(जनशक्ति खबर)!डॉक्टरों द्वारा जाम छलकाए जाने के बाद भड़के सम्राट चौधरी, कहा : शराबबंदी पूरी तरह फेल।
पटना: दरभंगा के DMCH में डॉक्टरों द्वारा जाम छलकाए जाने के बाद बिहार का राजनीतिक पारा गर्म हो गई है। इस मुद्दे पर विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चारो तरफ से घेर रहा है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी ने शराब मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है।उन्होंने कहा की सूबे में शराबबंदी पूरी तरह फेल है। यहां आए दिन शराब पीने की विडियो वायरल हो रहा है।शराब की होम डिलेवरी होती है जो जांच का विषय है।वही नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा की सूबे में अपराधियों का हौसला बुलंद है। यहां भू माफियाओं,शराब माफिया और बालू माफिया का बोलबाला है। बिहार की अपराध दिन दूनी रात चौगनी बढ़ रही है।उन्होंने गोपालगंज की पुजारी की हत्या का भी मामला उठाया। गौरतलब है कि बिहार में साल 2016 से ही शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद भी बिहार के हर जिले से लगातार शराब मिलने की खबरें सामने आती रहती है। हाल ही में दरभंगा में DMCH के डॉक्टरों की शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस नींद से जागी और 16 दिसंबर की देर रात DMCH में छापेमार
की।
टिप्पणियाँ