावक मीटिंग प्रत्येक शनिवार को करने का निर्देश दिया है। साथ
ही कहा कि अभिभावक मीटिंग में अभिभावकों से यह जानकारी लें कि शिक्षा की गुणवत्ता कितनी है। केके पाठक का यह फरमान पूरे बिहार में लागू किया जाएगा।केके पाठक ने निरीक्षण के दौरान स्कूल के छात्र, छात्राओं से बातचीत की और शिक्षा के बारे में जानकारी ली। केके पाठक को जितना लोग विरोध कर रहे है उससे कही ज्यादा उनके चाहनेवाले भी है। चनपटिया प्रखंड के कुमारबाग में शिक्षकों के प्रशिक्षण संस्थान में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों ने न सिर्फ उन्हें माला पहनाया, बल्कि उनकी आरती उतारी गई और फूलों की बारिश की। अपने इस स्वागत से केके पाठक भी खुश नजर आए।
अपने बेतिया दौरे पर इस तरह के स्वागत की उम्मीद खुद एसीएस केके पाठक को भी नहीं थी। कड़क मिजाज के आईएएस अधिकारी अपने इस स्वागत से अभिभूत नजर आए। वही इस दौरान उन्होंने जिले एमजेके कालेज , कुमारबाग डायट प्रशिक्षण केन्द्र, बेतिया बीपीन हाई स्कूल का भी निरीक्षण किया ।
टिप्पणियाँ