(जनशक्ति खबर) 23 दिसम्बर को मलई बराज निर्माण के लिए डुमराव से निकलेगा पदयात्रा।इसको लेकर समाजवादी किसानों ने लोगो से किया जनसंपर्क


 23 दिसम्बर को मलई बराज निर्माण के लिए डुमराव से निकलेगा पदयात्रा।इसको लेकर समाजवादी किसानों ने लोगो से किया जनसंपर्क।(Dumraw) मलई बराज परियोजना लंबे समय से लंबित है। वर्षो से ये परियोजना के निर्माण के लिए किसानों को केवल झूठे आश्वासन मिले है। जिसको लेकर किसानों में रोष देखने को मिलता है।लेकिन समाजवादी किसानों ने सरकार की ध्यान आकृष्ट कराने के लिए किसानों के महानायक  पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर 23दिसम्बर को डुमराव से पदयात्रा का आयोजन किया गया है।देश की आजादी में शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में शहीदों के स्मारक स्थल डुमराव से शहीदों के पुष्प अर्पित कर पदयात्रा की शुभारंभ की जाएगी। उसके बाद ये पदयात्रा डुमराव से खलावा ईनार, कोरानसराय, आथर,बासुदेवा होकर मलईबराज कार्यालय नवानगर के समक्ष सभा में तब्दील हो जाएगा। पदयात्रा को सफल बनाने के लिए समाजवादी किसानों ने चौगाई, कोरानसराय,गिरिधरवराव,बंजारिया आदि गांवों के किसानों से मिलकर ज्यादा से ज्यादा पदयात्रा में शामिल होने के लिए आह्वान किया गया। विदित हो की मलईबराज परियोजना लंबे समय से लंबित है।अगर मलई निर्माण हो जाता तो किसानों को समय पर पानी मिलता। जनसमर्क करनेवाले में नवानगर पूर्वी जिलापरिषद राजीव यादव, एकरासी के पूर्व मुखिया संतोष यादव सहित दर्जनों लोग थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।